राजस्थान

rajasthan

राजसमंद में कई घरों के बुझे चिराग, अलग-अलग घटनाओं में 5 बच्चों सहित कुल 6 जनों की मौत

By

Published : Sep 11, 2019, 2:05 AM IST

राजसमंद, 5 बच्चों की मौत, drowning in water,

राजसमंद में मंगलवार अमंगल बनकर आया. अलग-अलग स्थानों पर 5 बच्चों सहित छह जनों की पानी में डूबने से मौत हो गई. इस मामलों को लेकर गांव में दिनभर मातम पसरा रहा.

राजसमंद.जिले में मंगलवार को पांच अलग-अलग घटनाएं घटीं, जिसमें 5 बच्चों सहित 6 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पहला मामला देवगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां खरनिया गांव के बाहर नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. जिसमें दोनों एक ही परिवार के बच्चे थे. दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में गमगीन माहौल है तो वहीं परिवार जनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है. दूसरा मामला रेलमगरा थाना क्षेत्र में बनास नदी कुरज के पास का है, जहां नहाते वक्त तेज बहाव में बहकर मदारा निवासी शंभू उम्र 13 वर्ष पुत्र जगदीश चंद्र जाट की डूबने से मौत हो गई.

राजसमंद में अलग-अलग घटनाओं में बच्चों समेत कुल 6 जनों की मौत

घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है. वहीं तीसरा मामला जिले के आमेट थाना क्षेत्र के आगरिया के वाड़ा में दूध तलाई पर गठित हुआ. जहां नहाते वक्त पानी में डूबने से आगरिया के वाड़ा निवासी पूरण सालवी की मौत हो गई. चौथा मामला रेलमगरा थाना क्षेत्र का है जहां ढीली बनेड़िया निवासी विनोद का पानी से भरे खदान में गिरने से मौत हो गई. पांचवां और अंतिम मामला जिले के केलवा थाना क्षेत्र बामनटुकड़ा मेड़ता पुल का है जहां नहाते वक्त 3 लड़कियां डूब गई. ग्रामीणों की मदद से 2 को बाहर निकाल लिया गया. जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें: डिप्टी सीएम सचिन पायलट पहुंचे शहीद के घर...कहा- मैं बहादुर को नमन करता हूं

दरअसल, जिलेभर में तालाब और एनीकट पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन इस प्रकार के हादसे सामने आते रहते हैं. इन्हें रोकने के लिए नरेगा सहित अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए घाट आदि बनाए जा सकते हैं. जिससे इस प्रकार के हादसों में कमी लाई जा सके.

Intro:राजसमंद- जिले में मंगलवार अमंगल बनकर आया अलग अलग हादसों में 5 बच्चों सहित छह जनों की मौत हो गई .अलग-अलग स्थानों पर पानी में डूबने से 6 जनों की मौत हो गई. जिनमें पांच बच्चे शामिल है. इन मामलों को लेकर गांव में दिन भर मातम पसरा रहा. पहला मामला देवगढ़ थाना क्षेत्र के खरनिया गांव के बाहर नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई.जिसमें दोनों ही एक ही परिवार के बच्चे थे. दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव गमगीन माहौल है.तो वहीं परिवार जनों का भी रो रो कर बुरा हाल है.


Body:वही दूसरा मामला-रेलमगरा थाना क्षेत्र में बनास नदी कुरज के पास घटित हुआ जहां नहाते वक्त तेज बहाव मैं बहकर मदारा निवासी शंभू उम्र 13 वर्ष पुत्र जगदीश चंद्र जाट डूब गया घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है.
वहीं तीसरा मामला- जिले के आमेट थाना क्षेत्र के आगरिया के वाड़ा में दूध तलाई पर गठित हुआ. जहां नहाते वक्त पानी में डूबने से आगरिया के वाड़ा निवासी पूरण सालवी की मौत हो गई.
वही चौथा मामला- रेलमगरा थाना क्षेत्र के ढीली बनेड़िया निवासी विनोद कि पानी से भरे खदान में गिरने से मौत हो गई.


Conclusion:वही पांचवां मामला- जिले के केलवा थाना क्षेत्र बामनटुकड़ा मेड़ता पुल पर नहाते वक्त 3 लड़कियां डूब गई.जिसमें ग्रामीणों की मदद से 2 को बाहर निकाल लिया गया.जबकि एक की डूबने से मौत हो गई.
जिलेभर में तालाब और एनीकट पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण आए दिन इस प्रकार के हादसे सामने आते रहते हैं इन्हें रोकने के लिए नरेगा सहित अन्य सरकारी योजनाओं के जरिए घाट आदि बनाए जा सकते इससे इस प्रकार के हादसों में कमी लाई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details