ETV Bharat / state

Karauli arrest: एमपी से हथियारों की सप्लाई करने आए थे बदमाश, पुलिस ने नाकाबंदी करके दो को दबोचा

author img

By

Published : Apr 15, 2023, 4:27 PM IST

करौली की कोतवाली थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इसके साथ पुलिस ने उनके पास से हथियारों का जखीरा भी जब्त किया है.

miscreants had come from MP to supply weapons
एमपी से हथियारों की सप्लाई करने आए थे बदमाश

एमपी से हथियारों की सप्लाई करने आए थे बदमाश

करौली. करौली की कोतवाली थाना पुलिस ने शनिवार को मध्यप्रदेश राज्य से अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद करने में सफलता हासिल की है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ मे जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक नारायण सिंह टोंगस ने बताया की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सुदर्शन चक्र अभियान के तहत शहर के मासलपुर चुंगी पर नाकाबंदी के दौरान हथियारों का जखीरा जब्त करने सहित कुख्यात डकैत लारा मीना और भगवान दास के भाई बदमाश श्रीकेश मीना एवं बबलू उर्फ अतरा गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है.

एक बदमाश स्थाई वारंटी निकलाः बदमाश श्रीकेश मीना कोतवाली थाना करौली का स्थाई वारंटी है. कोतवाली थानाधिकारी डॉ. उदय भान सिंह ने बताया कि शहर में प्रतिदिन थाना पुलिस के द्वारा अवैध शराब, तस्कर, अपराधियों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है. जिसके तहत कोतवाली पुलिस टीम की ओर से मासलपुर चुंगी पर नाकाबंदी की जा रही थी. तभी अचानक से धौलपुर जिले की तरफ से एक लाल रंग की लग्जरी कार आती हुई दिखाई दी. उसको रोका गया, और चेकिंग की गई तो अवैध हथियारों का जखीरा मिला. थानाधिकारी ने बताया कि बदमाशों से पुछताछ की गई तो उनमें से एक कोतवाली थाने का स्थाई वारंटी श्रीकेश पुत्र बाबूलाल मीना, निवासी सुनीपुर थाना बाड़ी, जिला धौलपुर निकला. वहीं दूसरा उसका साथी बबलू सिंह उर्फ अतरा पुत्र बालू सिंह गुर्जर निवासी दौलतिया का अड्डा सुखपुरा थाना कंचनपुर, जिला धौलपुर निकला.

अवैध हथियार भी मिलेः उन्होंने बताया कि गाड़ी की तलाशी के दौरान श्रीकेश मीना के पास एक देसी कट्टा 315 बोर लोडेड, 4 जिंदा कारतूस, वहीं बबलू सिंह उर्फ अतरा से एक देसी कट्टा हथकड़, 315 बोर लोडेड, 4 जिंदा कारतूस मिले. थानाधिकारी ने बताया की तुंरत कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार सहित दोनों को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर पुलिस गहनता से पूछताछ में जुट गई है. जानकारी के अनुसार आरोपी श्रीकेश मीना लारा व भगवानदास मीना डकैत का सगा भाई है. जिसके विरूद्ध जिला धौलपुर व करौली के विभिन्न थानों पर कई अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हैं. थानाधिकारी ने बताया की कोतवाली थाना के एएसआई प्रेम सिंह, कांस्टेबल, जगवीर सिंह, मंजीत सिंह, सत्येंद्र सहित हंसराज की इन बदमाशों को पकड़ने मे अहम भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.