ETV Bharat / state

राजस्थान की बदली भौगोलिक तस्वीर, सीकर संभाग व नीमकाथाना बना नया जिला

author img

By

Published : Mar 17, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Mar 18, 2023, 4:24 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीकर के नीमकाथाना को नया जिला बनाने की घोषणा कर दी. सीकर को संभाग बनाने की मांग को भी गललोत ने पूरा कर दिया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री गहलोत ने चुनावी साल में राजस्थान की भौगोलिक तस्वीर को भी बदल दिया.

Sikar division and Neemkathana become new district
सीकर संभाग व नीमकाथाना बना नया जिला

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना को नया जिला बना दिया गया है. साल 2008 में प्रतापगढ़ को राजस्थान का नया जिला बनाया गया था. इसके बाद से लगातार कई जगहों से नए जिलें बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी थी. इसी बीच अच्छी खबर यह है कि चुनावी साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने इन मांगों को पूरा कर दिया है. साल 2023 में गहलोत सरकार ने राजस्थान की पूरी भौगोलिक तस्वीर ही बदल दी है. प्रदेश में 19 नए जिले बनाने के साथ ही 3 नए संभाग बनाने की भी घोषणा की गई है. नए जिले बनाने के लिए सरकार ने सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. राम लुभाया की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई थी. मुख्यमंत्री गहलोत ने इस कमेटी का हाल ही में छह माह के लिए कार्यकाल बढ़ाया था.

सीकर व झुंझुनूं में खुशी का माहौलः प्रदेश के मुखिया ने राजस्थान में तीन नए संभाग बनाते हुए अब कुल संभाग 10 कर दिए हैं. सीकर जिले का संभाग बनाने को लेकर पिछले कई दिनों से आंदोलन चल रहे थे. हाल ही में शेखावाटी महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लक्ष्मणगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंच से मांग की तो मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष पिछले 1 साल से संभाग बनाने को लेकर मेरे पीछे पड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री ने आज बजट भाषण के दौरान शिखर को नए संभाग बनाए जाने की घोषणा कर दी. इसी के साथ सीकर व झुंझुनूं में खुशी का माहौल बन गया. क्षेत्र की जनता के साथ ही जनप्रतिनिधि भी एक दूसरे को संभाग बनाए जाने की बधाइयां दे रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः new districts in rajasthan: 19 नए जिले और तीन नए संभाग की घोषणा, राजस्थान में अब 50 जिले

नीमकाथाना को बनाया नया जिलाः वहीं दूसरी ओर सीकर के नीमकाथाना को जिला बनाने के लिए लंबे समय से मांग चल रही थी. जनप्रतिनिधियों का कहना था कि नीम का थाना जिला बनने के सभी मापदंड पूरे करता है. नीमकाथाना की भौगोलिक स्थिति पृष्ठभूमि जनसंख्या की स्थिति जिला मुख्यालय से दूर तहसील की स्थिति आदि सभी को देखते हुए नीमकाथाना को जिला बनाया जाना चाहिए. मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट भाषण के दौरान शुक्रवार को नीमकाथाना को जिला बनाने की मांग को भी पूरा कर दिया. नीमकाथाना को जिला बनाए जाने को लेकर लोगों में जश्न का माहौल है.

भाजपा सिर्फ सत्ता के लिए काम करती हैः प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी केवल सत्ता के लिए काम करती है. जनता की डिमांड से उनको सरोकार नहीं रहता. जबकि कांग्रेस हमेशा यह चाहती है कि जनता क्या जा रही है. सीकर को संभाग व नीमकाथाना को जिला बनाए जाने के बाद राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आज सीकर पहुंचे थे. प्रदेश अध्यक्ष के स्वयं के जिले को संभाग बनाए जाने पर लोगों ने आज शनिवार को पीसीसी चीफ का रामु का बास तिराहे पर स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजस्थान की जनता ने उन्हें आशीर्वाद देकर कांग्रेस की सरकार बनाई. सीकर जिले की जनता ने आठों विधायक कांग्रेस पार्टी को दिए हैं. ऐसे में लोगों की यह डिमांड थी कि सीकर को संभाग बनाया जाना चाहिए. जनता की पॉपुलर डिमांड को देखते हुए मुख्यमंत्री जी ने अपने अनुभव के आधार पर सीकर को संभाग तथा नीमकाथाना को जिला बनाया है. प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनता के प्रति जवाबदेह रहते हैं और उन्होंने अपनी जवाबदेही निभाई है.

ये भी पढ़ेंः बजट की हर घोषणा जरूर पूरी होगी, मैं राजस्थान की इकोनॉमी 15 लाख करोड़ तक ले जाऊंगा: अशोक गहलोत

सीकर में अभी और काम करने की आवश्यकताः पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सीकर में अभी और कहीं काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि सीकर की 5-6 तहसीलों में अभी भी पानी की समस्या है उसके लिए हमारी सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में यही फर्क है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जब यूपीए की सरकार थी तो हमने आरटीई, फूड सिक्योरिटी व मनरेगा जैसे जनता को फायदा देने वाले काम किए. जब एनडीए की सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने नोटबंदी, 3 किसानों के काले कानून तथा जीएसटी जैसे कानून लेकर आए इस प्रकार भाजपा सत्ता के लिए काम करती है. जनता के लिए मुख्यमंत्री ने नए जिले और संभाग बनाकर नए-नए राजस्थान की जो शुरुआत की है उसके लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी तथा जनता दोनों आभारी हैं.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में ये हुई घोषणाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से सीकर को संभाग बनाने की घोषणा के बाद सीकर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर जश्न मनाया.इसके बाद अब लक्ष्मणगढ़ सीकर में स्काउट आवासीय विद्यालय, सीकर में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण व लक्ष्मणगढ़ एवं नेछवा के विभिन्न विद्यालयों में खेल मैदानों का होगा निर्माण. पनिहारवास (खण्डेला), पुरोहित का बास (पिपराली), शाहपुरा (धोद) सीकर, के उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जायेगा. करड ( दांतारामगढ़)- सीकर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले जायेंगे.बाय (दांतारामगढ़), फागलवा (धोद)-सीकर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया जायेगा.

Last Updated : Mar 18, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.