राजस्थान

rajasthan

Mahangai Hatao rally of Congress: जिलों से बसों में भरकर कार्यकर्ता हुए जयपुर के लिए रवाना

By

Published : Dec 11, 2021, 11:22 PM IST

कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao rally of Congress) में​ शिरकत करने के लिए जिलों से कार्यकर्ताओं की रवानगी शनिवार रात को शुरू हो गई. बांसवाड़ा और जोधपुर से कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में बसों में रवाना होने के समाचार हैं.

Mahangai Hatao rally of Congress
कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली

जोधपुर/बांसवाड़ा. जयपुर में रविवार को होने वाली कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mahangai Hatao rally of Congress) में शामिल होने के लिए राज्य के जिलों से कार्यकर्ता राजधानी की ओर रवाना होना शुरू हो गए हैं. बांसवाड़ा से 2000 कार्यकर्ताओं की बसें जयपुर रवाना हुईं. जबकि जोधपुर से करीब 300 बसें रवाना हुईं.

बांसवाड़ा से 2000 कार्यकर्ता रवाना

शनिवार रात्रि करीब 10 बजे उप जिला प्रमुख डॉक्टर विकास बामणिया जयपुर के लिए कार्यकर्ताओं से भरी बसों को रवाना करते हुए दिखाई दिए. बसों को रवाना करने से पहले उप जिला प्रमुख के की ओर से सभी कार्यकर्ताओं को भोजन पानी की व्यवस्था भी की गई. 2000 कार्यकर्ताओं से भरी बसों को जयपुर के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें:Mehangai Hatao Rally: पेट्रोल पंप और सिलेंडर के कट आउट से केंद्र सरकार पर होगा वार, मच्छरों से बचने के लिए फोगिंग

इस समय बांसवाड़ा जिले में दो मंत्री हैं एक जनजाति विकास मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया तो दूसरे जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया. दोनों ही आलाकमान के सामने अपनी ताकत दिखाना चाहते हैं. बामनिया का विधानसभा क्षेत्र बांसवाड़ा शहर लगता है. ऐसे में यहीं से बसों को रवाना किया गया.

पढ़ें:Mahangai Hatao rally of Congress : कांग्रेस की रैली के दौरान क्या रहेगी ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था..जाम से बचना है तो ध्यान दें

जोधपुर से 300 बसें

जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से 100 बसें जयपुर के लिए रवाना हुई हैं. इसके अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से भी इससे भी ज्यादा बसें रवाना होने की सूचना मिली है. बताया जा रहा है की पूरे जिले से करीब 300 से ज्यादा बसें और अन्य वाहन से कार्यकर्ता रवाना हुए हैं. जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने विधायक मनीषा पवार और संगठन के पदाधिकारियों ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रवाना होने से पहले प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने की खुशी मनाते हुए कार्यकर्ताओं ने केक काट कर जश्न मनाया. सूरसागर क्षेत्र से अयूब खान के नेतृत्व में कार्यकर्ता रवाना हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details