राजस्थान

rajasthan

Minor girl Murder in Kota : हत्यारे की सूचना देने वाले को कोचिंग संस्थान देगा 1 लाख का इनाम, व्यापारियों ने दी कोटा बंद की चेतावनी

By

Published : Feb 16, 2022, 9:28 PM IST

कोटा के कोचिंग संस्थान मोशन इंस्टिट्यूट ने नाबालिग बालिका की हत्या करने वाले हत्यारे का सुराग देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम (Announcement of reward of one lakh rupees by coaching center) देने की घोषणा की है. यह राशि पुलिस की अनुशंसा पर दी जाएगी.

Minor girl Murder in Kota
हत्यारे की सूचना देने वाले को कोचिंग संस्थान देगा 1 लाख का इनाम

कोटा.शहर के रामपुरा कोतवाली थाना इलाके में एक नाबालिग बालिका की हत्या करने के बाद ट्यूशन टीचर गौरव जैन 4 दिन से फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रही है, लेकिन सुराग नहीं मिल पा रहा है. उसकी स्कूटी भी बूंदी जिले के केशोरायपाटन के नजदीक एक खेत में बने हुए खंडहर नुमा स्ट्रक्चर में मिली थी. उसके बाद से गौरव जैन की पड़ताल पुलिस कर रही है.

कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने गौरव जैन को फरार घोषित करते हुए 5000 का इनाम रखा था. इसके बाद में कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ ने इनामी राशि बढ़ाकर 10000 कर दिया है और उसे रेंज स्तर का अपराधी घोषित किया है. हालांकि इसके बाद भी अपराधिक गौरव जैन की पड़ताल नहीं कर पा रही है. पुलिस अभी भी खाली हाथ ही है. ऐसे में कोटा का कोचिंग संस्थान मोशन इंस्टिट्यूट आगे आकर हत्यारे का सुराग देने वाले को एक लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा (Announcement of reward of one lakh rupees by coaching center) की है.

यह भी पढ़ें- kota minor girl murder case: मृत बालिका के परिजनों से मिले मदन दिलावर, ढांढस बंधाया...REET पर बोले- सीबीआई जांच हुई तो कई मंत्री जाएंगे जेल

कोचिंग संस्थान के निदेशक नितिन विजय का कहना है कि जो भी हत्यारे गौरव जैन का सुराग पुलिस को देगा उसे पुलिस की अनुशंसा पर एक लाख रुपए का इनाम कोचिंग संस्थान देगा. वहीं कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जीवन और महासचिव अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधि मंडल ने कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ से मुलाकात की. उन्होंने आरोपी गौरव जैन की गिरफ्तारी नहीं होने पर शुक्रवार को कोटा बंद की चेतावनी दी है.

सुसाइड के एंगल से भी पुलिस कर रही है जांच :शहर में आरोपी गौरव जैन की गिरफ्तारी के लिए आक्रोश व्याप्त है और जनप्रतिनिधि भी पुलिस पर दबाव बनाए हुए हैं. व्यापारी वर्ग भी गौरव जैन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. हालांकि पुलिस गौरव जैन को पकड़ पाने में अभी तक सफल नहीं हो पाई है. गौरव जैन के सुसाइड करने के एंगल से भी पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. ऐसे में रेलवे ट्रैक के साथ चंबल नदी और उसकी नहर में भी पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- Minor Girl Murder Case In Kota : नाबालिग छात्रा का हत्यारा अध्यापक पुलिस की गिरफ्त से बाहर, स्कूटी मिली...

पूरे शहर से उठी गौरव जैन को गिरफ्तार करने की मांग :हत्यारे गौरव जैन को गिरफ्तार करने की मांग पूरे शहर से ही उठी है. शहर में अलग-अलग जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. शहर भर में कांग्रेस और भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने पुलिस को आरोपी गौरव जैन को जल्द गिरफ्तार करने की हिदायत दी है. साथ ही शहर में सैकड़ों जगह कैंडल मार्च निकालकर भी लोग नाबालिग किशोरी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी क्रम में कोटा हॉस्टल एसोसिएशन ने अध्यक्ष नवीन मित्तल के नेतृत्व में राजीव गांधी नगर में कैंडल मार्च निकाला, जिसमें कोचिंग की सैकड़ों छात्राएं शामिल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details