राजस्थान

rajasthan

रीट पेपर लीक प्रकरण में 15 लाख रुपए और बरामद, अब तक 1 करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक की राशि बरामद

By

Published : Feb 23, 2022, 10:42 PM IST

रीट पेपर लीक मामले में एसओजी ने अब तक 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में पेपर देने के बदले में लिए गए 1 करोड़ 20 लाख रुपए में से 1 करोड़ 7 लाख से अधिक नकद बरामद किए जा चुके हैं. हाल ही आरोपियों से 15 लाख की राशि बरामद की गई (Rs 15 lakh recovered from REET paper leak accused) है.

Rs 15 lakh recovered from REET paper leak accused
रीट पेपर लीक प्रकरण में 15 लाख की राशि बरामद

जयपुर.रीट पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान एसओजी ने कार्रवाई करते हुए पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर 15 लाख रुपए की राशि और बरामद की है. गिरफ्त में आए आरोपियों ने पेपर बेचने और खरीदने में जिस राशि का लेन-देन किया है, उसे बरामद करने में एसओजी टीम लगातार जुटी हुई है.

इस प्रकार प्रकरण में एसओजी ने आरोपी रामकृपाल मीणा के पेपर देने की एवज में लिये गये 1 करोड़ 20 लाख रुपए में से अब तक 1 करोड़ 7 लाख से अधिक नकद बरामद किये जा चुके (Total Cash recovered from REET Paper leak accused) हैं. संदिग्ध खातों की 17 लाख से अधिक की राशि बैंक में फ्रीज करवाई जा चुकी है.

पढ़ें:REET Paper leak case: जालोर से एक पत्रकार गिरफ्तार, रीट का लीक पेपर प्राप्त कर दी थी परीक्षा

इसके अलावा पूर्व में रवि पागडी व पृथ्वीराज मीणा से 12 लाख 22 हजार रुपए जब्त किए जा चुके हैं. इस प्रकार प्रकरण में अब तक कुल 1 करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक की राशि जब्त की जा चुकी है. इस प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी बबलू मीणा व ग्रामसेवक नरेन्द्र पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं. इनसे पेपर लीक प्रकरण से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में गहन पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है. प्रकरण में अब तक 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. आरोपियों से पूछताछ में जैसे-जैसे नए लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, एसओजी उन पर भी शिकंजा कस रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details