राजस्थान

rajasthan

जोधपुर संभागीय आयुक्त के ड्राइवर की तबीयत बिगड़ी, आयुक्त खुद गाड़ी ड्राइव कर ड्राइवर को ले गए अस्पताल

By

Published : Aug 31, 2021, 9:37 PM IST

Updated : Aug 31, 2021, 10:42 PM IST

जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने मानवता का परिचय दिया. डॉक्टर शर्मा के ड्राइवर की तबीयत बिगड़ी तो वो खुद गाड़ी ड्राइव कर ड्राइवर को अस्पताल लेकर पहुंचे.

Jodhpur Divisional Commissioner Rajesh Sharma  Rajasthan news
जोधपुर संभागीय आयुक्त ने बचाई ड्राइवर की जान

बाड़मेर.संभाग की संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा बाड़मेर दौरे से वापस जोधपुर लौट रहे थे. इसी दौरान अचानक उनके ड्राइवर की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद तुरंत संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा खुद गाड़ी चलाकर ड्राइवर को इलाज के लिए बालोतरा के नाहटा अस्पताल ले गए, जहां पर 2 घंटे इलाज चला.

जोधपुर के संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा बाड़मेर जिला मुख्यालय पर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए सुबह से ही जिला कलेक्ट्रेट में एक के बाद एक बैठक ले रहे थे. उसके बाद मंगला टर्मिनल प्लांट ऑयल फील्ड से जुड़े अपडेट लेने के लिए पहुंचे थे. उसके बाद जोधपुर के लिए रवाना हो रहे थे. इसी दौरान ड्राइवर महेंद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद डॉ. राजेश शर्मा महेंद्र सिंह को नाहटा अस्पताल लेकर गए. जहां पर 2 घंटे प्राथमिक इलाज के बाद अपनी ही गाड़ी में बिठा कर खुद गाड़ी ड्राइव करके जोधपुर के लिए रवाना हुए.

यह भी पढ़ें.लोक आस्था का केंद्र खुंडियावास : श्रद्धालुओं की मान्यता- उनके दुख दूर करेंगे लोक देवता बाबा रामदेव

संभागीय आयुक्त के नाहटा अस्पताल पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में उपखंड अधिकारी नरेश सोनी अस्पताल पहुंचे और तुरंत विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम को बुलाया और इलाज शुरू करवाया.

Last Updated : Aug 31, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details