राजस्थान

rajasthan

नाकाबंदी के दौरान दो बदमाश दबोचे, पचफेरा राइफल के साथ 46 जिंदा एवं 7 खाली कारतूस बरामद

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Dec 22, 2023, 8:16 PM IST

धौलपुर में 8 मील मोड़ पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक पचफेरा राइफल के साथ 46 जिंदा और 7 खाली कारतूस बरामद किए हैं.

2 miscreant arrested in Dholpur
नाकाबंदी के दौरान दो बदमाश दबोचे

दो बदमाश हथियारों के साथ दबोचे

धौलपुर. जिले की बसई डांग थाना पुलिस ने बीती रात ए श्रेणी की नाकाबंदी के दौरान फोर व्हीलर गाड़ी से दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. 8 मील मोड़ के पास गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के कब्जे से 315 बोर की पचफेरा राइफल के साथ 46 जिंदा और 7 खाली कारतूस बरामद किए हैं.

सीओ महेंद्र सिंह ने बताया कि बीती रात जयपुर पुलिस मुख्यालय के निर्देश में जिलेभर में सघन ए श्रेणी की नाकाबंदी कराई गई थी. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में जिले में कराई गई नाकाबंदी के दौरान एनएच 11 बी पर 8 मील मोड़ के पास फोर व्हीलर गाड़ी की रोककर तलाशी ली गई. तलाशी लेने पर गाड़ी से बदमाश 32 वर्षीय अंकित पुत्र आनंद ठाकुर निवासी गौशाला कॉलोनी धौलपुर एवं 31 वर्षीय नरेंद्र पुत्र बच्चन सिंह गुर्जर निवासी घोसला कॉलोनी धौलपुर को दबोच लिया. दोनों बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 315 बोर का पचफेरा, 46 जिंदा कारतूस एवं 7 खाली कारतूस बरामद कर लिए हैं.

पढ़ें:Karauli arrest: एमपी से हथियारों की सप्लाई करने आए थे बदमाश, पुलिस ने नाकाबंदी करके दो को दबोचा

सीओ ने बताया दोनों बदमाश फोर व्हीलर गाड़ी से कहीं वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से दोनों को पकड़ लिया गया है. दोनों बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया है. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. अनुसंधान में वारदातों के खुलने की भी संभावना दिखाई दे रही है.

Last Updated : Dec 22, 2023, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details