राजस्थान

rajasthan

नगर निगम उपचुनाव में भाजपा का खिला कमल, कांग्रेस को लगा झटका

By

Published : Nov 27, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 10:18 PM IST

प्रदेश के कई जिलों के शहरों में हुए नगर निगम उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना (Nagar Nigam By Election in Rajasthan) करना पड़ा है. बीकानेर और जयपुर हेरिटेज में भाजपा ने जीत हासिल की है जबकि चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस की प्रत्याशी विजेता घोषित की गईं हैं.

Congress loses seats in Nagar Nigam By Election
Congress loses seats in Nagar Nigam By Election

बीकानेर/जयपुर/चित्तौड़गढ़. राजस्थान के कई शहरों में हुए नगर निगम के उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा (Nagar Nigam By Election in Rajasthan) है. बीकानेर के वार्ड नंबर 5 में हुए उपचुनाव में भाजपा की कांता देवी ने कांग्रेस की कस्तूरी देवी को हराकर दिया है. जयपुर हेरिटेज नगर निगम का वार्ड 66 एक बार फिर भाजपा की झोली में आया है. जबकि चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस का खाता खुला है.

बीकानेर में दिग्गज गायब :कांग्रेस पार्षद के इस्तीफे के चलते यह सीट खाली हुई (Bikaner Nagar Nigam By Election) थी. ऐसे में भाजपा ने कांग्रेस से इस सीट को हथिया लिया है. इस उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा के बड़े दिग्गज नजर नहीं आए और संगठन के स्तर पर ही चुनाव की कमान देखने को मिली. जीत के बाद अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा को बीकानेर में संजीवनी मिली है तो वहीं कांग्रेस के लिए ये एक पॉलिटिकल अलार्म है.

पढ़ें. सरदारशहर उप चुनाव: बीजेपी के लिए आंकलन का मौका, तो कांग्रेस सहानुभूति कार्ड का ले सकती है सहारा

दूसरी बार में जीती कांता :पिछली बार हुए नगर निगम के चुनाव में भी भाजपा की ओर से कांता देवी ही उम्मीदवार थीं. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा (Congress loses seats in Nagar Nigam By Election) था. इस बार फिर उपचुनाव में भाजपा ने कांता को ही अपना प्रत्याशी बनाया और जीत हासिल की. कुल डाले गए 3154 वोटों में कांग्रेस की कस्तूरी देवी को 1547 वोट मिले. जबकि भाजपा की कांता देवी को 1578 वोट मिले. 29 मतदाताओं ने नोटा का उपयोग किया.

हेरिटेज में कांग्रेस तीसरे स्थान पर : जयपुर नगर निगम हेरिटेज के वार्ड 66 में हुए उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने रोहित नावरिया, जबकि भाजपा में घनश्याम टेपण पर दांव खेला था. लेकिन इन चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवार सुरेश बिंवाल ने दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दी और दूसरे पायदान पर रहे. इस वार्ड पर पहले बीजेपी के महेश सोयल ने साल 2020 में जीत दर्ज की थी। लेकिन कुछ समय पहले उनकी मौत होने के बाद ये वार्ड खाली हो गया था.

पढ़ें. उपचुनाव: हेरिटेज निगम के वार्ड 66 के मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे मतदाता, बीकानेर में मतदाता पर्ची भूलीं प्रत्याशी

ऐसे में उपचुनाव में बीजेपी महेश सोयल की पत्नी शकुंतला देवी सोयल पर दांव खेलना चाहती (Jaipur Heritage Nagar Nigam By Elections) थी. लेकिन उनके अनुसूचित जाति के सर्टिफिकेट को लेकर संशय होने के चलते पार्टी ने उनकी जगह घनश्याम टेपण का नाम फाइनल किया. उन्होंने इस सीट पर बीजेपी को दोबारा काबिज कराया. हेरिटेज नगर निगम में कुल 100 वार्डों में 47 कांग्रेस पार्षद, 42 बीजेपी पार्षद और 11 निर्दलीय पार्षद हैं.

चित्तौड़गढ़ में कांग्रेस का खाता खुला :नगर परिषद के वार्ड 28 के उपचुनाव के नतीजे कांग्रेस के लिए सुखद (Chittorgarh Nagar Nigam By Election) रहे. कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी रवीना कुमारी मेनारिया 211 मतों से विजेता घोषित की गईं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की मंजू शर्मा को हराकर जीत हासिल की. कुल 1263 मतों में से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मंजू शर्मा को 513 मत हासिल हुए जबकि रवीना कुमारी मेनारिया 724 मतों के साथ सफल रहीं. 26 मतदाताओं ने नोटा पर मुहर लगाई.

Last Updated :Nov 27, 2022, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details