राजस्थान

rajasthan

REET पेपर लीक पर किरोड़ी मीणा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष से पूछे चार सवाल, इस्तीफा मांगा

By

Published : Oct 4, 2021, 8:32 PM IST

reet exam 2021
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष से चार सवाल...

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 पेपर लीक मामले में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली पर निशाना साधते हुए उनसे चार सवाल पूछे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष से इस्तीफा देने की भी मांग की है.

जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट)-2021 पेपर लीक मामले में भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली को लपेटे में लिया है. इतना ही नहीं, मीणा ने बोर्ड अध्यक्ष से इस्तीफा देने की भी मांग की है.

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, 'माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष से मैं कहना चाहता हूं इस्तीफा तो भविष्य की गोद में है, लेकिन मेरा आपसे कुछ सवाल हैं.' किरोड़ी लाल ने पूछा है कि जयपुर ग्रामीण व जयपुर शहर में आपने परीक्षा समन्यवयक किसे नियुक्त किया ? आपने अपने गैर सरकारी (निजी व्यक्ति) को परीक्षा समन्वय क्यों नियुक्त किया ? क्या आप का भरोसा सरकारी अधिकारियों/सरकारी तंत्र पर भरोसा नहीं है ? क्या यह पेपर आपकी शह से जयपुर से लीक हुआ है ?

पढ़ें :राजस्थान में भर्तियों का दौर जारी रहेगा, उपचुनाव में जनता कांग्रेस को देगी आशीर्वाद : खाचरियावास

इन सवालों के आखिर में किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि रीट परीक्षा (REET Exam 2021) में पेपर लीक से प्रताड़ित अभ्यर्थी आपके (बोर्ड अध्यक्ष के) इस्तीफे का इंतजार कर रहे हैं. पद छोडें और घर जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details