राजस्थान

rajasthan

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 16, 2022, 9:32 PM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत . जानिए एक नजर में.

Jaipur latest news,  rajasthan news
राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rahul Gandhi PC: भाजपा के दबाव में कांग्रेस छोड़ने वाले डरपोक नेता हैं, इनके जाने से फर्क नहीं पड़ता- राहुल गांधी

राहुला गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Rahul Gandhi press conference in Jaipur) करते हुए साफ कहा कि जो लोग भ्रष्ट हैं और भाजपा के दबाव में आकर कांग्रेस छोड़ देते हैं, ऐसे लोग पार्टी से चले जाएं. उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोग नहीं चाहिए. हमें ऐसे लोग चाहिए जो भाजपा से लड़ें और कांग्रेस की विचारधारा पर भरोसा करें.

वसुंधरा का बड़ा बयान : हम एकजुट, CM का चेहरा दिल्ली तय करेगी...गहलोत-राहुल पर बोला तीखा हमला

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय न आकर अपने घर से मीडिया से रूबरू हुईं. राजे ने प्रदेश की गहलोत सरकार के 4 साल के जश्न पर सवाल उठाए. साथ ही राजे ने राजस्थान बीजेपी की गुटबाजी को लेकर कहा कि हमारा सीएम का चेहरा दिल्ली तय करेगी.

भारत जोड़ो यात्रा: हिमाचल से आए कांग्रेस नेताओं की बस पिकअप से भिड़ी, दो की मौत...10 घायल

दौसा में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर वापस लौट रहे हिमाचल प्रदेश (Himachal Congress leaders Bus collided with pickup) के कांग्रेस पदाधिकारियों की बस हादसे का शिकार हो गई. कांग्रेसियों की बस एक पिकअप से भिड़ गए. घटना में पिकअप सवार दो की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 10 कांग्रेस पदाधिकारी घायल हो गए हैं. सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया.

चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, सरकार छिपा रही सच्चाई- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बड़ा (China is preparing for war) बयान दिया है. उन्होंने भारत और चीन के बीच जारी तनाव को लेकर कहा है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है. जबकि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस काम कर रही है.

जयपुर पहुंचे राहुल गांधी, बोले- सड़क पर काम करने वाले कार्यकर्ता को मिले सही जगह और पद

भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने पर जयपुर पहुंचकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल गांधी ने साफ कहा है कि जो कार्यकर्ता सड़क पर लड़ता है, उसे सही जगह मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को सही जगह और पद देंगे तो चुनाव आसानी से जीत जाएंगे.

RCA Election: फिर से मतदाताओं के बाड़ेबंदी की चर्चा, आपत्तियों पर ऑनलाइन हुई सुनवाई

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन चुनाव (RCA Election) से पूर्व अब मतदाताओें की बाड़ेबंदी की चर्चा तेज हो गई है. मतदाता सूची पर जिला संघों के 16 ऑब्जेक्शन फाइल किए गए थे जिसके जवाब भी पेश कर दिए गए हैं.

Jodhpur Cylinder Blast Case: भूंगरा में पीड़ा की पराकाष्ठा, अब तक 32 की मौत, अब भी श्मशान में सुलग रही मातमी आग

जोधपुर सिलेंडर हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत हो (Jodhpur Cylinder Blast) चुकी है तो 17 अब भी इलाजरत हैं और 8 की हालत नाजुक बनी है. इस हादसे को भले ही कई दिन बीत गए हो, लेकिन मौतों का सिलसिला अब भी जारी है. गांव में मातमी आलम यह है कि हर रोज ग्रामीणों को एक न एक शव को कंधा देना पड़ता है...

गहलोत सरकार की चौथी वर्षगांठ : कटारिया बोले- ये 4 साल राजस्थान ही नहीं, भारत में भी कलंक के रूप में याद किया जाएगा

चार साल पूरे होने पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है. कटारिया ने कहा कि राजस्थान की राजनीति और लोकतंत्र में राज करने वाली पार्टियों के चरित्र के आधार पर कहना पड़ रहा है कि ये 4 साल भारत की राजनीति में कलंक के रूप में याद किए जाएंगे.

कोटा में होगा प्लास्टिक और गत्ते के सिक्कों का दीदार

द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद धातुओं की कमी हो गई (Metal shortage after world war II) थी. जिसके चलते रियासत और कई स्टेटों के पास सैलरी देने के लिए भी मुद्रा नहीं थी. चांदी की मुद्रा दे नहीं सकते थे, क्योंकि वो काफी महंगी थी. ऐसे में कई रियासतों ने गत्ते की मुद्रा बनवाई, जिसे इमरजेंसी करेंसी का नाम दिया गया...

फायरिंग के आरोपियों की पुलिस ने नंगे पांव कराई सड़क पर परेड...लोगों ने लगाए नारे

जोधपुर में माता का थान थाना क्षेत्र में फायरिंग के आरोपियों (Police made road parade of accused) की पुलिस ने नंगे पांव सड़क पर परेड करवाई. पुलिस दोनों आरोपियों को नंगे पांव लेकर वारदात स्थल पर गई और मौका तस्दीक करवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details