ETV Bharat / state

राजस्थान यूनिवर्सिटी की सीनेट में दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक, 126 स्टूडेंट को दिया जाएगा गोल्ड मेडल - Rajasthan University

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 23, 2024, 8:57 PM IST

RU Convocation Ceremony, राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को 19 जून को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर सीनेट की अहम बैठक हुई. वहीं, कुलपति प्रो. अल्पना कटेजा ने बताया कि दीक्षांत समारोह को लेकर हुई सीनेट की बैठक डिग्रियों का ग्रेस पास किया गया.

RU Convocation Ceremony
सीनेट में दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक (ETV BHARAT JAIPUR)

कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. राजस्थान यूनिवर्सिटी में गुरुवार को सीनेट की बैठक हुई. इसको लेकर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर अल्पना कटेजा ने बताया कि आगामी 19 जून को होने वाले दीक्षांत समारोह को लेकर सीनेट की अहम बैठक हुई. इस बैठक में डिग्रियों का ग्रेस पास किया गया. इस बैठक में सीनेट सदस्य मौजूद रहे.

कटेजा ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 467 डिग्रियां, 126 गोल्ड मेडल दिए जाएंगे. इसके साथ ही यूजी डिग्रियों को मिलाकर लगभग 166139 डिग्रियों का वितरण किया जाएगा. यूनिवर्सिटी ने डिग्री धारियों की सूची वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है. दीक्षांत समारोह में भारतीय वेशभूषा पहननी होगी, जिसमें सफेद धोती कुर्ता, रेड बॉर्डर सफेद साड़ी शामिल है.

इसे भी पढ़ें - शोध, संसाधन और शैक्षणिक आदान-प्रदान को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी का रायपुर यूनिवर्सिटी के साथ MoU - Memorandum Of Understanding

संविधान पार्क का उद्घाटन : कटेजा ने बताया कि 19 जून को दीक्षांत समारोह के साथ ही संविधान पार्क का भी उद्घाटन किया जाएगा, जो कि लगभग तीन करोड़ से अधिक की लागत से बनकर तैयार हुआ है. सविधान पार्क के माध्यम से विद्यार्थियों को संविधान के बारे में पूरी जानकारी मिल सकेगी. कटेजा ने कहा कि राज्यपाल के निर्देश के बाद प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में संविधान पार्क बनाया बनाया जा रहा है, जिससे विद्यार्थियों को हमारे संविधान के इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.