ETV Bharat / city

कोटा में असमाजिक तत्वों का हुड़दंग...घर के बाहर खड़ी कार के तोड़े शीशे, घटना CCTV में कैद

author img

By

Published : Dec 1, 2020, 3:48 PM IST

Updated : Dec 1, 2020, 11:07 PM IST

कोटा के तलवंडी सेक्टर 2 में अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए. घटना का पता चलते ही कॉलोनी वासियों ने जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

कोटा में बदमाशों ने तोड़े कार के शीशे, Miscreants broke car glass in kota
बदमाशों ने तोड़े कार के शीशे

कोटा. शहर के सेक्टर 2 में सोमवार रात को अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार के शीशे तोड़ दिए. कार के मालिक ने इस संबंध में जवाहर नगर थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई है.

बदमाशों ने तोड़े कार के शीशे

जानकारी के अनुसार तलवंडी सेक्टर 2 में रहने वाले सत्यनारायण अग्रवाल ने सोमवार रात को अपने कार को घर के बाहर कुछ दूरी पर खड़ी की थी. रात के समय कुछ अज्ञात बदमाश ने पत्थर, ईंट और डंडे मारकर कार के आगे-पीछे के शीशे तोड़ डाले.

सत्यनारायण अग्रवाल की पत्नी रेखा अग्रवाल ने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने कार के सारे शीशे तोड़ दिए. जिससे हजारों रुपए का नुकसान हुआ है. कार के कांच टूटने की सूचना जवाहर नगर थाने में पुलिस को दी है. दूसरी ओर कांग्रेस नेता ने बताया कि दो दिन पहले भी इस तरह की घटना हुई है. जिसमें बदमाश सफल नहीं हो पाए थे.

कोटा में बदमाशों ने तोड़े कार के शीशे, Miscreants broke car glass in kota
कोटा में असमाजिक तत्वों का हुड़दंग

यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है. सीसीटीवी में साफ देखा जा रहा है कि चार से पांच असामाजिक नाबालिग बच्चे हाथों में ट्यूबलाइट, डंडे, पत्थर लेकर एक कार पर मारते हुए नजर आ रहे है. जिसका वीडियो जवाहर नगर थाने में दिया गया है.

पढे़ंः वन विभाग के दफ्तर को बना रखा था मयखाना, शराब पार्टी करते कर्मचारी का Video Viral

इस दौरान कॉलोनी वासियों ने मांग की है कि कॉलोनी की सुरक्षा को देखते हुए रात्रि में गेट बंद होने चाहिए और वार्ड पार्षद को गेट पर गार्ड बिठाने चाहिए. जिससे कॉलोनी में हो रही चोरी और गाड़ियों के कांच तोड़ने की घटना बंद हो सके. जवाहर नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Dec 1, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.