Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: कन्हैयालाल का हुआ अंतिम संस्कार, पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन...

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 8:20 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 10:44 PM IST

Udaipur Murder

उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की नृशंस हत्या के बाद पूरे शहर में जगह-जगह पुलिस तैनात कर दी गई है. सात थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. एनआईए की टीम और एसआईटी उदयपुर में मौजूद है. वहीं अशोक श्मशान घाट पर कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. दोनों में से एक आरोपी पाकिस्तान जाकर आया है.

उदयपुर. उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में सोमवार को दो व्यक्तियों ने एक दर्जी की नृशंस हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है. साथ ही पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है. वहीं, बुधवार को दर्जी कन्हैयालाल के शव का पोस्टमॉर्टम एमबी अस्पताल (Udaipur Murder Case) में मेडिकल ज्यूरिस्ट की टीम ने किया. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मोर्चरी के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. पोस्टमॉर्टम किए जाने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

पोस्टमार्टम के बाद कन्हैयालाल के पार्थिव शरीर को परिजन घर लेकर पहुंचे. अंतिम संस्कार को लेकर परिजनों और पुलिस में विवाद हो गया. पुलिस ने परिवार को घर के पास ही अंतिम संस्कार करने को कहा लेकिन परिवार और समाज के लोगों ने अशोक नगर श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने की मांग की. इसके बाद पुलिस ने अशोक नगर श्मशान घाट पर अंत्येष्टी की मंजूरी दे दी. इसके बाद परिजन कन्हैया लाल का पार्थिव शरीर लेकर घर पहुंचे. इस दौरान उनके घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. 'कन्हैया अमर रहें' के नारे लगते रहे. अशोक नगर श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार

पाकिस्तान से जुड़ा हत्या का कनेक्शन- वहीं, मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है. दोनों में से एक आरोपी पाकिस्तान जाकर आया है. अब राजस्थान पुलिस उदयपुर मामले को एनआईए को सुपुर्द कर रही है. आरोपियों का मूवमेंट 45 दिनों तक पाकिस्तान में रहा. साथ ही कुछ दिन अरब देश और कुछ दिन नेपाल में भी मूवमेंट रहा है. दोनों आरोपियों को पकड़ने वाले पांचों पुलिसकर्मियों को गैलेंट्री पुरस्कार दिया जाएगा. गहलोत ने 6 बजे ऑल पार्टी मीटिंग मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई है.

परिजनों की मांग

कटारिया बोले- करूंगा पर्दाफाश: बुधवार को भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया एमबी अस्पताल के मोर्चरी के बाहर पहुंचे. कटारिया ने कहा (Gulabchand kataria On Udaipur Murder) कि राजस्थान में ये पांचवीं घटना है. ऐसा लग रहा है मानो एक के बाद एक सीरिज चल रही है. उन्होंने जिले के एसपी पर भी निशाना साधा. कहा कि एसपी को मामले की गंभीरता समझनी चाहिए थी, मामले में एएसआई को सस्पेंड करने से समस्या का समाधान नहीं होगा. इसमें पुलिस की गलती ये है कि जिस तरह से हत्या हुई है और वीडियो वायरल हुए हैं, इससे ऐसा लगता है कि तालिबानी स्वभाव के लोग जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं. वीडियो बनाकर द्वेष की भावना फैला रहे हैं. यह मामला पूरा एक ही व्यक्ति ने नहीं किया है इसके पीछे कोई न कोई एजेंसी लगी हुई है. इस घटना में कई लोग जुड़े हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं इस घटना के पीछे लगा रहूंगा और इस गैंग का पर्दाफाश करूंगा. इस घटना को एक दिन में नहीं सुलझा सकते हैं.

कटारिया ने गहलोत सरकार को चेताया

जगन्नाथ यात्रा पर प्रशासन को चेताया: कटारिया ने कहा कि घटना का वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो गए. घटना के बाद आरोपी वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है, पता नहीं इनके दिमाग में क्या जहर था, किन लोगों के कारण ये घटना घटित हुई. उन्होंने कहा कि 1 जुलाई को जगन्नाथ यात्रा निकलेगी. प्रशासन को जो करना है कर ले और यात्रा को रोक कर भी देख लें.

