राजस्थान

rajasthan

Rajasthan Year Ender 2022: संतों पर भारी साल, कोई अवैध खनन तो कोई दुश्मनी की भेंट चढ़ा

By

Published : Dec 30, 2022, 1:57 PM IST

राजस्थान में साल 2022 (Rajasthan Year Ender 2022) में कई साधुओं की हत्या हुई तो कई संतों ने आत्महत्या कर ली. भरतपुर में अवैध खनन रोकने की मांग को लेकर साधु ने आत्मदाह कर ली तो कहीं जमीन विवाद को लेकर पुजारी को जिंदा जला दिया. साधुओं की मौत पर भाजपा कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रही है. देखिए ये रिपोर्ट...

Rajasthan Year Ender 2022
Rajasthan Year Ender 2022

भरतपुर.राजस्थान में साधु संतों के लिए वर्ष 2022 जानलेवा साबित (Rajasthan Year Ender 2022) हुआ. एक साल में प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कई साधुओं की हत्या हुई, तो किसी ने अवैध खनन को रोकने के लिए खुद के प्राणों की आहुति दे दी. साधुओं की हत्या और आत्महत्या के मुद्दे सालभर अलग-अलग समय में गरमाते रहे. भाजपा ने तो कांग्रेस को हिंदू विरोधी सरकार तक करार दे दिया. भरतपुर संभाग में एक साल के दौरान तीन साधुओं की जान गई. एक साधु की निर्मम हत्या कर दी गई, दूसरे ने आत्मदाह किया तो तीसरे ने भी सुसाइड कर ली.

बता दें, विजयदास के आत्मदाह की घटना के बाद राज्य सरकार ने 757.40 हेक्टेयर क्षेत्र को वन क्षेत्र घोषित कर दिया था. आदिबद्री धाम, कनकांचल समेत धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और आवागमन के लिए सड़कों का सुदृढ़ीकरण करने के लिए करीब 8 करोड़ 40 लाख के विकास कार्य स्वीकृत किए जा चुके हैं. जिनका कार्य जल्द ही एजेंसी द्वारा शुरू कराया जाएगा. बावजूद इसके अभी भी साधु संतों का असंतोष जारी है साधु-संतों ने बीते दिनों दोनों पर्वतीय क्षेत्रों से क्रेशरों को पूरी तरह से शिफ्ट करने की मांग की थी. साधुओं का आरोप था कि क्षेत्र में चोरी छुपे अवैध खनन जारी है. इसके बाद प्रशासन और सरकार ने जल्द ही क्रेशरों को शिफ्ट करने का आश्वासन दिया है.

भरतपुर में संत विजयदास ने किया आत्मदाह-20 जुलाई 2022 को भरतपुर जिले के आदिबद्री धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र को खनन मुक्त कराने के लिए संत विजयदास ने आत्मदाह कर लिया. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

भरतपुर में आत्मदाह

पढ़ें- Bharatpur Illegal Mining Case: आत्मदाह करने वाले बाबा विजयदास की दिल्ली में उपचार के दौरान मौत...बरसाना में हुआ अंतिम संस्कार

भरतपुर में संत बुद्धि सिंह की हत्या!-3 जुलाई 2022 को भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र के महतौली गांव के जंगल में बने मंदिर में संत बुद्धि सिंह पूजा पाठ करते थे. साधु नेत्रहीन थे, लेकिन 3 जुलाई को नेत्रहीन संत बुद्धि सिंह का शव मिला था.

भरतपुर में संत की हत्या!

पढ़ें-Bharatpur: पेड़ पर लटका मिला नेत्रहीन साधु का शव, हत्या का आरोप

जालोर में संत रविदास ने की आत्महत्या-जालोरजिले के भीनमाल क्षेत्र में 6 अगस्त 2022 को संत रविदास ने सुसाइड कर ली. अन्य साधुओं का आरोप था कि क्षेत्र के विधायक ने संत को धमकाया था.

जालोर में संत ने की आत्महत्या

पढ़ें-जालोर के संत ने की खुदकुशी, बरामद हुआ सुसाइड नोट

हनुमानगढ़ में साधु चेतनदास की हत्या-17 अगस्त 2022 को हनुमानगढ़ जिले के संगरिया के भाखरावाली में साधु चेतनदास की गला रेत हत्या की गई थी.

हनुमानगढ़ में साधु की हत्या

पढ़ें-हनुमानगढ़ में साधु की हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार, जादू टोना विवाद में गई जान

राजसमंद में पुजारी दंपती पर पेट्रोल बम से हमला- राजसमंद में 20 नवंबर 2022 को पुजारी दंपती पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया था. जमीनी विवाद को लेकर बदमाशों ने दंपती पर हमला किया था.

राजसमंद में पेट्रोल बम से हमला

पढ़ें-राजसमंद में पुजारी दंपती को जिंदा जलाने की कोशिश, पेट्रोल बम से किया हमला

जयपुर में भी पुजारी ने किया आत्मदाह-जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र में 18 अगस्त को लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी गिर्राज शर्मा ने आत्महत्या का प्रयास किया. इससे उनका 50 फीसदी शरीर झुलस गया.

जोधपुर में पुजारी ने किया आत्मदाह

पढ़ें-जयपुर में पुजारी ने की आत्मदाह की कोशिश, परिजनों ने मंदिर समिति पर लगाया आरोप, 4 गिरफ्तार

धौलपुर में पुजारी बहाबुद्दीन की हत्या-धौलपुर जिले के कंचनपुर क्षेत्र में 21 दिसंबर 2022 को चामड़ माता मंदिर के पुजारी महामुद्दीन की निर्मम हत्या कर दी गई.

धौलपुर में पुजारी की हत्या

पढ़ें-इस्लाम छोड़कर बना था पुजारी, तीन साधुओं पर हत्या का शक

यहां पढ़िए विभिन्न क्षेत्रों की ईयर इंडर स्टोरी-

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022: जानिए खेलों के लिहाज से कैसा रहा साल, ग्रामीण ओलंपिक से लेकर जूनियर गहलोत का रहा जलवा

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022: राजस्थान पुलिस ने दबोचे 11 पाकिस्तानी जासूस, ऐसे किया गद्दारों को गिरफ्तार

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022: अपराधियों का रहा बोलबाला, राजस्थान को किया दागदार

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत के मास्टरस्ट्रोक ने लिखी नई पटकथा, खड़गे के सिर ऐसे सजा अध्यक्ष पद का ताज

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022: गहलोत ने गद्दार बोलकर तोड़ा तो राहुल ने एसेट बताकर फिर जोड़ा, राजस्थान की 'राजयात्रा' रही जोड़ तोड़ वाली

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022: नकल गिरोह के आगे सरकार पस्त, बेरोजगारों ने गुजरात-दिल्ली में भरी हुंकार

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022 : ACB ने ऐसे तोड़ी भ्रष्टाचार की कमर, 650 केस दर्ज, 450 से अधिक ट्रैप

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022: उदयपुर के पांच प्रमुख घटनाक्रम जिसने बटोरी सुर्खियां

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022: दिल को दहलाती हैं ये तस्वीरें, इन्हें भूलना चाहेगा राजस्थान!

पढ़ें-Rajasthan Year Ender 2022: कांग्रेस में सियासी संग्राम के बीच नौकरशाही में हुए कई बदलाव, 975 ब्यूरोक्रेट्स में फेरबदल

ABOUT THE AUTHOR

...view details