ETV Bharat / state

12 से 18 जुलाई तक अलवर में होगी शिव पुराण, पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा

author img

By

Published : Apr 28, 2023, 4:48 PM IST

Updated : Apr 28, 2023, 11:19 PM IST

अलवर में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव कथा का वाचन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन 12 से 18 जुलाई तक शहर में किया जाएगा.

Shiv Puran Katha in Alwar from July 12 to 18
12 से 18 जुलाई तक अलवर में होगी शिव पुराण, पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा

अलवर में 12 से 18 जुलाई तक पंडित प्रदीप मिश्रा करेंगे कथा

अलवर. शहर में 12 से 18 जुलाई तक शिव पुराण कथा होगी. इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा शिव कथा करेंगे. इससे पहले कलश यात्रा निकला जाएगी. इसके लिए जगह चिन्हित करने का काम शुरू हो चुका है. कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा.

श्री संत भारतीय सामाजिक सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रमोद कुमार विजय ने बताया कि अलवर में 12 से 18 जुलाई तक शिव पुराण कथा होगी. कथा से 1 दिन पहले 11 जुलाई को चर्च रोड स्थित एकलिंग महादेव मंदिर से सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी. इसमें हाथी, घोड़े व झांकियां शामिल होंगी. कलश यात्रा में हजारों महिलाएं कलश लेकर पैदल चलेंगी. इस दौरान संत समाज, किन्नर समाज और छोटी बच्चियों को विशेष तौर पर शामिल किया जाएगा.

पढ़ेंः भरतपुर में करें चार धाम की यात्रा, बृज के इन अद्भुत धार्मिक स्थलों की स्थापना की है बड़ी रोचक कथा

1 मई से 5 मई के बीच महिलाएं कलश यात्रा में शामिल होने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. शिवपुराण के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु कथा सुनने के लिए अलवर आएंगे. संस्थान की तरफ से उनके रुकने व भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी. संस्थान के पदाधिकारियों ने बताया कि कथा का सीधा प्रसारण किया जाएगा. शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों को दिवाली की तरह रोशनी से सजाया जाएगा. शिविर में भोजन के साथ आने वाले लोगों के स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था होगी.

पढ़ेंः Special : शायद ही सुनी हो हनुमान-जन्म की ये रोचक कथा, परम शिव भक्त थीं हनुमान जी की माता, इस जगह करती थीं पूजा

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव कथा पुराण के लिए खास पहचान रखते हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव मिश्रा को लाखों लोग फॉलो करते हैं. युवाओं में भी प्रदीप मिश्रा को लेकर खासा क्रेज देखने को मिलता है. उनकी कथा सुनने के लिए देशभर से लोग आते है. ऐसे में कथा के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया जा रहा है, जहां लोगों को आने-जाने में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित ना हो.

Last Updated :Apr 28, 2023, 11:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.