राजस्थान

rajasthan

गोठवाल का आरोप, CM गहलोत के आदेश पर सरकार का एक मंत्री 10 विधायकों को कर रहा मैनेज

By

Published : Aug 17, 2022, 6:27 PM IST

भाजपा के पूर्व विधायक जितेंद्र गोठवाल ने आरोप लगाया है कि अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों को 10-10 विधायकों की जिम्मेदारी सौंपी हुई है. इन विधायकों को मैनेज करने का काम ही मंत्रियों का है. ऐसे में एक दो मंत्री भी नाराज हो जाते हैं तो 10 विधायक टूट जाते हैं और बीते पौने 4 साल इसी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगे हुए हैं.

Jitendra Gothwal Alleged Gehlot Government
गोठवाल का आरोप

कोटा.भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री और पूर्व संसदीय सचिव जितेंद्र गोठवाल कोटा में संगठन की बैठक लेने के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होंने बुधवार को जिला कार्यकारिणी साथ बैठक की और संगठन के कार्य विस्तार के बारे में चर्चा की. इसके साथ ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस के सरकार को घेरा. जितेंद्र गोठवाल ने आरोप लगाया है कि अशोक गहलोत ने सभी मंत्रियों को 10-10 विधायकों की जिम्मेदारी सौंपी हुई है. इन विधायकों को मैनेज करने का काम ही मंत्रियों का है.

ऐसे में एक दो मंत्री भी नाराज हो जाते हैं तो 10 विधायक टूट जाते हैं और बीते पौने 4 साल इसी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के शासन में दलितों के साथ अत्याचार (Dalit Atrocity in Rajasthan) बढ़ गए हैं. साथ ही मुकदमों को दूसरी राह में मोड़ दिया जाता है और पीड़ितों को न्याय नहीं दिलाया जा रहा है.

क्या कहा जितेंद्र गोठवाल ने...

मंत्री भाया पर भी घोटाले का आरोप जड़ा : भाजपा नेता गोठवाल ने भरतपुर में संत विजय दास आत्मदाह के मामले में भी सरकार को आड़े हाथों लिया है. जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि मैं भी आरोप लगा रहा हूं कि मंत्री प्रमोद जैन भाया भरतपुर में हुए खनन घोटालों में शामिल रहे हैं. लेकिन अशोक गहलोत ऐसे मामलों को (Jitendra Gothwal Alleged Gehlot Government) दबाने में लग जाते हैं. उनका टारगेट होता है कि सरकार किसी भी तरह से बची रहे.

भरतपुर में सरकार ने क्लीन चिट देने का काम किया और बाद में क्लीन चिट दे दी, लेकिन इस पहाड़ी का एक हिस्सा उत्तर प्रदेश में भी आता है. ऐसे में हमने वहां की सरकार को पत्र लिखा था और स्थानीय ग्रामीणों ने वहां भी मुकदमा दर्ज करवाया है. यूपी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हम राज्य सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं. इस एफआईआर में राजस्थान के मंत्रियों के नाम होने के सवाल पर जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि अभी कॉपी हमें नहीं मिली है.

पढ़ें :Dummy Account Case: सरकार ने अधिकारी को किया निलंबित

गहलोत सरकार के मंत्री मान रहे दलितों पर नहीं रुक रहे अत्याचार : गोठवाल ने कहा कि जालोर के मसले पर (Jalore Dalit Student Death Case) कहा कि प्राइवेट स्कूल के टीचर ने बच्चे के साथ मारपीट की और उसकी मौत हो गई, यह मुद्दा बीजेपी ने उठाया. उसके बाद ही सरकार की नींद खुली है. हालांकि, अलवर की तरह यहां पर भी लोगों के बयान बदले जा रहे हैं. उन पर दबाव डाला जा रहा है और जांच के नाम पर लीपापोती की जा रही है. इस तरह के कारनामों के चलते ही सरकार के अंतिम दिन आ गए हैं. सरकार के चार मंत्री ही जालोर पहुंचे थे और उन्होंने कहा है कि सरकार दलितों पर हो रहे अत्याचार नहीं रोक रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details