राजस्थान

rajasthan

Udaipur Tailor Murder : कन्हैयालाल के परिजनों से मिले CM गहलोत, 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा...घायल कांस्टेबल को पदोन्नति

By

Published : Jun 30, 2022, 9:23 AM IST

Updated : Jun 30, 2022, 9:57 PM IST

सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को उदयपुर पहुंचे और मारे गए टेलर कन्हैयालाल (Udaipur Murder Case) के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री के साथ गृहराज्य मंत्री राजेन्द्र यादव और राज्य के डीजीपी भी मौजूद रहे. सीएम ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा. वहीं, अजमेर में घायल कांस्टेबल को पदोन्नति देने की घोषणा की.

Udaipur Tailor Murder
सीएम गहलोत आज कन्हैयालाल के परिजनों से करेंगे मुलाकात

उदयपुर/आजमेर. राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े (Udaipur Murder Case) एक टेलर की दो लोगों ने निर्मम हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड के बाद से गहलोत सरकार पर विपक्ष निशाना साध रहा है. इस बीच सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत घटना के तीसरे दिन मृतक कन्हैयालाल के घर पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, गृहराज्य मंत्री राजेंद्र यादव, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, मुख्य सचिव उषा शर्मा और डीजीपी एमएल लाठर मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात : मुख्यमंत्री गहलोत ने मृतक कन्हैयालाल के पुत्र और अन्य परिजनों से (Gehlot Meets Kanhaiya Lal Family) मुलाकात की. सीएम ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक सौंपा. इसके साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया गया. वहीं, अजमेर में घायल कांस्टेबल संदीप चौधरी को आर्थिक सहयोग के साथ पदोन्नति देने की घोषणा की.

सीएम गहलोत ने क्या कहा, सुनिए...

इस बीच मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यह बहुत ही जघन्य हत्या हुई है. इस हत्याकांड ने राज्य को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को हिला कर रख दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात करेंगे. हमारी एजेंसी भी एनआईए का पूरा सहयोग करेगी. ऐसे में आरोपियों को जल्द से जल्द सजा मिले, इसको लेकर हमारा प्रयास रहेगा. हम चाहते हैं कि 1 महीने के अंदर इस केस में न्याय दिला दें, लेकिन प्रदेश के लोगों की भावना क्या एनआईए समझ जाएगी ?

पीड़ित परिवार को 50 लाख : वहीं, मृतक के पुत्र का हर्ष ने कहा कि दोनों आरोपियों को फांसी होनी चाहिए. मीडिया से बातचीत करते हुए हर्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत ने उन्हें 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी है. इसके साथ ही मृतक के पुत्र ने कहा कि इस मामले में पहले कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे, लेकिन अब जिस तरह से कार्रवाई हो रही उससे उनका परिवार संतुष्ट है. सीएम गहलोत ने कन्हैयालाल के साथ काम करने वाले ईश्वर जो इस घटना में जख्मी हो गए हैं, उन्हें भी 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने की बात कही है.

मृतक कन्हैयालाल के पुत्र हर्ष ने क्या कहा...

सीएम की अपील:सीएम ने सोशल मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों से शांति सद्भाव बनाए रखने की अपील की (CM Appeal to Rajasthan for Peace) है. लिखा है कि अपराधी चाहें किसी भी धर्म या सम्प्रदाय का हो बख्शा नहीं जाएगा. सीएम ने सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों से प्यार और सौहार्द बनाए रखने की गुजारिश की है.

पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

पढ़ें- Udaipur Murder Case: गहलोत बोले- बिना किसी बाहरी संबंधों के नहीं हो सकती ऐसी घटना, गृह मंत्रालय ने NIA को दी जांच

पढ़ें- Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: कन्हैयालाल का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन

सर्व समाज का मौन जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात: उदयपुर में इस जघन्य हत्याकांड के विरोध में सर्व समाज ने आज मौन जुलूस निकाला. रैली में सभी समाज के प्रतिनिधि और लोग शामिल हुए. शहर के टाउन हॉल से रवाना होकर ये विरोध-प्रदर्शन रैली कलेक्ट्रेट तक पहुंची. विपरीत परिस्थितियों के चलते सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सावधानी बरती गई. जगह-जगह चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया. एडीजी दिनेश एमएन और आला अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, मौन जुलूस के वापस लौटते समय दिल्ली गेट पर कुछ युवकों द्वारा पत्थर फेंके जाने का मामला भी सामने आया है. हालांकि, पुलिस ने पत्थरबाजों को खदेड़ दिया. पथराव किस पर किया गया, इसका पता नहीं चल सका है. इस दौरान ईटीवी भारत से एडीजी दिनेश ने 1 जुलाई को निकलने वाली भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर रूट और सुरक्षा इंतजामातों को लेकर खास बातचीत की. उड़ीसा की तर्ज पर राजस्थान के उदयपुर में भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथ यात्रा प्रस्तावित है.

सर्व समाज का मौन जुलूस, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात...

नेटबंदी की अवधि बढ़ाई, कर्फ्यू में छूट नहीं:हत्याकांड के बाद उदयपुर में शासन प्रशासन ने एहतियात के तौर पर नेटबंदी की थी.अब उदयपुर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट ने आदेश जारी कर उदयपुर में हुई घटना के दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए उदयपुर संभाग में नेटबंदी की अवधि अगले 24 घंटे के लिए बढ़ा दी है. आदेश के तहत भट्ट ने बुधवार तत्काल प्रभाव से आगामी 24 घंटे तक उदयपुर संभाग के सभी जिले बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में इंटरनेट बंद किया गया है.

