राजस्थान

rajasthan

SOG ने 50 हजार में REET परीक्षा पास करवाने वाले व्यक्ति को लिया हिरासत में

By

Published : Sep 22, 2021, 4:04 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:09 PM IST

जोधपुर एसओजी ने 50 हजार रुपए में रीट की परीक्षा पास करवाने वाले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. एसओजी टीम व्यक्ति से पूछताछ में जुटी है.

रीट परीक्षा 2021, REET exam 2021
50 हजार में REET परीक्षा पास करवाने वाला व्यक्ति हिरासत में

जोधपुर.एसओजी की टीम ने 26 सितंबर को होने वाली रीट (REET) परीक्षा 50 हजार में पास करवाने वाले एक व्यक्ति को हिरासत कर लिया है. फिलहाल एसओजी हिरासत में लिए मनोहर सिंह से शास्त्री नगर थाने में पूछताछ कर रही है. एसओजी टीम ने व्यक्ति से पूछताछ की.

पूछताछ में सामने आया है कि वह इससे पहले भी उप निरीक्षक की परीक्षा में भी लोगों को पास करवाने के नाम पर रुपए ऐंठ चुका है. गौरतलब है कि जोधपुर में 26 सितंबर को होने वाली रीट की परीक्षा में सवा लाख से ज्यादा लोग परीक्षा देंगे.

ऐसे लिया हिरासत में

एसओजी ने चेनाराम नामक व्यक्ति को मनोहर सिंह को 50 हजार रुपए देने के लिए भेजा. चेनाराम से बात करने के बाद मनोहर सिंह रुपए ले ही रहा था उसी समय एसओजी की टीम ने उसे हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि एसओजी को किसी ने इस बात की शिकायत और कुछ सबूत उपलब्ध करवाए थे. जिसके बाद एसओजी ने इस कार्रवाई के लिए डमी नोट का प्रयोग किया.

पढ़ेंःREET Exam 2021: सीएम गहलोत की आम जनता से अपील, परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों की करे यथासंभव मदद

एसओजी के निरीक्षक जब्बर सिंह का कहना है कि फिलहाल मनोहर सिंह से पूछताछ जारी है. उसके खिलाफ जो भी कार्रवाई की जाएगी उसकी जानकारी बाद में उपलब्ध करवाई जाएगी. मनोहर सिंह को खुद को पत्रकार बताया है.

50 हजार में REET परीक्षा पास करवाने वाले व्यक्ति को लिया हिरासत में

एसओजी टीम मनोहर सिंह से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार वह जोधपुर में किस सेंटर पर बैठने वाले परीक्षार्थियों को पास करवाना चाहता था और उसके कितने अभ्यर्थियों से संपर्क हैं. एसओजी टीम यह अनुमान लगा रही है शायद वह किसी बड़ी गैंग से जुड़ा हो. इसके अलावा कुछ परीक्षा केंद्रों पर अध्यापकों से सांठ-गांठ भी हो.

50 हजार रुपए, यानी 50 पैसे

मनोहर सिंह व्हाट्सएप पर ही बात करता था. जिससे कि कोई उसे रिकॉर्ड नहीं कर सके. इसके अलावा वह राशि को भी कोड भाषा में बोलता था. जब एसओजी टीम डमी के रुप में उसे हिरासत में लेने पहुंची तो मनोहर सिंह ने उससे कहा कि कितना लेकर आए हो 50 पैसे या 1 रुपया. 50 पैसे यानी कि 50 हजार और 1 रुपए का मतलब 1 लाख था. इस पर सामने से जवाब दिया गया कि 50 पैसे. इस मनोहर सिंह तैयार हो गया और मेडिकल कॉलेज के पास पहुंच गया.

Last Updated :Sep 22, 2021, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details