राजस्थान

rajasthan

जयपुर: चाकसू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौराला का जर्जर कमरा बुला रहा मौत, 131 विद्यार्थियों का जीवन दांव पर

By

Published : Oct 4, 2021, 1:32 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 4:00 PM IST

जयपुर जिले की चाकसू तहसील के ग्राम पंचायत बाड़ापदमपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौराला के जर्जर भवन मौत को आमंत्रित कर रहे हैं. विद्यालय में पर्याप्त भवन नहीं है. प्रार्थना सभा के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. विद्यालय के 6 में से दो कमरे जर्जर हालात में है. विद्यालय की जर्जर हालत को सुधारने के लिए पंच से लेकर विधायक किसी ने सुध नहीं ली.

जयपुर न्यूज, jaipur news
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौराला

चाकसू (जयपुर). चाकसू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाड़ापदमपुरा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय धौराला के जर्जर भवन मौत को आमंत्रित कर रहे हैं. विद्यालय में करीब 131 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. विद्यालय भवन जर्जर हालात में है. नौनिहाल मौत के साए में पढ़ने को मजबूर है. शिक्षा विभाग के आला अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं. भले ही गहलोत सरकार शिक्षा कर करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन जमीनी स्तर पर सरकारी स्कूलों की हालत को देखकर तो सुधार नजर नहीं आ रहा है.

पढ़ें-लखीमपुर हिंसा: प्रियंका गांधी को हिरासत में लेने पर CM गहलोत ने साधा निशाना, कहा- भाजपा का अमानवीय चेहरा आया सामने

मात्र तीन कमरों में 8 कक्षाएं संचालित

विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामवीर सिंह वर्मा का कहना है कि विद्यालय में पर्याप्त भवन नहीं है. प्रार्थना सभा के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. विद्यालय के 6 में से 2 कमरों की हालात जर्जर है. प्रधानाध्यापक का ऑफिस भी जर्जर हालत में है. मात्र तीन कमरों में 8 कक्षाएं संचालित हो रही हैं. विद्यालय में सामूहिक कक्षाएं चलाना अध्यापकों के लिए मजबूरी हो गई है. लेकिन विद्यालय की जर्जर हालात को सुधारने के लिए पंच से लेकर विधायक तक किसी ने कोई पहल नहीं की है.

स्थानीय ग्रामीणों ने की सांसद से मिलने की तैयारी

स्थानीय ग्रामीण शंकरलाल शर्मा, प्रहलाद सिंह समेत अन्य अभिभावकों ने कई बार जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया. इसके बावजूद किसी ने भी विद्यालय के विकास के लिए सुध नहीं ली है. जर्जर भवन में चल रहे सरकारी विद्यालय में कभी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. घटना होने पर ही शायद प्रशासन व जनप्रतिनिधि जागे. अब विद्यालय की जर्जर हालात को सुधारने के लिए ग्रामीण सांसद जसकौर मीणा व विधायक से भी मिलने की तैयारी कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 4, 2021, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details