देश में तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे-अजमेर दरगाह दीवान: अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुअल आबेदीन अली खान ने उदयपुर की घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म मानवता के खिलाफ हिंसा को बढ़ावा नहीं देता है. देश में हम तालिबानी कल्चर नहीं आने देंगे. चाहे जाने ही चली जाए. ये जो लोग इस तरह की हरकत कर रहे हैं, उससे न केवल इस्लाम बदनाम होता है. धर्म बदनाम होता है, देश बदनाम होता है. यह गलत है.

कटारिया का हमला

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी- जिले के एसपी मनोज कुमार ने लोगों से कानूनी प्रक्रिया में विश्वास जताए रखने की अपील की है. कहा है- आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मैं सभी से कानून में विश्वास रखने की अपील करता हूं. कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है. हत्या के बाद कोई अप्रत्याशित घटना नहीं हुई है और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.

पढ़ें-Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवाना

गजेन्द्र शेखावत को तबाही का अंदेशा: केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि महज आरोपियों को पकड़ने से कुछ नहीं होगा.उनके पीछे कौन है उन तक पहुंचना होगा. जो मानसिकता पनप रही है उसे कुचलना होगा नहीं तो राजस्थान में तबाही होगी. शेखावत ने कहा कि एक नागरिक ने धमकाए जाने पर पुलिस को शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की. शेखावत ने कहा कि यह वही उदयपुर है जहां ​कांग्रेस का चिंतन शिविर हुआ था, चिंतन कांग्रेस पार्टी को अपनी गिरती हुई दशा और दिशा पर करना था लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा व आरएसस को कोसने में लगी रही. उन्हें कोई चिंतन नहीं करना था। वर्ग विशेष को खुश करना था. इसी तुष्टिकरण की राजनीति को राजस्थान के मुखिया गहलोत आगे बढ़ा रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता का पलटवार: भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने बुधवार सुबह एक बयान जारी कर सीएम के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री से शांति की अपील करने की बात कही थी. शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस हत्याकांड के बाद भी अपने बयानों के जरिए केवल राजनीति कर रहे हैं जबकि यह घटना राजस्थान में हुई है और प्रदेश सरकार का धर्म बनता है कि इससे जुड़े अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाएं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार 15 दिन में अपराधियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाने का काम करे. 5 दिन में पुलिस इस मामले में चालान पेश करे ताकि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा मिले. शर्मा ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री का राजनीतिक धर्म भी है कि वो इस प्रकार के गुनहगारों को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाने के लिए उचित कार्रवाई कराएं वरना बयान तो सीएम देते ही हैं लेकिन इस प्रकार के बयानों से राजस्थान की हालत सुधरने वाले नहीं हैं.

एसीबी एडीजी दिनेश एनम का बयान

आप ने की निंदा: आम आदमी पार्टी ने भी उदयपुर हत्याकांड की निंदा करते हुए राजस्थान में आईएसआईएस संचालित कांग्रेस सरकार चलाने का इल्जाम लगाया है. आम आदमी पार्टी के विधायक और राजस्थान के प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट के जरिए कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद को जादूगर कहते हैं लेकिन ऐसा जादूगर राजस्थान को नहीं चाहिए जो शांत प्रदेश संस्कृति से रंजीत वीर भूमि राजस्थान को रेप हत्या, भ्रष्टाचार बलात्कार और आतंकी घटनाओं में प्रदेश को नंबर वन बना दे.

