राजस्थान

rajasthan

मोबाइल चोरी गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत 16 लाख

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 27, 2023, 4:43 PM IST

Updated : Oct 27, 2023, 11:33 PM IST

अजमेर पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनसे बरामद मोबाइल फोन्स की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई है.

8 mobile thieves arrested in Ajmer
मोबाइल चोरी गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार

मोबाइल चोरी गैंग से 50 मोबाइल बरामद, 8 बदमाश गिरफ्तार

अजमेर.जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पुलिस ने 50 मोबाइल बरामद किए हैं. बरामद मोबाइल्स की कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के हाथ आए आरोपियों में से एक दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. वहीं पांच आरोपी ऐसे भी हैं, इनमें प्रत्येक आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में आधा दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

अजमेर एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि दरगाह में जियारत के लिए आए एक जायरीन ने मोबाइल चोरी का मुकदमा दरगाह थाने में दर्ज करवाया था. मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने दरगाह और उसके आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. एसपी ने बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए मोबाइल चोरी के आरोप में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन आरोपियों के पास से 50 महंगे एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. यह सभी आरोपी दरगाह और दरगाह क्षेत्र में भीड़ का फायदा उठाते हुए जायरीन कि जब से महंगे मोबाइल चुरा लेते थे.

पढ़ें:Jaipur Mobile Thief: पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 3 अपराधी गिरफ्तार

ये हैं आरोपी: मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपियों में एक दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर आरिफ उर्फ ओसामा है. इसके अलावा आसिफ, अजीम शेख, एजाज कुरैशी, मोहम्मद इशहाक, शेख अजूबा, फरहान शेख और नौशाद शामिल है. इन आरोपियों में से पांच आरोपी के खिलाफ विभिन्न स्थानों में प्रत्येक के खिलाफ एक दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

पढ़ें:अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, सरगना समेत चार गिरफ्तार...51 मोबाइल बरामद

एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि आरोपियों में से कुछ गुजरात और दिल्ली के रहने वाले हैं. लेकिन यह लंबे समय से दरगाह क्षेत्र में ही किराए के कमरा लेकर रहा करते थे. जुलाई माह से लेकर अभी तक 250 से अधिक मोबाइल पुलिस बरामद कर चुकी है. पड़ताल में सामने आया है कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में गैंग के सदस्य आने-जाने वाले जायरीन पर निगाह रखते थे. इनके बाद भीड़ से उन जायरीन को चिन्हित करते थे, जिनके पास महंगे मोबाइल होते थे. ऐसे जायरीन की रेकी कर उसे शिकार बनाते थे.

Last Updated :Oct 27, 2023, 11:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details