राजस्थान

rajasthan

महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली कलश यात्रा, पं. प्रदीप मिश्रा ने युवा पीढ़ी को दी लव जिहाद से बचने की सीख

By

Published : May 26, 2023, 7:26 PM IST

Updated : May 26, 2023, 8:42 PM IST

राजस्थान और भारत की शान महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर पांच दिवसीय कार्यक्रमों के अंतिम दिन झालावाड़ में शुक्रवार को विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी इस भगवामय यात्रा में शामिल हुए. सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर यात्रा की शोभा बढ़ा रहीं थीं.

kalash yatra on birth anniversary maharana pratap
महाराणा प्रताप की जयंती पर निकाली कलश यात्रा

पं. प्रदीप मिश्रा ने युवा पीढ़ी को दी लव जिहाद बचने की सीख

झालावाड़. शहर में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर हिंदू जागरण मंच द्वारा आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रमों के अंतिम दिन शुक्रवार को शहर में विशाल कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें सैकड़ों महिलाएं अपने सिर पर कलश रखकर शोभायात्रा में शामिल हुईं. इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले भी शोभायात्रा में शामिल हुए. जिन्हें देखने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं का जनसमूह उमड़ पड़ा.

ये भी पढ़ेंःकथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पुष्कर में करेंगे शिव महापुराण कथा, 5 जुलाई से होगा आयोजन

भगवामय रहा झालावाड़ शहरः शोभायात्रा झालावाड़ के राधारमण मंदिर मैदान पहुंचीं. जहां एक विशाल सनातन धर्म सभा का आयोजन किया गया. बाद में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा शिव कथा का वाचन भी किया गया. वहीं हिंदू संस्कृति के बारे में समझाते हुए युवा पीढ़ी को लव जिहाद जैसी घटनाओं से बचने की हिदायत दी गई. महाराणा प्रताप जयंती पर्व के अंतिम दिन शुक्रवार को झालावाड़ शहर में माहौल पूरी तरह भगवा मय रहा. जिसके तहत राधारमण मंदिर मैदान से एक विशाल शोभायात्रा का प्रारंभ हुआ. जिसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर साथ चल रही थीं. इस दौरान प्रसिद्ध शिव कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी हेलीकॉप्टर द्वारा झालावाड़ पहुंचे और खुले वाहन में बैठकर शोभायात्रा में शामिल हुए.

ये भी पढ़ेंःप्रताप जयंती के समापन समारोह में शामिल होंगे कथा वाचक प्रदीप मिश्रा, धर्मसभा को करेंगे संबोधित

शिवघोष से गुंजायमान हुआ पूरा नगरःपंडित प्रदीप मिश्रा को देखने के लिए झालावाड़ जिले से सहित मालवा अंचल से झालावाड़ पहुंचे श्रद्धालुओं का जनसमूह उमड़ पड़ा. जिसके चलते माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो गया. श्री शिवाय नमस्तुभ्यंम के जय घोष से पूरा शहर गूंज उठा. शोभा यात्रा के मार्ग में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनीष शुक्ला के नेतृत्व में भव्य स्वागत भी किया गया. शोभा यात्रा झालावाड़ शहर के मंगलपुरा, बड़ा बाजार, मोटर गैराज होते हुए पुनः राधा रमण मंदिर मैदान पहुंची और धर्म सभा में तब्दील हो गई.

ये भी पढ़ेंः12 से 18 जुलाई तक अलवर में होगी शिव पुराण, पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा

सांसद दुष्यंत सिंह ने प्रदीप मिश्रा से लिया आशीर्वादः धर्म सभा के प्रारंभ में कार्यक्रम के संयोजक हिंदू जागरण मंच के प्रदेश पदाधिकारी देवेंद्र सिंह राठौड़ ने पंडित प्रदीप मिश्रा के चरण वंदन किए. जिसके बाद क्षेत्रीय सांसद दुष्यंत सिंह भी धर्म सभा में शामिल हुए और पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने अपनी माता पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से भी मोबाइल फोन पर पंडित प्रदीप मिश्रा जी से बात करवाई. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह ने पंडित प्रदीप मिश्रा के झालावाड़ आगमन पर एक अभिवादन उद्बोधन भी दिया.

युवा पीढ़ी को दिया धर्म और संस्कृति का ज्ञानःबाद में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने उद्बोधन व कथा वाचन करते हुए सनातन धर्म और संस्कृति के बारे में युवा पीढ़ी को जानकारी देते हुए कहा कि सनातन हिंदू धर्मावलंबियों को जाती पाति में न बंटकर सनातनी एकजुटता दिखानी होगी. युवा पीढ़ी क्षणिक प्रलोभन में आकर लव जिहाद जैसी घटनाओं के चंगुल में फंस जाती है. ऐसे में अपनी संस्कृति और धर्म की रक्षा करना युवा पीढ़ी के लिए जरूरी धर्म है. इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा के मनमोहक भजनों पर पंडाल में मौजूद अपार जनसैलाब और सांसद दुष्यंत सिंह भी झूमते नजर आए.

Last Updated : May 26, 2023, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details