प्रतापगढ़ में भी अलर्ट- उदयपुर में युवक की निर्मम हत्या के मामले में प्रतापगढ़ में भी अलर्ट जारी किया गया है. यहां जिलेभर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट है. इसके साथ ही मुख्यालय के आदेश पर बुधवार रात तक इंटरनेट बंद किया गया है. आगामी एक महीने तक धारा 144 लागू की गई है. चार लोगों से अधिक के एकत्रित होने पर रोक लगाने, पुलिस एवं प्रशासन के सभी अधिकारियों के अवकाश निरस्त करने, शांति समिति की बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए हैं.

धौलपुर प्रशासन अलर्ट- मंगलवार को उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले दर्जी की हत्या के बाद धौलपुर जिले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए गए हैं. कार्यवाहक जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर ने जिले भर में धारा 144 लगाते हुए रात्रि 12:00 बजे तक नेट को बंद करा दिया गया है. पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने जिले भर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. कोतवाली थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि शहर के संवेदनशील इलाके बड़ा पीर, पटपरा, जगन चौराहा, पुराना शहर सहित दर्जनभर जगह चिन्हित की गई हैं. जिन पर थानों के पुलिस बल के साथ आरएसी के जवान लगाए गए हैं. जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए एसपी नारायण टोगस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने से बचने की अपील की है.

पढ़ें. Udaipur Murder Case: गहलोत बोले- बिना किसी बाहरी संबंधों के नहीं हो सकती ऐसी घटना, गृह मंत्रालय ने NIA को दी जांच

बांसवाड़ा में भाजपा का प्रदर्शन: बांसवाड़ा में भाजपा की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया. जिला कलेक्टर ने रात में धारा 144 लगा दी थी बावजूद इसके भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरी. बुधवार सुबह 11:00 बजे से करीब 12:30 बजे तक डेढ़ घंटे तक भाजपा ने उदयपुर की घटना के विरोध में पहले कार्यालय और फिर कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन किया.

भीलवाड़ा में सौंपा गया ज्ञापन: भीलवाड़ा में भी शक्ल हिंदू समाज के आह्वान पर भीलवाड़ा कस्बा सुबह बंद रखकर आक्रोश व्यक्त किया. शक्ल हिंदू समाज समर्थक भीलवाड़ा की सूचना केंद्र चौराहे पर एकत्रित हुए और यहां से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. यहां जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया और कलेक्टर आशीष मोदी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

लगातार मिल रही थी धमकियां : उदयपुर के धान मंडी इलाके में एक दुकान में घुसकर सुप्रीम टेलर के मालिक कन्हैया लाल साहू की दिनदहाड़े (Youth Murdered in Udaipur City) धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट की थी. इसके बाद समुदाय विशेष के दो युवक उसे लगातार धमकी दे रहे थे. युवक ने पिछले दिनों से अपनी दुकान भी नहीं खोली थी, लेकिन मंगलवार को जैसे उसने दुकान खोली तो दो लोग कपड़े सिलाने के नाम पर आए. इस दौरान कपड़े का नाप लेते वक्त युवकों ने उसके गले पर धारदार हथियार से हमला करते हुए निर्मम हत्या कर दी.

पूनिया का गहलोत पर हमला

उदयपुर नृशंस हत्याकांड: एनआईए की एंट्री तब होती है जब स्थानीय पुलिस, प्रशासन और सरकार नाकाम हो जाती है -पूनिया
जयपुर. उदयपुर निर्मम हत्याकांड की जांच में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एंट्री हो चुकी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का कहना है कि एनआईए या केंद्र की किसी भी जांच एजेंसी की एंट्री तभी होती है जब स्थानीय पुलिस, प्रशासन और सरकार नाकाम हो जाती है. पूनिया ने कहा कि मौजूदा हालातों में राजस्थान में पुलिस और सरकार से इकबाल खत्म हो चुका है. पूनिया ने चिकित्सा मंत्री के बयान की भी निंदा की. बुधवार को पत्रकारों से मुखातिब हुए सतीश पूनिया ने कहा कि जब इस घटनाक्रम की सही तरीके से जांच की जाएगी तब ही पता चल पाएगा कि इसके तार कहां तक जुड़े हुए हैं क्योंकि राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति में ये सरकार अपराधियों को सहुलियत देती है.

