राजस्थान

rajasthan

Road Accident in Jalore: खड़े ट्रक में घुसी तेज रफ्तार कार, 5 लोगों की मौके पर मौत...PM-CM ने जताया दुख

By

Published : Jun 28, 2022, 8:05 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 11:19 AM IST

Road Accident in Jalore
Road Accident in Jalore ()

जालोर जिले में मंगलवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in Jalore) हुआ. हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है.

जालोर.जिले के आहोर उपखंड में मंगलवार तड़के सड़क हादसे (Road Accident in Jalore) में 5 लोगों की मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला और जिला कलेक्टर निशांत जैन भी मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों के शवों को अपने कब्जे में लेकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. घटना के बाद भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए और कार्रवाई करने की मांग को लेकर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले आई.

पुलिस के अनुसार इस हादसे में रामलाल पुत्र जेठाराम प्रजापत, मानाराम पुत्र शांतिलाल हीरागर, छगनलाल पुत्र जगदीश प्रजापत, कमलेश पुत्र चंपालाल प्रजापत, दिनेश पुत्र परशुराम प्रजापत की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि ये सभी खाना खाने के लिए तखतगढ़ की तरफ होटल पर गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ.

पढ़ें- Bharatpur Road Accident : एक्सल टूटने से अनियंत्रित हुई कैंट्रा, चपेट में आने से दो महिला व एक बच्चे की मौत...एक अन्य बच्चा जख्मी

जानकारी के अनुसार आहोर से तखतगढ़ जाने वाले नेशनल हाईवे 325 पर एक कार तखतगढ़ से चरली आहोर आ रही थी. इस दौरान आहोर के सेदरिया प्याऊ के पास सड़क पर टायर फटने से ग्रेनाइट ब्लॉक से भरा एक ट्रक खड़ा था. कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर निशांत जैन और एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला आहोर पहुंचे. हादसे के बाद शवों को राजकीय अस्पताल आहोर की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं, घटना की जानकारी पर आहोर विधायक छगनसिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पीएम-सीएम ने जताया शोक- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त की है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के जालोर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत दुखद है. इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दुख की इस घड़ी में उन्हें संबल प्रदान करें. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने भी शोक संवेदना व्यक्त की है. गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि जालोर में आहोर क्षेत्र में चरली गांव के पास हुए सड़क हादसे में 5 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.

Last Updated :Jun 28, 2022, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details