राजस्थान

rajasthan

बांसवाड़ा के सौंदर्य में चार चांद लगाएगी हाईटेक रेलिंग, चरणबद्ध बदली जाएगी रेलिंग

By

Published : Jan 20, 2020, 12:56 PM IST

बांसवाड़ा नगर परिषद की ओर से इन दिनों शहर के सौंदर्यीकरण के लिए कई काम किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शहर के मुख्य मार्गों पर पुरानी रेलिंग की जगह नई और हाईटेक रेलिंग लगाई जाएगी.

बांसवाड़ा की खबर,  बांसवाड़ा का सौंदर्यीकरण,  banswara news,  Beautification of Banswara
बांसवाड़ा में लगाई जाएगी हाईटेक रेलिंग

बांसवाड़ा.नगर परिषद के नए बोर्ड की ओर से शहर के सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं. अगले कुछ दिनों में मुख्य मार्गों पर बांसवाड़ा की जनता को पुरानी रेलिंग नजर नहीं आएगी. उसकी जगह अब नई और हाईटेक रेलिंग दिखाई देगी.

बांसवाड़ा में लगाई जाएगी हाईटेक रेलिंग

नगर परिषद की तरफ से इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है. बरसों पहले शहर के बीचों-बीच से निकल रहे जयपुर, दाहोद और बांसवाड़ा, उदयपुर राजमार्ग के कुछ हिस्सों को डिवाइड करने के उद्देश्य से रेलिंग लगाई गई थी. यह रेलिंग बड़ी होने के साथ ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. कई स्थानों पर रेलिंग उखाड़ दी गई है. जगह-जगह कट लगने से वाहन चालक अचानक अपनी दिशा बदलने से भी नहीं चूकते, जो कई बार खतरनाक साबित होता है.

पढ़ेंः बांसवाड़ा में पेंशनर्स की अनूठी पहल, स्कूली बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन

हालत यह है, कि दाहोद मार्ग पर हॉस्पिटल तिराहा से जवाहर पुलिया और वहां से कस्टम चौराहा तक पुलिस की ओर से बैरिकेट्स भी लगाए गए, जो काफी छोटे होने के साथ पहले से ही संकरी सड़क को और छोटा करते हैं. इसी कड़ी में नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी की ओर से शहर की सुंदरता के लिए रेलिंग को बदलने का प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा गया.

पढ़ेंः बांसवाड़ा पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 5 पंचायत समितियों में चुनाव, 192 सरपंचों पर लगेगी मुहर

परिषद प्रशासन ने इन सारे स्थानों पर रेलिंग बदलने का काम शुरू कर दिया. बदली जाने वाली रेलिंग भारी भरकम होने के साथ सिंगल रेलिंग है, जो लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित रहेगी. इससे दोनों ओर करीब 1 फीट रोड और चौड़ा होगा. इस काम को चरणबद्ध तरीके से कराया जा रहा है. सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी के मुताबिक शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के उद्देश्य से पुरानी रेलिंग को चेंज कर नई हाईटेक रेलिंग लगाई जाएगी. फिलहाल जहां-जहां भी पुरानी रेलिंग है, उसे हाईटेक रेलिंग से रिप्लेस किया जाएगा.

Intro:बांसवाड़ा। नगर परिषद के नए बोर्ड द्वारा शहर के सौंदर्य करण की दिशा में कदम उठाए जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में मुख्य मार्गों पर आपको पुरानी रेलिंग नजर नहीं आएगी। उसके स्थान पर अब नई और हाईटेक रेलिंग दिखाई देंगी।


Body:नगर परिषद द्वारा इस दिशा में काम शुरू कर दिया गया है। बरसों पहले शहर के बीचों-बीच से निकल रहे जयपुर दाहोद और बांसवाड़ा उदयपुर राजमार्ग के कुछ हिस्सों को डिवाइड करने के उद्देश्य से रेलिंग लगाई गई थी। यह रेलिंग बड़ी होने के साथ ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। कई स्थानों पर रेलिंग उखाड़ दी गई है। जगह-जगह कट लगने से वाहन चालक अचानक अपनी दिशा बदलने से भी नहीं चूकते जो कि कई बार खतरनाक साबित होता है। हालत यह है कि दाहोद मार्ग पर हॉस्पिटल तिराहा से जवाहर पुलिया और वहां से कस्टम चौराहा तक पुलिस द्वारा अपना बैरिकेट्स तक लगाए गए हैं जो काफी छोटे होने के साथ पहले से ही सकरी सड़क को और छोटा करते दिखाई देते हैं।


Conclusion:उसी क्रम में नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी द्वारा शहर की सुंदरता के लिए इन रेलिंग को बदलने का प्रोजेक्ट तैयार करने को कहा गया। परिषद प्रशासन ने इन सारे स्थानों पर रेलिंग बदलने का काम शुरू कर दिया गया। बदली जाने वाली रेलिंग भारी भरकम होने के साथ सिंगल रेलिंग है जोकि लंबे समय तक टिकाऊ और सुरक्षित रह सकेगी। इससे दोनों और करीब 1 फिट रोड और चौड़ा होगा। इस काम को चरणबद्ध तरीके से करवाया जा रहा है। सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी के अनुसार शहर की खूबसूरती बढ़ाने के उद्देश्य से पुरानी रेलिंग को चेंज करते हुए नई हाईटेक रेलिंग लगवाने का काम हाथ में लिया गया है। फिलहाल जहां-जहां पर भी रेलिंग है उसे हाईटेक रेलिंग से रिप्लेस किया जाएगा।

बाइट....... जैनेंद्र त्रिवेदी सभापति नगर परिषद

ABOUT THE AUTHOR

...view details