ETV Bharat / state

कुलदीप की बहन और मां ने लगाए आरोप, बोलीं- पुलिस जवाबी कार्रवाई करती तो नहीं होती ये घटना...कल से देंगे धरना

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:41 PM IST

भरतपुर के बहुचर्चित कुलदीप जघीना हत्यकांड के मामले में बुधवार को कुलदीप की मां और बहन ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने पुलिस और हमलावर पक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Kuldeep Jaghina Murder Case
कुलदीप की बहन और मां ने लगाए आरोप

कुलदीप की बहन और मां ने क्या कहा, सुनिए...

भरतपुर. कुलदीप जघीना हत्याकांड मामले में बुधवार को मृतक कुलदीप की मां और बहन ने पुलिस और हमलावर पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बहन ऋचा का आरोप है कि हमलावरों पर पुलिस ने कोई जवाबी कार्रवाई नहीं की. यदि पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की होती तो ये घटना नहीं होती और ये दिन नहीं देखने पड़ते. उन्होंने मांग की है कि सभी चालानी गार्ड को सस्पेंड कर हमलावरों के खिलाफ एनएसए की धारा के तहत कार्रवाई की जाए.

ऋचा ने घटना से पहले बस में से उतरी महिला की भी जांच करने की मांग की है. मृतक कुलदीप की मां ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक हत्या के मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाएंगे, तब तक वो कल से एसपी कार्यालय के सामने धरना देगी. कुलदीप की बहन ऋचा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2.47 मिनट तक हमलावर यात्रियों से भरी बस में बार बार फायरिंग करते रहे और पुलिस के चालानी गार्ड व हलेना पुलिस मूक दर्शक बनी रही. पुलिस ने हवाई फायर तक नहीं किया. ऋचा का कहना है कि यदि पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की होती, तो आज न तो ये घटना होती और न ही हमें ये दिन देखने पड़ते. ऋचा और उसकी मां ने सभी चालानी गार्ड को सस्पेंड करने की मांग की है.

पढ़ें : Crime in Bharatpur : ज्वेलर से मांगी 10 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर कुलदीप जघीना जैसा हाल करने की धमकी

साजिश में रविंद्र और पुष्कर शामिलः ऋचा ने बड़ा आरोप लगाया कि इस पूरे षड्यंत्र में कृपाल जघीना का भाई रविंद्र जो खुद पुलिसकर्मी है और उसका पुलिसकर्मी दोस्त पुष्कर शामिल है. इन दोनों ने मिलकर ही पूरी साजिश रची थी, लेकिन न तो अभी तक इनको सस्पेंड किया गया है और ना इनको गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि रविंद्र घटना के समय जानबूझकर ड्यूटी पर था ताकि उस पर कोई शक न करे. ऋचा और उसकी मां ने दोनों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

संदिग्ध महिला की जांच होः ऋचा ने कहा कि घटना से पहले बस में से एक महिला कंधे पर बैग लटका के नीचे उतरी थी. आरोप है कि वो कृपाल जघीना की पत्नी थी. ऋचा ने कहा कि रविंद्र की पत्नी ने धमकी भी दी थी कि कुलदीप की हत्या मैं करूंगी. इसलिए उस महिला की भी जांच होनी चाहिए. आरोप है कि बस से उतरी महिला ने ही लोकी को हथियार दिया था.

अवैध संपत्ति की जांच की जाएः ऋचा और उसकी मां ऊषा ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक कृपाल जघीना के खिलाफ तमाम पुलिस केस दर्ज थे. वो कोई भाजपा नेता नहीं था. उसने कई जमीनों पर भी कब्जा किया था. इसलिए उसकी अवैध संपत्ति की जांच होनी चाहिए, जबकि उनका कहना था कि कुलदीप ने कभी किसी की जमीन पर कब्जा नहीं किया था.

यूपी के गुंडे हत्या में शामिलः ऋचा ने कहा मृतक कृपाल उत्तर प्रदेश से गुंडे बुलाकर यहां जमीनों पर कब्जा करता था. यूपी के गुंडे भरतपुर में गंदगी फैलाते थे. ऋचा का आरोप है कि कुलदीप की हत्या में भी यूपी के गुंडे शामिल थे.

कल से धरना देगी कुलदीप की मांः मृतक कुलदीप की मां ऊषा ने चेतावनी दी है कि वह गुरुवार से एसपी कार्यालय के बाहर धरना देगी. जब तक पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेगी वो धरने पर बैठी रहेगी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारा परिवार कृपाल की हत्या में शामिल नहीं था फिर भी पुलिस दो दिन में बेटा को कोल्हापुर से पकड़ लाई. लेकिन 8 दिन के बाद भी पुलिस ने मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, पुलिस की इन से क्या रिश्तेदारी है?.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.