राजस्थान

rajasthan

मंगला आरती के साथ बाबा रामदेव मेला शुरू, पहुंचे हजारों श्रद्धालु

By

Published : Aug 29, 2022, 9:32 AM IST

Updated : Aug 29, 2022, 10:38 AM IST

Etv Bhसुबह चार बजे बाबा रामदेव की मंगलाआरती से मेला शुरूarat
सुबह चार बजे बाबा रामदेव की मंगलाआरती से मेला शुरू

जन जन के आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस पर बाबा रामदेव मंदिर परिषद में अलसुबह महाआरती की गई. आरती के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. महाआरती के साथ ही मेले की शुरूआत भी हुई.

जोधपुर. जन जन के आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया (Mela Started with Baba Ramdev Mangla aarti) गया. आकर्षक रोशनी से सजे मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर के गुरु बालीनाथ मंदिर परिसर में अलसुबह 4.15 बजे 108 ज्योत से महाआरती की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इससे पहले रविवार रात से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया. शहर के प्रत्येक क्षेत्र से पूरी रात डीजे पर नाचते गाते श्रद्धालुओं के रैले यहां पहुंचते रहे. मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि इस माह अब तक करीब पांच लाख से अधिक जातरू मसूरिया मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.

कोरोना काल के दो साल बाद मेले का आयोजन हो रहा है. ऐसे में लोगो में काफी उत्साह है. मेले की औपचारिक शुरुआत सोमवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झंडारोहण करके करेंगे. आज से शहर के सभी प्रमुख रामदेव मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे. बाबा रामदेव अवतरण तिथि की पूर्व संध्या पर देश प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं से समूची सूर्यनगरी जातरूमय नजर आई. आज से ही रामदेवरा में भी मेला शुरु हो गया है. जो दशमी तक चलेगा. हालांकि वहां भी पूरे देश से श्रद्धालु काफी दिनों से आ रहें हैं.

पढ़ें:बाबा रामदेव के मेला का आगाज, अभिषेक और आरती के साथ शुरू

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: हाल ही में खाटू श्याम मंदिर में हुए हादसे के बाद इस मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस लगातार सक्रिय नजर आई. खुद कलेक्टर ने कई दौरे किए. यहां श्रद्धालुओं का प्रवेश और उनके बाहर जाने के रास्तों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई. इसके अलावा आपातकालीन रास्ता भी बनाया गया. साथ ही इस बार 24 घंटे मंदिर खोलने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे भीड़ जमा नहीं हो.

Last Updated :Aug 29, 2022, 10:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details