राजस्थान

rajasthan

सीएम गहलोत ने पोस्ट की सचिन पायलट की यह खास अपील, अपनी डीपी बदली, राजस्थान को दे रहे 'जादू की झप्पी'

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 9:38 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान के चुनावी रण में शनिवार को मतदान होना है. पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने एक वीडियो के जरिए प्रदेश के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है. इस वीडियो को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है.

CM Ashok Gehlot
सीएम गहलोत

जयपुर. राजस्थान के चुनावी रण में शनिवार को मतदान होगा. इससे ठीक पहले शुक्रवार को सचिन पायलट ने एक वीडियो के जरिए राजस्थान के लोगों से खास अपील की है. इस वीडियो को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने हैंडल से पोस्ट किया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट की राजस्थान के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील. इसके साथ उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें वे राजस्थान को 'जादू की झप्पी' देते नजर आ रहे हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो वीडियो पोस्ट किया है. उसमें सचिन पायलट प्रदेशवासियों को संबोधित कर रहे हैं. वो कहते दिख रहे हैं, राजस्थान में विधानसभा का चुनाव 25 नवंबर को है. पिछले कई सप्ताह से हम सब लोग प्रदेश में पार्टी के लिए प्रचार करने अलग-अलग जगहों पर गए हैं. जो रिस्पॉन्स है. जो फीडबैक है और जो मतदाताओं का रुझान है. उसे देखकर स्पष्ट है कि आने वाले समय में सरकार कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि 30 साल की जो परंपरा है, पांच साल भाजपा-पांच साल कांग्रेस. उस रिवाज में परिवर्तन आएगा और एक बार फिर सभी लोग कांग्रेस पार्टी को अपना आशीर्वाद देंगे.

पढ़ें:सीएम गहलोत ने की ताबड़तोड़ सभाएं, PM मोदी ने कवर किए सबसे ज्यादा विधानसभा क्षेत्र

सचिन पायलट ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए हमने सैकड़ों सभाएं की हैं. लेकिन कुछ क्षेत्र ऐसे हैं. जहां हम चाहकर भी नहीं पहुंच पाए हैं. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि प्रदेश की विकास की गति को बनाए रखने के लिए सबको साथ लेकर चलने की जो रीति-नीति कांग्रेस की है. उसे बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि हम सब सारी बातें भुलाकर हाथ के निशान पर बटन दबाकर भारी बहुमत से कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों को जीत दिलाएं. सचिन पायलट ने कहा कि जिन क्षेत्रों में वह नहीं जा पाए हैं. उन सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता अपने-अपने कांग्रेस प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद दें. यह जीत कांग्रेस और जनता की जीत होगी.

पढ़ें:चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रत्याशियों की जोर आजमाइश, जानिए राजस्थान में कौन से मुद्दे रहे हावी

राजस्थान को जादू की झप्पी देते नजर आए गहलोत: मतदान से ठीक पहले सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रोफाइल फोटो भी बदल ली है. इस फोटो में अशोक गहलोत अपने दोनों हाथों से राजस्थान के नक्शे को गले लगाते नजर आ रहे हैं. इस फोटो में अशोक गहलोत को राजस्थान को जादू की झप्पी देते हुए दर्शाया गया है. इसके साथ ही फोटो पर लिखा है 'दिल है राजस्थानी'.

Last Updated :Nov 24, 2023, 9:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details