राजस्थान

rajasthan

फलोदी में व्यापारी से 81 लाख की लूट का मामला, विरोध में कस्बा रहा बंद

By

Published : Nov 12, 2022, 5:20 PM IST

81 lakh looted from grain trader
फलोदी में व्यापारी से 81 लाख की लूट

जोधपुर जिले के फलोदी में फायरिंग करके 81 लाख रुपए लूटने के मामले में (Phalodi Band as Strike against Loot case) व्यापारियों में गुस्सा है. व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन देते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. व्यापारियों ने कहा कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर धरना देंगे.

जोधपुर.अनाज व्यापारी के साथ शुक्रवार को फलोदी कस्बे में फायरिंग कर 81 लाख रुपए की लूट के विरोध (Phalodi Band as Strike against Loot case) में शनिवार को व्यापारियों ने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध जताया. विरोधस्वरूप व्यापारियों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर इस मामले में तीन दिन में कार्रवाई नहीं करने पर धरना देने की चेतावनी दी है.

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि यह पहली वारदात नहीं है. इससे पहले भी जो वारदातें व्यापारियों (81 lakh looted from grain trader) के साथ हुई, उसमें पुलिस कार्रवाई करने में विफल रही है. जिसके चलते बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. इधर घटना के बाद से पुलिस लगातार इलाके में दबिश दे रही है. पुलिस ने लूटेरों की पहचान कर ली है. लेकिन अभी इसका खुलासा नहीं किया है. दावा किया जा रहा है कि उन्हें जल्द दस्तयाब कर फलोदी थाने लाया जाएगा.

पढ़ें. Loot in Jodhpur: अनाज व्यापारी से दिनदहाड़े 81 लाख की लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

थानाधिकारी राकेश ख्याली के अनुसार बदमाशों को ट्रेस कर लिया है. लूट में प्रयुक्त कार की भी जानकारी निकाली गई है. पुलिस को यह भी पता चला कि चार बदमाशों के अलावा और भी इसमें शामिल थे. पूरे मामले का जल्द खुलासा करेंगे. बता दें कि अनाज व्यापारी रमेश गुलेचा बैंक व अन्य जगह से 81 लाख रुपए लेकर शुक्रवार शाम को अपने घर जा रहे थे. उस समय एसएमबी स्कूल के पास एक कार ने उनका स्कूटर रोका और उनका रूपए से भरा हुआ बैग छीन लिया. बदमाशों को रोकने का प्रयास करने पर फायर भी किया. पुलिस अधीक्ष अनिल कयाल खुद भी फलोदी पहुंचे ओर व्यापारियों को जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

व्यापारी हुए लामबंदःघटना के विरोध में व्यापारी लामबंद हो गए. रात को ही बाजार बंद करने (Loot case from grain trader in Jodhpur) की घोषणा कर दी गई. इसके तहत बाजार बंद रहे. उपखंड अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में व्यापारियों ने गत दिनों हुई घटनाओं की पूरी जानकारी सौंपी. व्यापार संघ के अध्यक्ष सुरेश टरू ने बताया कि आए दिन प्रतिष्ठानों में चोरियां हो रही हैं. बदमाश आए दिन लूट कर रहे हैं. मामले दर्ज होने के बाद भी पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. उन्होंने कहा कि हमने प्रशासन से मांग की है कि शहर में प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोकने में मदद मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details