राजस्थान

rajasthan

175 रुपए का सिक्का पहुंचा रामदेवरा के हुकम सिंह के पास, इसमें है 50 फीसदी चांदी

By

Published : Dec 3, 2022, 5:34 PM IST

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की के 175वें स्थापना दिवस पर भारत सरकार ने 175 रुपए का सिक्का जारी किया है. चार धातुओं से बने इस सिक्के में 50 फीसदी चांदी है. इस सिक्के को पोकरण के स्थानीय निवासी हुकम सिंह तंवर ने मंगवाया (Rs 175 coin on sale via online) है. हुकम सिंह इसी तरह के स्मारक सिक्के एकत्रित करने के शौकीन हैं. उनके पास 25, 75, 550 के सिक्के मौजूद हैं.

Rs 175 coin released on IIT Roorkee foundation day, Jaisalmer man got it via online
175 रुपए का सिक्का पहुंचा रामदेवरा के हुकम सिंह के पास, इसमें है 50 फीसदी चांदी

पोकरण (जैसलमेर). भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की का 175वां स्थापना दिवस 25 नवंबर को मनाया गया. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने खास 175 रुपए के सिक्के का अनावरण (Rs 175 coin released on IIT Roorkee foundation day) किया. इस सिक्के को जिले के स्थानीय निवासी हुकम सिंह तंवर ने अपने संग्रह में रखने के लिए मंगवाया है. यह सिक्का आरबीआई की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर मंगवाया जा सकता है.

भारत सरकार ने इस सिक्के की बिक्री के लिए भारत के लगभग सभी प्रमुख समाचार पत्रों में विज्ञप्ति भी जारी की है. जिसे कोई भी आवेदन कर ऑनलाइन मंगवा सकता है. हुकम सिंह ने बताया कि इस स्मारक सिक्के को मुंबई टकशाल ने बनाया है. जिसका वजन 35 ग्राम है. इसमें 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा और 5/5 प्रतिशत निकल व जस्ता का मिश्रण है. 44 मिलीमीटर गोलाई के इस सिक्के के मुख्य भाग पर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रूड़की के मुख्य प्रशासनिक भवन जेम्स थॉमस इमारत का फोटो है. इस फोटो के नीचे मध्य भाग में 175 वर्ष लिखा है.

पढ़ें:गुजरात: दलित समुदाय ने नए संसद भवन में 1000 किलो का सिक्का लगाने की तैयारी की

इमारत की ऊपरी परिधि में हिन्दी व निचली परिधि पर अंग्रेजी में 'भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान' लिखा है. जेम्स थॉमस इमारत के नीचे दाईं ओर 1847 व बाईं ओर 2022 लिखा है. वहीं सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते व रुपए के चिन्ह के साथ 175 लिखा है. हुकम सिंह ने बताया कि इससे पहले भी अलग-अलग मौकों पर भारत सरकार ने 25, 60, 75, 100, 125, 150, 200, 250, 350, 400, 500, 550 एवं 1000 रुपए के स्मारक सिक्के जारी किए हैं. हुकम सिंह का दावा है कि इस तरह के सभी सिक्के उनके पास संग्रहित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details