राजस्थान

rajasthan

CM On Udaipur Murder: बोले गहलोत- रेडिकल एलिमेंट से संबंधों के बिना नहीं हो सकती ऐसी घटना, करेंगे गंभीरता से जांच

By

Published : Jun 29, 2022, 10:23 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:04 PM IST

जोधपुर दौरा रद्द कर जयपुर रवाना होने से पहले सीएम अशोक गहलोत ने उदयपुर हत्याकांड (CM On Udaipur Murder) को साजिश करार दिया है.

CM On Udaipur Murder
रेडिकल एलिमेंट से संबधों के बिना नहीं हो सकती ऐसी घटना

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को अपना जोधपुर दौरा रद्द कर जयपुर के लिए रवाना हो गए (CM On Udaipur Murder). रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उदयपुर हत्याकांड के विदेशी लिंक से इनकार नहीं किया (CM Says its a Conspiracy). गहलोत ने कहा कि ये घटना बिना किसी अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय संबंधों के नहीं हो सकती. इसे ध्यान में रख कर ही जांच की जा रही है. गहलोत ने इस घटना को सीधे आंतकवाद से नहीं जोड़ा लेकिन ये जरूर कहा कि रेडिकल एलिमेंट के लिंक के बिना ये नहीं हो सकता था.

पढ़ें-Udaipur Kanhaiyalal Murder Case: एमबी अस्पताल पहुंची एनआईए टीम और एसआईटी, कटारिया ने गहलोत सरकार को चेताया

सीएम ने दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को जघन्य घटना बताया. बोले इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम (Udaipur Murder A conspiracy) है. साथ ही कहा कि इस हत्याकांड को लेकर एसआईटी बना दी गई है. सभी तरह के तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. गौरतलब है कि सीएम तीन दिन के दौरे पर जोधपुर आए थे लेकिन उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या से उपजे हालात के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया. इससे पहले मंगलवार रात को भी वे सर्किट हाउस में देर रात तक हालातों को लेकर अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर मीटिंग करते रहे.

CM On Udaipur Murder

पढ़ें-Murder in Udaipur : दिनदहाड़े युवक की हत्या, नूपुर शर्मा के पक्ष में डाली थी पोस्ट...दोनों आरोपी गिरफ्तार, लगा कर्फ्यू...NIA टीम उदयपुर रवाना

ये भी पढ़ें-Murder in Udaipur: राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, 30 दिन के लिए धारा 144 लागू...SIT पहुंची उदयपुर

मंगलवार 28 जून को दर्जी कन्हैयालाल की दुकान में नाप देने के बहाने घुसे बदमाशों ने उनकी धारदार हथियार से गला रेत हत्या कर दी ( Tailor Murdered in Udaipur City) थी. मृतक ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पक्ष में एक पोस्ट की थी. इसके बाद उन्हें लगातार ये दो शख्स धमकियां दे रहे थे. कन्हैयालाल ने पिछले दिनों डर के मारे अपनी दुकान भी नहीं खोली थी, लेकिन मंगलवार को जैसे उसने दुकान खोली तो उसकी हत्या कर दी गई.

Last Updated :Jun 29, 2022, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details