ETV Bharat / city

उदयपुर में 80 लाख की अवैध शराब जब्त, दो गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 2, 2022, 5:36 PM IST

Udaipur police confiscated Illegal liquor
उदयपुर में 80 लाख की अवैध शराब जब्त

उदयपुर में पुलिस ने 80 लाख के अवैध शराब के कंटेनर सहित दो लोगों (Container of illegal liquor seized in udaipur) को गिरफ्तार किया है. कंटेनर से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांडों की करीब 511 कार्टन शराब बरामद की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उदयपुर. जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लाख के अवैध शराब को जब्त किया (Container of illegal liquor seized in udaipur) गया है. पुलिस ने कंटेनर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि कंटेनर से हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांडो की करीब 511 कार्टन बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

खेरवाड़ा थाना अधिकारी तेजकरण ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक कंटेनर में बड़ी संख्या में अवैध शराब ले जाया जा रहा है. इसपर थाना क्षेत्र के एनएच 48 पर नाकाबंदी करवाई गई. इस दौरान उदयपुर की ओर से तेज गति से आ रहे एक कंटेनर को पुलिस ने रुकवाया. जब कंटेनर की जांच की गई तो उसमें हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांडों की करीब 511 कार्टन शराब बरामद किए गए. इसकी कीमत बाजार में 80 लाख रुपये बताई गई है.

पढ़ें. Behror Crime News: आबकारी विभाग ने पकड़ी 33 लाख की अवैध शराब, ट्रक चालक गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शराब से भरा कंटेनर को जब्त कर आरोपी चालक बगड़ के रहने वाले राम सिंह और खलासी नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले को लेकर फिलहाल पुलिस दोनों लोगों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं ये शराब का कंटेनर कहां जा रहा था, इसका भी पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.