पढ़ें. Udaipur Tailor Killed: मारे गए दर्जी कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- आरोपियों को फांसी दो...

पीएम से आगे आने की अपील करते है लेकिन खुद पीछे रहते हैं सीएम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री इस घटना के बाद प्रधानमंत्री से आग्रह करते हैं कि वह शांति की अपील करने के लिए आगे आएं लेकिन खुद मुख्यमंत्री इस मामले में पीछे क्यों रहते हैं. क्योंकि प्रदेश की जिम्मेदारी तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर ही है और खुद ही गृह मंत्रालय भी संभाल रहे हैं. पूनिया ने कहा कि नेशनल जांच एजेंसी उन सब लोगों तक पहुंचेगी जो प्रदेश में अशांति फैलाना चाहते हैं.

पुरानी घटनाओं से सबक लेते तो आज नहीं होती यह घटना
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूनिया ने कहा कि यदि राजस्थान में करौली, जोधपुर, हनुमानगढ़ में हुई घटनाओं से प्रदेश की सरकार सबक लेती तो शायद उदयपुर में यह घटना नहीं होती लेकिन सरकार अपराध रोकने में नाकाम रही और प्रदेश में इंटेलिजेंस टीम भी फेल है. पूनिया ने कहा कि सरकार को चाहिए कि अपराधी पकड़े गए लेकिन उनको जल्द से जल्द फांसी की सजा तक पहुंचाने का काम करे.

चिकित्सा मंत्री के बयान पर भड़के पूनिया
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के इस घटना के बाद आए बयान की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि चिकित्सा मंत्री कहते हैं की प्रदेश में केरोसिन छिड़कने का काम भाजपा के नेताओं ने किया लेकिन कोई भी जिम्मेदार राजनीतिक दल नहीं चाहेगा कि देश और प्रदेश में अशांति हो. उन्होंने कहा कि यह समय था जब बिना सियासत के सरकार आम जनता को सुरक्षा दिलाने का भरोसा दिलाती और अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी पर लटकाने की कार्रवाई की बात करती लेकिन प्रदेश सरकार के मंत्री केवल बयानबाजी में लगे हैं.

फिलहाल नहीं होगा कोई बड़ा आंदोलन लेकिन जनसाधारण के आंदोलन को देंगे नैतिक समर्थन- पूनिया
पूनिया ने कहा कि उदयपुर में हुई निर्मम हत्या मामले में भाजपा फिलहाल कोई बड़ा आंदोलन नहीं करेगी लेकिन जो संगठन और जनता आंदोलन या मुहिम चलाएगी तो बीजेपी उसका नैतिक समर्थन करेगी. पूनिया ने यह भी कहा कि उदयपुर की घटना की पूरी रिपोर्ट संगठनात्मक रूप से पार्टी आलाकमान और केंद्र सरकार को भी दी गई है.

प्रदेश में कानून व्यवस्था गुंडों और हत्यारों के हाथ दे रखी है -मदन दिलावर

अजमेर. बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन दिलावर ने प्रदेश में कानून व्यवस्था और उदयपुर में हुई नृशंस हत्या के मामले में सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था गहलोत ने गुंडों, हत्यारों, डकैतों और बलात्कारियों के हाथों में सौप दी है. दिलावर बुधवार को अजमेर में थे. यहां भाजपा के नए कार्यालय में आयोजित बैठक में उन्होंने शिरकत की. इस दौरान दिलावर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. सीकर में गैंगरेप की घटना को लेकर उन्होंने कहा कि तीन जांच एजेंसियों ने जांच की सबने अपनी-अपनी रिपोर्ट में लिखा कि महिला के साथ 21 से ज्यादा लोगों ने रेप किया है. बावजूद इसके रिपोर्ट को नकार दिया जाता है. उन्होंने कहा कि पुलिस को मामले में चालान पेश करने के लिए डीजीपी तक जाना पड़ता है.

