राजस्थान

rajasthan

Jodhpur crime news: दो माह पहले लूटी थी कार, नाकाबंदी में कार सहित पकड़ा गया बदमाश

By

Published : Dec 19, 2021, 1:18 PM IST

नागौर के मेड़ता रोड से दो महीने पहले एक स्विफ्ट कार लूट ली गई थी. अब पुलिस ने कार को बरामद कर लिया है. जोधपुर पुलिस ने नाकाबंदी में आरोपी ओपाराम को भी गिरफ्तार (Jodhpur police arrested car thief in blockade) किया है.

Jodhpur crime news
लूटी हुई कार के साथ पकड़ा गया बदमाश

जोधपुर. पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम की सूचना पर करवड़ पुलिस थाना व सीएसटी टीम की संयुक्त कार्रवाई में नागौर जिले के मेड़ता रोड से लूटी गई स्विफ्ट कार बरामद कर बदमाश को गिरफ्तार (Jodhpur police arrested car thief in blockade) किया है.

पुलिस को सूचना मिली थी कि वांछित बदमाश हथियारों के साथ निकल जा रहा है. इस पर करवर थाना क्षेत्र में ढूंठ की बाड़ी के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर स्विफ्ट कार को रुकवाया. कार को भवाद निवासी ओपाराम उर्फ ओपी विश्नोई चला रहा था. कार की तलाशी में किसी तरह का हथियार नहीं मिला लेकिन कार की नंबर प्लेट बदली हुई थी. पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि कार नागौर के मेड़ता रोड से लूटी गई थी.

पढ़ें:Cyber Fraud with Old Woman in Jaipur: खुद को सेना में सूबेदार बता वृद्धा के खाते से उड़ाए लाखों रुपए

पुलिस ओपाराम से इस मामले में अभी पूछताछ कर रही है. थाना अधिकारी कैलाशदान ने बताया कि नागौर जिले के मेड़ता रोड थाना क्षेत्र में गत दिनों यह कार लूटी (Car loot case in Nagaur) गई थी. पुलिस के अनुसार 30 अक्टूबर को ओपाराम और उसके 3 साथी जयपुर से स्विफ्ट कार किराए पर लेकर मेड़ता सिटी जाने के लिए आए थे. मेड़ता रोड थाना क्षेत्र में उन्होंने कार चालक को बंधक बनाया और उसके बाद उसे दूसरे क्षेत्र में ले गए. उससे मोबाइल और कार की चाबी लूटी और उसे राष्ट्रीय राजमार्ग पर छोड़कर भाग गए थे.

पढ़ें:Road Accident in Chaksu : क्रेन से टकरा निजी बस हुई बेकाबू, दीवार तोड़ फार्महाउस में घुसी

बताया जा रहा है कि इसमें ओपाराम भी शामिल था. यह भी जानकारी सामने आई है कि ओपाराम का 007 गैंग से भी संपर्क है. हालांकि पुलिस ने इसकी अभी पुष्टि नहीं की है. ओपाराम के विरुद्ध जिले के मतोड़ा थाना व मध्यप्रदेश के नीमच में मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details