राजस्थान

rajasthan

डूंगरपुर: टेम्पो पलटने से 23 लोग घायल, साबला CHC में उपचार के बाद किया रेफर

By

Published : Jun 17, 2021, 11:07 PM IST

जिले के साबला कस्बे से बड़ोदा की तरफ जा रहा ओवरलोडिग टेम्पो तालोरा घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में टेम्पो में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद अन्य जगह रेफर किया गया.

23 people injured due to tempo overturn, people injured in Dungarpur,  accident news in dungarpur, sabla chc
डूंगरपुर में टेम्पो पलटने से 23 लोग घायल

डूंगरपुर. जिले के साबला कस्बे से बड़ोदा की तरफ जा रहा ओवरलोडिग टेम्पो तालोरा घाटी में अनियंत्रित हो कर पलट गया. हादसे में टेम्पो में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद अन्य जगह रेफर किया गया.

पढ़ें:कोडरमा-बरकाकाना रेलखंड पर गिरी चट्टान, चालक की सूझबूझ से टला हादसा

जानकारी के अनुसार गुरुवार को बड़ौदा गांव से प्रजापत समाज के लोग साबला में एक लोकाचार में भाग लेने के लिए ओवरलोडिंग टेम्पो में सवार होकर साबला पहुंचे थे. जो पुनः बड़ौदा गांव के लिए रवाना हुए थे. इसी बीच साबला तालोरा मार्ग पर चढ़ाव के दौरान टेम्पो अचानक अनियंत्रित होने से पलट गया.

पढ़ें:जोधपुर: ओवरटेक के चक्कर में रोडवेज बस पहले पिकअप से टकराई, फिर ट्रक से जा भिड़ी...एक दर्जन यात्री घायल

हादसे में घायलों की चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगो ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साबला में उपचार के लिए ले गई. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अन्य जगह रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details