डीजीपी चालान पेश करने के आदेश दे देते हैं और तीन दिन बाद ही कहा जाता है कि महिला के साथ कोई ज्यादती नहीं हुई है. मामले में सीएम खुद कहते हैं कि मामले में चालान पेश न हो और एफआर लगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के दसतावेज उनके पास हैं और उसे जल्द मीडिया को सुपुर्द किया जाएगा. दिलावर ने कहा कि जब मामला हाईकोर्ट पहुंचा तब तत्कालीन डीजीपी भूपेंद्र यादव एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे लेकिन एफआईआर दर्ज नहीं हुई. एमएलए जोहरी लाल मीणा का बेटा रेप करता है तो गिरफ्तार नहीं होता. दिलावर ने आरोप लगाया कि प्रदेश में गुंडों, हत्यारों, रेप करने वालों और खनन माफिया के संरक्षण दाता कांग्रेस और उसके मुखिया अशोक गहलोत हैं.

उदयपुर में हुई घटना के पीछे सीएम गहलोत का अघोषित समर्थन
दिलावर ने सीएम अशोक गहलोत के खिलाफ बड़ा हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में अनेकों घटनाएं हो रहीं थीं तब ध्यान नहीं दिया गया जिसकी परिणीति उदयपुर की यह नृशंस हत्या है. उन्होंने कहा कि घटना को लेकर गहलोत जिम्मेदार हैं. सीएम गहलोत का इस घटना के पीछे अघोषित समर्थन था कि तुम किसी के साथ रेप करो, हत्या करो, डकैती करो, मैं तुम्हारे साथ खड़ा हूं. इसीलिए यह घटना हुई है. मृतक ने पहले पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. उन्होंने कहा कि घटना का पहला वीडियो जारी किया गया है. उस वक्त ही सुरक्षा दी जाती है तो यह घटना नहीं होती. सीएम ने उसको सुरक्षा न देकर आतंकवादियों से उसकी हत्या करवाई है. उन्होंने ने कहा कि जनता के दबाव में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को खुद दोषियों को जेल में डालना होगा नहीं तो जनता सबक सिखा देगी.

अब हनुमान बेनीवाल ने कहा- फेल हुआ इंटेलिजेंस, उदयपुर आईजी-एसपी और कलेक्टर को करें APO : उदयपुर में तालिबानी स्टाइल से की गई युवक की नृशंस हत्या के मामले में अब आरएलपी संयोजक और सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश सरकार और इंटेलीजेंट से जुड़े अधिकारियों पर जुबानी हमला बोला है. बेनीवाल ने कहा कि इस मामले में प्रदेश की इंटेलिजेंस पूरी तरह फेल रही. ऐसे में इससे जुड़े अधिकारियों के साथ ही उदयपुर आईजी रेंज, पुलिस अधीक्षकों और उदयपुर कलेक्टर को एपीओ कर देना चाहिए. बेनीवाल ने इस मामले में बुधवार को ट्वीट कर यह बात लिखी. बेनीवाल ने कहा कि उदयपुर में जिस प्रकार बेखौफ होकर राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों ने एक व्यक्ति की निर्मम हत्या की, वो अत्यंत दुखद है. उन्होंने कहा कि यह हत्या सामान्य नहीं है. इस प्रकार की घटना में किसी आतंकी संगठन की भूमिका होने की संभावना से नकारा नहीं जा सकता.

हत्यारों के लिए फांसी की सजा भी कम: अशोक चांदना: राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के मामले को निंदनीय बताया है. मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि ऐसे हत्यारों के लिए फांसी की सजा भी कम है. अशोक चांदना ने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में प्रधानमंत्री को भी आगे आकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करनी चाहिए. केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री को टारगेट बनाने से कानून व्यवस्था में सुधार नहीं आएगा. देश के प्रधानमंत्री को भी जिम्मेदारी लेनी पड़ेगी.

Last Updated :Jun 29, 2022, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.