ETV Bharat / bharat

कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने चंद घंटे में पकड़े 4 हमलावर

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 1:52 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 11:12 PM IST

बहुचर्चित भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने पहले पुलिस के जवानों की आंखों में मिर्ची झोंक दी फिर कुलदीप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करके उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने चंद घंटों में ही 4 हमलावरों को धर दबोचा. वहीं, दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, उन्हें धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना
मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना

कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या.

भरतपुर. बहुचर्चित भाजपा नेता कृपाल जघीना हत्याकांड के मुख्य आरोपी कुलदीप जघीना की बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाडे गोली मारकर हत्या कर दी है. हत्या के आरोपी कुलदीप को जयपुर जेल से कोर्ट में पेशी के लिए भरतपुर लाया जा रहा था. उसी दौरान अमोली टोल प्लाजा पर अज्ञात हमलावरों ने पहले तो पुलिस के जवानों की आंखों में मिर्ची झोंक दी और उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करके कुलदीप जघीना की हत्या कर दी. हमले में एक और व्यक्ति को गोली लगने की सूचना है. बताया जा रहा है कि आरोपियों को रोडवेज की बस से पेशी के लिए जयपुर से भरतपुर लाया जा रहा था. सूत्रों के अनुसार से हमलावरों ने 16 राउंड फायर किए थे.

भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि घटना के दौरान हमलावरों ने जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया था उसे पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. हमला करने वाले आरोपियों की पहचान कर ली गई है. अमोली टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरा से घटना के सभी फुटेज पुलिस ने प्राप्त कर लिए हैं. आरोपियों की धरपकड़ के तेजी से प्रयास किए जा रहे हैं. उम्मीद व्यक्त की है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.

  • भाजपा नेता कृपाल सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी की पुलिस कस्टडी में सरेआम हत्या राजस्थान की कांग्रेस सरकार की मंशा पर गंभीर प्रश्न खड़ा करता है।

    आखिर सरकार किसको बचाने का प्रयत्न कर रही है? ये पुलिस की कार्यशैली प्रश्न खड़ा करता है।

    मुख्यमंत्री जी को सामने आकर वक्तव्य देना चाहिए!

    — Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें कृपाल जघीना हत्याकांड : मुख्य आरोपी कुलदीप समेत 5 गिरफ्तार, गोवा जाने के लिए निकले थे

जानकारी के अनुसार कुलदीप जघीना और अन्य आरोपियों को जयपुर जेल से पेशी पर भरतपुर लाया जा रहा था. इसी दौरान आमोली टोल प्लाजा पर अज्ञात हमलावरों ने कुलदीप को लेकर आ रही रोडवेड की बस को घेर लिया. हमलावरों ने पुलिस के जवानों की आंखों में पहले मिर्ची झोंक दी. उसके बाद बस में सवार कुलदीप जघीना पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस अंधाधुंध फायरिंग में कुलदीप की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अन्य आरोपी विजयपाल को भी गोली लगी है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना के बाद राजस्थान पुलिस ने कुलदीप के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. जबकि घायल विजयपाल का अस्पताल में उपचार चल रहा है. अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात है. साथ पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए हैं. इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा.

कुलदीप जघीना की गोली मारकर हत्या

चंद घंटे में पकड़े 4 हमलावर : दो गाड़ियों में सवार होकर आए हमलावरों ने बुधवार दोपहर करीब 12.15 बजे घटना को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवा दी. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया और बयाना क्षेत्र के सूपा गांव के पास से दो आरोपियों को धर दबोचा, जबकि दो अन्य आरोपियों को पीछा कर पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार पकड़े गए हमलावरों में सौरभ लुलहारा, बबलू गुर्जर, धर्मराज और एक अन्य शामिल हैं. आरोपी दो गाड़ियों में सवार थे और भागने की फिराक में थे.

