राजस्थान

rajasthan

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए के ड्रग्स और नकली नोट समेत एक गिरफ्तार

By

Published : Aug 28, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Aug 28, 2022, 4:38 PM IST

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

उदयपुर पुलिस ने MDMA ड्रग्स समेत एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शख्स के पास से पिस्तौल, कारतूस और 2 हजार के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं. प्रतापनगर थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान तस्कर हत्थे चढ़ा.

उदयपुर.जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस ने रविवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 315 ग्राम MDMA ड्रग्स और (Drugs worth lakhs confiscated in Udaipur) चार पिस्टल, 70 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने प्रतापनगर थाना इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया तो उसमें सवा तीन सौ ग्राम MDMA ड्रग्स पुलिस ने जप्त किया. ड्रग तस्करी कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

पकड़े गए ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए की बताई जा रही है. वहीं आरोपी के कब्जे से दो-दो हजार के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं. पूरी कार्रवाई को उदयपुर एसपी विकास शर्मा और एसपी चंद्र से ठाकुर के नेतृत्व में प्रतापनगर थाना पुलिस ने अंजाम दिया है. इस पूरे मामले में प्रतापनगर थाने के एएसपी चंद्रशील ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया.

उदयपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पढ़ें-उदयपुर में 80 लाख की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर चंद्रशील ठाकुर ने बताया कि रविवार शाम को उदयपुर शहर के ठोकर चौराहे पर पुलिस गश्त (Drug Peddler arrested in Udaipur) कर रही थी. इस दौरान पुलिस का देखकर एक लड़का भागने लगा. जिसने अपने कंधे पर एक थैला ले रखा था. भागते युवक को देख पुलिस को शंका हुई. इस पर पुलिस ने युवक का पीछा किया. इस बीच युवक कुछ दूरी पर एक सफेद रंग की कार में बैठने लगा तभी पुलिस ने युवक को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिपेश कुमार पुत्र नाथू लाल निवासी प्रतापगढ़ बताया.

इस दौरान पुलिस ने जब दिपेश की स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसके कब्जे से मिले थैले में 330 ग्राम अवैध MDMA बरामद की. कार से दो पिस्टल, दो रिवाल्वर, 70 कारतूस व 2000 रुपए के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं. सभी नकली नोट 200-200 रुपए के हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपी अवैध हथियार का बड़ा सप्लायर है. पिछले लंबे समय से दिपेश इस अवैध कारोबार में जुड़ा हुआ था. आरोपी 80 हजार में हथियार बेचने का काम करता है.

पढ़ें. भीलवाड़ा पुलिस ने पकड़ा 302 किलो डोडा चूरा, पिकअप छोड़ भागा चालक

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक अवैध हथियारों को लाकर सप्लाई करने का काम करता था. आरोपी धंधे से पैसा कमाकर एक (Drug Smuggling in Udaipur) शराब का ठेका चला रहा है. आरोपी युवक प्रताप नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल जा रहा था. इस दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया. 2018 में प्रताप नगर थाना पुलिस ने आरोपी युवक को एक अवैध हथियार के साथ उसे गिरफ्तार किया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक एक गिरोह के तौर पर काम करता था. प्राथमिक जानकारी में सामने आया कि युवक प्रतापगढ़ और उसके आसपास के सीमावर्ती मध्यप्रदेश इलाकों से अवैध हथियार और कारतूस लाकर सप्लाई करने का काम करता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Last Updated :Aug 28, 2022, 4:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details