राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Assembly election 2023: कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार की गाड़ी के तोड़े शीशे, बाल-बाल बचे कार्यकर्ता

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 23, 2023, 9:30 PM IST

सवाईमाधोपुर में कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार के काफिले को कुछ असामाजिक तत्वों ने रोक लिया और उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. इसमें उनके कार्यकर्ता बाल-बाल बचे.

car of Congress candidate Danish Abrar vandalised
दानिश अबरार की गाड़ी के तोड़े शीशे

सवाईमाधोपुर.दानिश अबरार को कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर टिकट देकर सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस का टिकट फाइनल होने के बाद प्रत्याशी दानिश अबरार सोमवार को सड़क मार्ग से जयपुर से सवाईमाधोपुर आ रहे थे. इसी दरमियान मलारना चौड़ बाइपास पर कुछ आसामाजिक तत्वों ने उनके काफिले को रोक लिया और उनकी गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. इस दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों ने दानिश अबरार की गाड़ी के आगे जमकर उत्पात मचाया और हमला कर गाड़ी के शीशे तोड़ दि हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस कर्मियों की सूझबूझ के चलते बड़ी घटना टल गई.

गाड़ी पर हुए हमले में दानिश अबरार सहित कार में सवार कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता बाल-बाल बच गए. फिलहाल दानिश अबरार द्वारा घटना को लेकर रिपोर्ट नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस ने घटना के वायरल वीडियो को लेकर आसाजिक तत्वों को चिन्हित करने के बाद टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. वहीं घटना को लेकर दानिश अबरार का कहना है कि वे कांग्रेस के सिंबल पर सवाईमाधोपुर से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने भी उनकी गाड़ी पर हमला किया है वे चाहे किसी भी पार्टी या किसी भी धर्म के हों, ऐसे असामाजिक तत्वों कार्रवाई होनी चाहिए.

पढ़ें:कोटा में असमाजिक तत्वों का हुड़दंग...घर के बाहर खड़ी कार के तोड़े शीशे, घटना CCTV में कैद

उन्होंने कहा कि जब उनकी गाड़ी पर हमला हुआ, तब उनके साथ उनका पूरा परिवार था. उन्होंने कहा कि अगर किसी को दुश्मनी निकालनी हो, तो उनपर हमला करें. उन्हें जान से मार दें, लेकिन कम से कम परिवार पर हमला नहीं करना चाहिए. डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट को लेकर दानिश अबरार ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा उनके लिए पिता तुल्य हैं और हमेशा पिता तुल्य रहेंगे. घटना को लेकर दानिश अबरार ने कहा कि वे अभी इस मानसिक स्थिति में नहीं हैं कि वे घटना को लेकर एफआईआर फर्ज करा सकें. उन्होंने जिला प्रशासन, पुलिस एवं चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details