ETV Bharat / state

सीएम गहलोत ने की ताबड़तोड़ सभाएं, Pm मोदी ने कवर किए सबसे ज्यादा विधानसभा क्षेत्र

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Nov 24, 2023, 12:36 PM IST

Rajasthan Election 2023, विधानसभा चुनाव रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरी तरह ताकत झोंकी. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों के दौरे के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को संबोधित किया, जबकि विधानसभा सीटों तक कवर करने की बात की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 102 विधानसभा सीटों तक पहुंचे.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

जयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर गुरुवार शाम को थम गया. अब प्रत्याशी घर-घर जाकर जनसंपर्क में जुट हुए हैं, लेकिन पिछले 40 से अधिक दिनों से चल रहे भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य दलों के प्रचार में नेताओं ने कई सभाओं के जरिए चुनावी सफर को तय किया. मतदान 25 नवंबर को होगा और मतगणना 3 दिसंबर को होगी, जिसके बाद यह तस्वीर साफ होगी की कौन सी पार्टी की जोर आजमाइश मतदाताओं के दिल तक पहुंच पाई. कांग्रेस और बीजेपी के स्टार प्रचारकों के दौरे के आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभा को, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 102 विधानसभा सीटों को कवर किया.

भाजपा प्रमुख स्टार प्रचारकों के दौरे : भाजपा के स्टार प्रचारकों की बात की जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 दिनों में 14 सभा और दो रोड शो किए. पीएम मोदी ने सभा और रोड शो के जरिए 102 विधानसभा सीटों से ज्यादा को कवर किया. वहीं, दूसरे नंबर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे रहीं, जिन्होंने 42 सभा की, साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल हुईं. राजे ने 50 से अधिक विधानसभा सीटों को कवर किया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 10 सभा और 2 रोड शो किए. इसके जरिए उन्होंने 13 विधानसभा सीटों को कवर किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 सभा और तीन रोड शो किए. इसके जरिए उन्होंने 18 विधानसभा सीटों को कवर किया. इसी तरह से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 6 सभा और एक रोड शो किए. इसके जरिए उन्होंने 7 विधानसभा सीटों को कवर किया.

पढ़ें. इस सीट पर 20 सालों से है भाजपा का कब्जा, यहां निर्दलीय दे रहे कड़ी चुनौती

कोंग्रेस के प्रमुख स्टार प्रचारक : कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की बात की जाए तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सबसे ज्यादा 15 दिन में 60 सभाएं और पांच रोड शो के जरिए 60 विधानसभा सीटों को कवर किया. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 6 सभाएं की, जिसके जरिए उन्होंने 20 सीटों को कवर किया. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने 12 सभा की, जिसके जरिए उन्होंने 50 सीटों को कवर किया. इनके अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने 6 सभा की और 20 सीटों को कवर किया. साथ ही कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने 25 सभाएं और 4 रोड शो किए और 25 विधानसभा सीटों को कवर किया.

RLP ने किया प्रचार : राजस्थान में तीसरे मोर्चे के रूप में चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने भी अपने चुनावी सभाओं के जरिए ज्यादातर सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला बनाने की कोशिश की. आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने 20 सभाएं और तीन रोड शो किए. इसके जरिए बेनीवाल ने 40 से ज्यादा विधानसभा सीटों को कवर किया.

Last Updated : Nov 24, 2023, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.