राजस्थान

rajasthan

Kuldeep Jaghina murder case: कृपाल जघीना का बेटा आदित्य व मां बगुला मुखी दरबार का महंत गिरफ्तार, अवैध हथियार सहित पकड़े गए

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 1:42 PM IST

Kripal Jaghina Son Aditya Arrested in Bharatpur - एसपी कच्छावा ने बताया कि अवैध हथियारों के दम पर ये आरोपी भरतपुर में अपना दबदबा कायम रखने और किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Kuldeep Jaghina murder case
कृपाल जघीना का बेटा आदित्य अवैध हथियार सहित गिरफ्तार

भरतपुर.डीएसटी और कोतवाली थाना पुलिस ने कृपाल जघीना का बेटा आदित्य और मां बगलामुखी दरबार के महंत अमित शर्मा को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. कृपाल के बेटे आदित्य को अवैध हथियार महंत अमित शर्मा ने उपलब्ध कराया था. महंत अमित शर्मा के पास भी दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. कृपाल का बेटा इस अवैध हथियार के दम पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. कृपाल के बेटे आदित्य को पुलिस की ओर से न्यायालय में पेश की गई चार्जशीट में क्लीनचिट दी गई थी. पुलिस ने यह सब रणनीति के तहत उस पर पकड़ मजबूत बनाने के लिए किया था. महंत अमित शर्मा के खिलाफ भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि डीएसटी टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने कृपाल के बेटे आदित्य को अवैध कट्टा और दो कारतूस के साथ रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपी आदित्य ने बताया कि उसे यह अवैध हथियार मां बगलामुखी का गुप्त दरबार लगाने वाले महंत अमित शर्मा उर्फ मोनू किला ने उपलब्ध कराया था. इसके बाद पुलिस ने महंत अमित शर्मा को किला स्थित बांके बिहारी मंदिर के पास घेराबंदी कर पकड़ा. उसकी तलाशी ली गई तो आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किए. कच्छावा ने बताया कि पूछताछ में सामने आया है कि इन आरोपियों ने कुछ लोगों को अपना निशाना बनाने के लिए चिह्नित भी किया था. फिलहाल मामले में और पड़ताल की जा रही है.

पढ़ें - कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चंद घंटे में पकड़े 4 हमलावर

चार्जशीट में दी थी क्लीनचिट - एसपी कच्छावा ने बताया कि कुलदीप जघीना हत्याकांड में भी सीओ भुसावर जांच कर रहे हैं. जिसमें आदित्य का स्पष्ट रूप से रोल सामने आया है. कुलदीप जघीना हत्याकांड में भी आदित्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसपी कच्छावा ने बताया कि बीते दिनों न्यायालय में पेश की गई चार्ज शीट में कृपाल के बेटा आदित्य को क्लीन चिट दी गई थी, लेकिन यह सब रणनीति के तहत किया गया था ताकि इस पर पकड़ को और मजबूत बनाया जा सके.

गैंग दो फाड़ - एसपी कच्छावा ने बताया कि अजमेर जेल से मिले इनपुट से पता चला है कि कुलदीप हत्याकांड को अंजाम देने वाली गैंग भी दो फाड़ हो गई है. गैंग में मनमुटाव और आपसी झगड़ा चल रहा है.

पढ़ें -Toll Plaza Murder : गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड के 3 आरोपी ने किया पुलिस के सामने सरेंडर

महंत ने मथुरा के चेले से खरीदा हथियार - एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए महंत अमित शर्मा ने पूछताछ में बताया कि उसने यह अवैध हथियार मथुरा निवासी अपने एक चेले से लिया था. एसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर पूरी क्रिमिनल चेन का पता लगाया जाएगा और सभी को मामले में मुल्जिम बनाकर कार्रवाई की जाएगी.

महंत बनकर चलाता था दरबार - असल में गिरफ्तार किया गया महंत अमित शर्मा शहर के किला क्षेत्र में मां बगलामुखी के नाम से गुप्त दरबार चलाता था. उसके खिलाफ पूर्व में भी 4-5 आपराधिक मामले दर्ज हैं. महंत अमित शर्मा की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है. अब पुलिस महंत अमित शर्मा की हिस्ट्रीसीट भी खोलेगी.

पढ़ें -कुलदीप की बहन और मां ने लगाए आरोप, बोलीं- पुलिस जवाबी कार्रवाई करती तो नहीं होती ये घटना...कल से देंगे धरना

ABOUT THE AUTHOR

...view details