राजस्थान

rajasthan

New District Anupgarh: 11 साल के संघर्ष के बाद अनूपगढ़ बना नया जिला, ऐसे बदल सकते हैं चुनावी समीकरण

By

Published : Mar 17, 2023, 8:55 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र को जिला बनाने की घोषणा कर दी. आगामी चुनावों को देखते हुए इससे बीकानेर संभाग में चुनावी समीकरण बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं.

Anupgarh declared New district of Rajasthan
New District Anupgarh: 11 साल के संघर्ष के बाद अनूपगढ़ बना नया जिला, ऐसे बदल सकते हैं चुनावी समीकरण

बीकानेर.चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लंबे अरसे से चल रही नए जिलों को बनाने की मांग को पूरा करते हुए प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री की इस घोषणा में बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र को भी नया जिला बनाने की घोषणा की गई है. इससे संभाग में चुनावी समीकरण बदलने की संभावना है.

11 साल से आंदोलन: श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ और आसपास के क्षेत्रों को मिलाकर नया जिला बनाने की मांग पिछले 11 सालों से लगातार की जा रही है. इसे लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन भी किया गया. कोरोना के चलते दो साल तक आंदोलन थोड़ा कमजोर हुआ, लेकिन 23 मार्च, 2022 से दोबारा आंदोलन को तेज किया गया और लगातार धरना चल रहा था. बता दें कि 6 फरवरी, 2012 से लगातार अनूपगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर धरना चल रहा है.

पढ़ें:New District Deeg : मेवात क्षेत्र के अपराध पर लगेगी लगाम, डीग-कुम्हेर विधानसभा में बढ़ जाएंगी राजनीतिक चुनौतियां

सीएम को सौंपा था ज्ञापन: दरअसल नया जिला बनाने की मांग को लेकर लगातार अलग-अलग क्षेत्रों से प्रदेश में मांग उठ रही थी. इसी कड़ी में अनूपगढ़ को नया जिला बनाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर अंबेडकर पीठ के महानिदेशक और बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और गंगानगर के जिला प्रमुख कुलदीप इंदौरा के नेतृत्व में अनूपगढ़ को नया जिला बनाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास पर ज्ञापन भी सौंपा था.

पढ़ें:राजस्थान की बदली भौगोलिक तस्वीर, सीकर संभाग व नीमकाथाना बना नया जिला

राजनीतिक रूप से लाभ: अनूपगढ़ क्षेत्र श्रीगंगानगर जिले में आता है, लेकिन राजनीतिक लिहाज से बात की जाए तो यह विधानसभा क्षेत्र बीकानेर संसदीय क्षेत्र में आता है. अनूपगढ़ अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित विधानसभा सीट है. अनूपगढ़ को जिला बनाने की घोषणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मास्टरस्ट्रोक भी माना जा रहा है क्योंकि अनूपगढ़ और आसपास के क्षेत्र को मिलाकर नया जिला बनेगा और आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इन दोनों सीटों पर इसका लाभ लेने की कोशिश करेगी. लगातार चार बार से बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस चुनाव हार रही है. वहीं गंगानगर क्षेत्र में भी लगातार दो बार से कांग्रेस जीत नहीं पाई है. वहीं विधानसभा की बात की जाए तो अनूपगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भी लगातार तीन बार कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है.

पढ़ें:new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले

बीकानेर संभाग में अब 5 जिले: बीकानेर संभाग में अब तक 4 जिले आते थे. अब अनूपगढ़ नया जिला बनाने से संभाग में 5 जिले हो जाएंगे. ऐसे में संभाग में 5 जिलों के होने से बीकानेर संभागीय मुख्यालय के रूप में मजबूत होगा. बात करें अनूपगढ़ जिले में शामिल होने वाले संभावित क्षेत्रों की, तो अनूपगढ़ के साथ ही श्रीगंगानगर जिले की रायससिंहनगर और घड़साना मंडी इसमें शामिल की जा सकती है. वहीं बीकानेर जिले की छतरगढ़ और खाजूवाला का कुछ हिस्सा भी नए जिले में शामिल किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details