राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Paper Leak case: सदन में सरकार को घेरेगी भाजपा, विधायक दल की बैठक में बनीं रणनीति

By

Published : Feb 28, 2023, 4:03 PM IST

Jaipur rajasthan paper leak case
सदन में सरकार को घेरेगी भाजपा ()

राजस्थान में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले में भाजपा सदन में सरकार को घेरने की योजना बना रही है. प्रदेश भाजपा ने विधायक दल की बैठक में ये रणनीति बनाई है.

सदन में सरकार को घेरेगी भाजपा

जयपुर। पेपर लीक का जिन्न एक बार फिर बोतल से बाहर आ गया है. दो दिन पहले थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष को विधानसभा में घेरने की तैयारी कर रहा है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती पेपर मामले में कई स्टूडेंट की गिरफ्तारी के बाद भी सरकार की ओर से पेपर रद्द नहीं किए जाने पर विपक्ष में सरकार को सदन में घेरने की रणनीति बनाई है. इसके साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरा जाएगा.

सरकार का इकबाल खत्मः बीजेपी विधायक रामलाल शर्मा ने विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए कहा कि विधायक दल की बैठक में प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर जो सरकार की नाकाम रही है, उसको लेकर सदन में घेरा जाएगा. इसको लेकर विधायक दल की बैठक में रणनीति बनी है. प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. जिसके जो मन में आ रहा है वह उस तरह से काम कर रहा है. राजधानी के अंदर भी जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं, वो बताने के लिए काफी है कि सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है.

विधायक दल की बैठक में बनीं रणनीति

स्टूडेंट्स पेपर सॉल्व करते पकड़े गए, फिर भी पेपर रद्द नहींः रामलाल शर्मा ने कहा कि जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर सदन में पुरजोर तरीके से उठाया जाए, इसको लेकर चर्चा हुई है. इसके साथ ही हाल ही में थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा जोधपुर में जिस तरह से स्टूडेंट्स पेपर हल करते हुए पाए गए उसके बावजूद भी पेपर को रद्द नहीं किया गया. इसी तरह से सेएचओ पेपर को लेकर अधीनस्थ बोर्ड मान चुका है कि पेपर आउट हुआ है. इन सभी मुद्दों को लेकर सरकार को सदन में घेरा जाएगा. सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए लाखों विद्यार्थियों के साथ कुठाराघात कर रही है. जिससे विपक्ष कतई बर्दाश्त नहीं करेगा और सरकार को मजबूर करेगा कि वह इन विद्यार्थियों को न्याय दें.

Also Read: पेपर लीक से संबंधित खबरें यहां भी पढ़ें...

घेराव और जन्मदिन दोनों अलग-अलगः पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 मार्च को अपने जन्मदिन मना रही है, लेकिन इसी दिन बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से भी विधानसभा घेराव का बड़ा कार्यक्रम रखा गया है. दोनों ही बड़े कार्यक्रमों की तारीख एक ही दिन तय होने पर सवाल उठ रहे हैं. रामलाल शर्मा से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. जन्मदिन का कार्यक्रम अपनी जगह पर है और युवा मोर्चा जोकि पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है, वह अपनी जगह है. शर्मा ने कहा कि किसी तरह का कोई विरोध कंट्रोवर्सी नहीं है. पार्टी पूरी तरीके से संगठित और एकजुट है. किसी तरह की कोई गुटबाजी नहीं है. यह सब मीडिया द्वारा उठाई गई बातें हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details