ETV Bharat / state

बांसवाड़ा पंचायत चुनाव : दूसरे चरण में 5 पंचायत समितियों में चुनाव, 192 सरपंचों पर लगेगी मुहर

author img

By

Published : Jan 19, 2020, 11:42 AM IST

बांसवाड़ा में दूसरे चरण में कुल 192 ग्राम पंचायतों और 1548 वार्ड मेंबर्स के चुनाव कराए जा रहे हैं और इसके लिए 588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 22 जनवरी को मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

बांसवाड़ा पंचायत चुनाव, Banswara Panchayat Election
अब 192 सरपंचों पर लगेगी मुहर

बांसवाड़ा. निर्वाचन विभाग ने पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. इसके अंतर्गत 5 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंचों का निर्वाचन होगा. इस चरण में कुल 192 ग्राम पंचायतों और 1548 वार्ड मेंबर्स के चुनाव कराए जा रहे हैं और इसके लिए 588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

अब 192 सरपंचों पर लगेगी मुहर

पहले चरण में घाटोल, आनंदपुरी, घड़ी, कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 198 ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंचों का फैसला जनता कर चुकी है. हालांकि इसके साथ अरथुना पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों का चुनाव भी होना था, लेकिन सरकारी रोक के बाद अंतिम समय में चुनाव स्थगित कर दिए गए.

पढ़ें. बांसवाड़ा: आधे से अधिक उपसरपंचों का फैसला हुआ बाहर, 107 निर्विरोध

कुल 11 में से 4 पंचायत समितियों में चुनाव हो चुका है और एक में स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में दूसरे चरण में अब 6 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा. बागीदौरा पंचायत समिति क्षेत्र में 32, बांसवाड़ा 42, छोटी सरवन 21, गांगड़तलाई 30, सज्जनगढ़ 38 और तलवाड़ा पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचों का निर्वाचन होना है.

12 जनवरी को पंचायत समिति क्षेत्रों में पंच और सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र दिए गए थे और अगले दिन समीक्षा के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया. अब यहां पर 22 जनवरी को मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना करते हुए परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. वहीं 23 जनवरी को उप सरपंचों का चुनाव होगा. इसके लिए 21 जनवरी को मतदान कर्मियों के दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे. जिला निर्वाचन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी देवीलाल गर्ग ने बताया, कि दूसरे चरण में जिन-जिन पंचायतों में चुनाव होने हैं, वहां की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

Intro:बांसवाड़ा। निर्वाचन विभाग ने पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। इसके अंतर्गत 5 पंचायत समितियों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के पंच और सरपंचों का निर्वाचन होगा।


Body:पहले चरण में घाटोल आनंदपुरी घड़ी कुशलगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र में 198 ग्राम पंचायतों के पंच सरपंचों का फैसला जनता कर चुकी है। हालांकि इसके साथ अरथुना पंचायत समिति के 25 ग्राम पंचायतों का चुनाव भी होना था लेकिन सरकारी रोक के बाद अंतिम समय में चुनाव स्थगित कर दिए गए। कुल 11 में से चार पंचायत समितियों में चुनाव हो चुका है और एक में स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में द्वितीय चरण में अब छह पंचायत समितियों के अधीन आने वाली ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा। बागीदौरा पंचायत समिति क्षेत्र मैं 32, बांसवाड़ा 42, छोटी सरवन 21, गांगड़तलाई 30, सज्जनगढ़ 38 और तलवाड़ा पंचायत समिति की 29 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचों का निर्वाचन होना है।


Conclusion:इस चरण में कुल 192 ग्राम पंचायतों और 1548 वार्ड मेंबर्स के चुनाव कराए जा रहे हैं और इसके लिए 588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

दावेदारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन

आपको बता दें कि 12 जनवरी को पंचायत समिति क्षेत्रों में पंच और सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र दिए गए थे और अगले दिन समीक्षा के बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया। इसके साथ ही प्रचार कार्य जोर पकड़ गया। अब यहां पर 22 जनवरी को मतदान होगा और मतदान के तुरंत बाद मतगणना करते हुए परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे वहीं 23 जनवरी को उप सरपंचों का चुनाव होगा। इसके लिए 21 जनवरी को मतदान कर्मियों के दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे। जिला निर्वाचन विभाग के सहायक प्रशासनिक अधिकारी देवीलाल गर्ग के अनुसार दूसरे चरण में जिन जिन पंचायतों में चुनाव होने हैं वहां की तमाम तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है और 22 जनवरी को एक सौ ग्राम पंचायतों में मतदान होगा।

बाइट..... देवीलाल गर्ग सहायक प्रशासनिक अधिकारी जिला निर्वाचन विभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.