राजस्थान

rajasthan

कोविड प्रोटोकॉल का मखौल : न मास्क न सामाजिक दूरी, मंत्री जी को कहां से मिली मंजूरी...

By

Published : Sep 12, 2021, 10:10 PM IST

corona in rajasthan

हाल ही में राजस्थान की गहलोत सरकार ने तीसरी लहर (Covid-19 Third Wave) के संक्रमण को रोकने के लिए सार्वजनिक सभा वाले कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी थी. इसके अंतर्गत सामाजिक, राजनीतिक, सहित, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों पर पूरी तरीके से रोक लग गई थी. लेकिन दूसरी तरफ राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) के मंत्री इन आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

बाड़मेर. पिछले दो दिन से लगातार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Minister Harish Chaudhary) अपनी विधानसभा के दौरे पर हैं. जहां पर सैकड़ों की तादाद में लोग उनके साथ जुट रहे हैं, जो कोविड-19 गाइडलाइन (Corona Guideline) की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

दरअसल, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Minister of Rajasthan Government) पिछले दो दिन से लगातार बायतु विधानसभा के दौरे पर हैं. इस दौरान उद्घाटन से लेकर जनसुनवाई कर रहे हैं, लेकिन जो फोटो और वीडियो आ रहे हैं उसमें साफ तौर पर नजर आया कि किस तरीके से मंत्री जी खुद अपनी ही सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

मंत्री उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां...

आप भी देखिए कि किस तरीके से सैकड़ों की तादाद में लोग बिना मास्क के नजर आ रहे हैं और मंत्री जी जन सुनवाई कर रहे हैं. इसके साथ ही मंत्री जी बायतु के विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा ले रहे हैं, जहां पर भी गाइडलाइंस की पालना नहीं की जा रही है.

गौरतलब है कि हाल ही में सरकार ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए भीड़ पर रोक लगा दी थी. जिसके बाद गणेश चतुर्थी से (Ganesh Chaturthi 2021) लेकर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिए गए थे. लेकिन दूसरी तरफ सरकार के ही नुमाइंदे इन सब नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं, जो कि यह दर्शाता है कि नेताओं को आदेशों से कोई भी फर्क नहीं पड़ता है, चाहे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ की बात ही क्यों ना हो.

पढ़ें :राज्यों में BJP के CM बदलने पर गजेंद्र सिंह शेखावत का बड़ा बयान, कहा- आगे आगे देखिए कई सारी चीजें देखने को मिलेगी

बता दें कि बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले सामने आने लगे हैं. आज रविवार को भी जिले में एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. इसी के साथ जिले में कोरोना के 6 एक्टिव केस हो गए हैं. वहीं, कोरोना की वजह से अब तक जिले में 246 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details