जयपुर बंद का दिखा असर: जयपुर में बंद का सर्वाधिक असर परकोटे के बाजारों में दिखाई दिया. परकोटे के बाजार अमूमन सुबह 9 बजे तक खुल जाते हैं लेकिन दोपहर तक परकोटे की 90 फीसदी से ज्यादा दुकानें बंद रहीं. किशनपोल बाजार, जोहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चांदपोल बाजार तो लगभग पूरा ही बंद नजर आया. वहीं जयंती बाजार, बापू बाजार 80% से ज्यादा बंद दिखा. घाटगेट बाजार और रामगंज बाजार में भी बंद का असर दिखाई दिया. परकोटे के बाजारों में पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे और अधिकारी लगातार यहां के बाजारों में गश्त करते नजर आए. परकोटे के बाजारों में हिंदूवादी संगठनों और भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता भी टोलियों में घूमते नजर आए. एमआई रोड व्यापार मंडल के महामंत्री और ऑल राजस्थान दुकानदार संघ से जुड़े सुरेश सैनी ने कहा कि अधिकतर व्यापारिक संगठनों ने स्वेच्छा से ही अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं सैनी के अनुसार जिस प्रकार उदयपुर में घटना हुई वह आम जन को उद्वेलित करने वाली थी.

अजमेर में गहलोत का बड़ा बयान, घायल कांस्टेबल को पदोन्नति देने की घोषणा : उदयपुर में मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को सांत्वना देने के बाद सीएम अशोक गहलोत अजमेर के जेएलएन अस्पताल पंहुचे, जहां उन्होंने भीम में हिंसक घटना में घायल कांस्टेबल संदीप चौधरी से मुलाकात कर उसकी कुशलक्षेम जानी. सीएम गहलोत ने चिकित्सकों से कांस्टेबल संदीप की हालत और इलाज के बारे में जानकारी ली. वहीं, अस्पताल प्रशासन को कांस्टेबल को हर संभव इलाज और सहयोग देने के निर्देश दिए है. गहलोत ने घायल कांस्टेबल को 5-5 लाख रुपये आर्थिक सहयोग देने एवं कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पर पदोन्नति देने की घोषणा की है.

यह अंतरराष्ट्रीय आतंक का मामला : बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर में हुई जघन्य घटना से प्रदेश ही नहीं, पूरा देश हिल गया. ऐसे जघन्य अपराध के लिए कोई माफी नहीं है. मारने वाले ने खुद वीडियो बनाया है. पुलिस और एसओजी ने इस मामले में अच्छा काम किया कि दोनों आरोपियों को तत्काल पकड़ लिया गया. उन्होंने कहा कि रात भर की तफ्तीश से यह मालूम किया गया है कि यह कोई अंतरराष्ट्रीय आतंक का मामला है. इसलिए नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) को मामला सौंपा गया है. एनआईए मामले की जांच कर रही है. इसमें हम पूरा सहयोग करेंगे. इस घटना से पूरे प्रदेश में आक्रोश है. हम मांग करेंगे कि एनआईए मामले की जल्द तफ्तीश कर कोर्ट में चालान पेश करे, साथ ही इस प्रकरण में जल्द न्याय दिलवाए.

अजमेर में गहलोत का बड़ा बयान...

सद्भाव बिगड़ेगा तो और नुकसान होगा : प्रदेश में कई जगह मौन जुलूस और प्रदर्शन हो रहे हैं. गहलोत ने कहा कि आमजन से बार-बार शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है. लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं होता है. तनाव का माहौल बना हुआ है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी से भी बार-बार अपील कर रहे हैं कि वह बोलेंगे तो देश में इम्पैक्ट पड़ेगा कि देश में शांति-सद्भाव और भाइचारा रहना चाहिए. गहलोत ने कहा कि हिंसा में बर्दाश्त नहीं करूंगा, यह हम प्रधानमंत्री के मुंह से सुनना चाहते हैं. देश और प्रदेश में तनाव का वातावरण हो गया है, उसे देशवासी जानते हैं. पीएम की अपील से तनाव में कमी आएगी. यह हमारी मांग और तमन्ना भी है.

गहलोत ने बातचीत में कहा कि उदयपुर में हुई घटना के बाद भीम में कांस्टेबल संदीप और उनके साथियों ने दंगा और न भड़के इसके लिए हिम्मत और हौसले के साथ आगे बढ़े. इस दौरान किसी ने धारदार हथियार से कांस्टेबल संदीप को घायल कर दिया. यह कहां की सभ्यता है. इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.

घायल कांस्टेबल को आर्थिक सहयोग एवं कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल पर पदोन्नति का इनाम : गहलोत ने कहा कि किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि वह कानून को हाथ में ले. इस घटना में कांस्टेबल संदीप के साथियों ने उसकी जान बचाई है, उसे समय पर ब्यावर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले गए. गहलोत ने कहा कि कांस्टेबल संदीप चौधरी को जल्द स्वस्थ करें. गहलोत ने कहा कि कांस्टेबल संदीप चौधरी के परिजनों से भी बातचीत की गई है और उन्हें विश्वास दिलाया गया है कि सरकार उनके साथ खड़ी है. गहलोत ने बताया कि संदीप चौधरी के घायल होने पर 5 लाख रुपये सीएम फंड से और 5 लाख रुपये वेलफेयर फंड से दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल संदीप को भी पदोन्नति देने के लिए डीजीपी को कहा गया है.

चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी : पुलिस लाइन में हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा साथ में जेएलएन अस्पताल पहुंचे. जहां दो घंटे पहले से ही सुरक्षा के मद्देनजर चाकचौबंद व्यवस्था की गई थी. इतना ही नहीं, मीडिया कर्मियों को भी एक निश्चित दायरे में ही रखा गया.

Last Updated :Jun 30, 2022, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details