दो हमलावरों के साथ दो यात्री भी घायल : जानकारी के अनुसार पुलिस से बचकर भाग रहे हमलावरों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की भी सूचना सामने आ रही है. इस दौरान दो हमलावरों के पैरों में गोली लगने की भी सूचना है. वहीं, बस में हमलावरों द्वारा कुलदीप जघीना और विजयपाल पर की गई फायरिंग के दौरान बस में सवार दो यात्री भी घायल हुए हैं. फायरिंग में घायल बयाना के पोपलपुरा निवासी बुजुर्ग महिला रामवती और रूपवास निवासी मनोज को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

यह था कृपाल जघीना हत्याकांड : गौर है कि शहर के जघीना गेट क्षेत्र में 4 सितंबर 2022 की रात को भाजपा नेता कृपाल जघीना की गाड़ी से घर जाते समय घेरकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उस हत्याकांड के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुलदीप जघीना, कुंवरजीत, विजयपाल समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. किसी अनहोनी की आशंकावश हत्या के मुख्य आरोपी कुलदीप और अन्य को जयपुर जेल में रखा गया था.

सरकार की मंशा पर सवालः केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने इस मामले में ट्वीट करते हुए कहा है कि कृपाल सिंह की हत्या के मुख्य आरोपी की पुलिस कस्टडी में हत्या राजस्थान सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रही है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार आखिर किसे बचाना चाह रही है?. मेघवाल ने कहा कि यह पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है. ऐसे में गृह मंत्री के नाते मुख्यमंत्री को आगे आकर वक्तव्य देना चाहिए.

  • #WATCH | On gangster Kuldeep Jaghina's murder in Bharatpur, Rajasthan DGP Umesh Mishra, says "Kuldeep was shot dead by some people from the rival gang while he was being taken to the Court. A total of 4 people have been arrested so far. Bharatpur SP and IG reached the spot and… pic.twitter.com/3VaR6wRlRa

    — ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

डीजीपी ने दिए ये निर्देशः गैंगस्टर कुलदीप जघीना हत्याकांड में शामिल सभी बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए डीजीपी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए है. इस संबंध में उन्होंने भरतपुर रेंज आईजी रूपेन्दर सिंह और भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा से बात कर पूरे मामले का अपडेट लिया है. डीजीपी ने बताया कि इस मामले में अब तक चार आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है. अभी तक पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुलदीप जघीना हत्याकांड में बबलू मालीपुरा, सौरभ लुलहरा, विष्णु जाट और धर्मराज को पकड़ लिया है. इनमें से बबलू मालीपुरा और विष्णु जाट पुलिस की कार्रवाई में चोटिल हुए है. इन दोनों को धौलपुर शिफ्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाकि आरोपियों को पकड़ने के लिए भरतपुर रेंज आईजी और भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा को निर्देश दिए गए है.

क्या इस घटना को टाला जा सकता था, रिपोर्ट लेंगेः डीजीपी उमेश मिश्रा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि हम यह रिपोर्ट लेंगे कि क्या इस घटना को टाला जा सकता था या नहीं?. उन्होंने कहा कि फिलहाल इस घटना के बाद पुलिस ने तत्काल नाकाबंदी कर वारदात में शामिल चार आरोपियों को पकड़ लिया है. यह साफ-साफ कहना मुश्किल है कि इस वारदात को अंजाम देने में कितने बदमाश शामिल हैं.

दो बदमाशों को धौलपुर जिला अस्पताल में कराया भर्तीः बदमाश बबलू और विष्णु के पैरों में गोली लगने से भरतपुर आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन तनावपूर्ण हालात होने के कारण भरतपुर पुलिस ने शाम को दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में धौलपुर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. धौलपुर जिला अस्पताल छावनी के रूप में तब्दील हो गया है, जिला अस्पताल के बंदी वार्ड में दोनों अपराधियों का उपचार किया जा रहा है.

Last Updated :Jul 12, 2023, 11:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.