राजस्थान

rajasthan

एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Sep 25, 2022, 2:42 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 2:53 PM IST

राजस्थान में अब तक क्या रहीं सुर्खियां, कहां जारी है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में राजस्थान की 10 बड़ी खबरें.

Rajasthan top 10 news today 25 September 2022 at 3 PM
Rajasthan top 10 news today 25 September 2022 at 3 PM

जयपुर में एक्टर संजय मिश्रा, "वो 3 दिन" का कर रहे प्रमोशन...बोले- पिंक सिटी ने जीता दिल

अभिनेता संजय मिश्रा अभिनीत फिल्म "वो 3 दिन" (woh 3 din promotion in jaipur) आगामी 30 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है. इससे पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए अभिनेता संजय मिश्रा और उनकी टीम जयपुर पहुंची. जिसमें संजय मिश्रा के साथ ही अभिनेता राकेश श्रीवास्तव, चंदन रॉय सान्याल, निर्देशक राज आशू और फिल्म निर्माता पंचम सिंह शामिल रहे. वहीं, गुलाबी नगरी (pink city jaipur) पहुंची टीम ने शहर के खजाना महल म्यूजियम का दौरा (khazana mahal museum jaipur) किया, जहां फिल्म के कलाकारों का खजाना महल म्यूजियम के फाउंडर डायरेक्टर अनूप श्रीवास्तव ने स्वागत किया.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, पायलट पर सस्पेंस होगा खत्म या निर्वाचन से पहले तक गहलोत ही चलाएंगे सरकार!

आज का दिन न केवल राजस्थान कांग्रेस बल्कि कांग्रेस की राजनीति के लिए भी अहम होने जा रहा है. राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक सीएम हाउस में होगी जहां पार्टी दिग्गज मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद होंगे. सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये जमावड़ा आलाकमान के मैसेज पास करने के लिए है या फिर कहानी कुछ और है! कांग्रेस के संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल ने ट्वीट के जरिए बैठक की बात कही है.

Rajasthan Weather Update: राजधानी में बारिश का दौर थमने के साथ ही निकली धूप, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना

जयपुर समेत प्रदेश भर में कई जगह पर बारिश का दौर थमने के साथ ही धूप निकल गई है (Rajasthan Weather Update). जयपुर में रविवार सुबह से धूप देखने को मिल रही है. पिछले 3 दिन से लगातार बारिश से जन जीवन थोड़ा अस्त व्यस्त सा हो गया था. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है.

Minor Raped in Jaipur : रेप कर अश्लील वीडियो बना किया ब्लैकमेल, हड़पे 4 लाख

जयपुर के करधनी थाना इलाके में एक युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर (Minor Girl Rape in Jaipur) उसका अश्लील वीडियो बनाया. ब्लैकमेल कर 4 लाख रुपए हड़प लिए और आरोपी नाबालिग को धमकी देने लगा. जिससे परेशान होकर पीड़ित नाबालिग ने शनिवार को अपने माता-पिता के साथ थाने पहुंचकर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन का समय नहीं, सोनिया, राहुल से करेंगे रिक्वेस्टः प्रताप सिंह खाचरियावास

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सीएम अशोक गहलोत 28 सितंबर को नामांकन करेंगे. इसके साथ ही राजस्थान में नए सीएम को लेकर जारी सियासी चर्चाओं के बीच मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यह समय राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन का नहीं है. हम सभी राहुल गांधी और सोनिया गांधी से रिक्वेस्ट करेंगे कि राजस्थान नेतृत्व परिवर्तन नहीं चाहता.

Shardiya Navratri: देवी के शैलपुत्री रूप की होती है पूजा, जानें क्या है कथा

26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत (Beginning of Sharadiya Navratri) हो रही है. नौ दिन के नवरात्रि के इस महापर्व में देवी की आराधना में जहां संन्यासी तांत्रिक पूजा करते हैं तो वहीं, गृहस्थी से जुड़े लोग घट स्थापित कर नौ दिनों तक व्रत रख माता रानी को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. शास्त्रों के मुताबिक जगतपिता ब्रह्मा ने भगवती मां दुर्गा के नौ रूप को अलग-अलग नाम (9 Durga Names By Brahma) दिए थे. देवी के इन नौ रूपों यानी नौ देवियों की नवरात्रि में पूजा होती है. हर देवी की पूजा का दिन निर्धारित होता है. वहीं, नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा (Worship of Maa Shailputri on the first day) होती है.

पायलट की हो सकती है ताजपोशी, आलाकमान को प्रस्ताव भेजने की तैयारी, 28 को शपथ की संभावना

मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक पर सबकी निगाहें टिकी हैं. इस बैठक में सूबे के अगले सीएम के साथ ही अन्य कई विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है. जिसमें कांग्रेस नेता अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे.

बदलाव की बयार के बीच आसान नहीं पायलट की मंजिल! हाड़ौती से विधायक-मंत्री साथ नहीं

कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद, गहलोत और पायलट चर्चा के केन्द्र में हैं. अब संभागवार दोनों की ताकत को मापने का दौर चल निकला है. किसमें कितना दम है इसे आंका जाने लगा है. हाड़ौती की बात करें तो यहां के 7 विधायक सीएम गहलोत के प्रति समर्पित दिखते हैं. सवाल यही है क्या बदलते समय में हाड़ौती के ये 7 पायलट को संबल देंगे!

चिकित्सा मंत्री का बयान: 19 अक्टूबर से पहले कोई नया सीएम नहीं, सीएम के लिए अन्य किसी नाम पर चर्चा नहीं

राजस्‍थान में नए सीएम को लेकर चर्चाएं जोरों पर हैं. इस बीच चिकित्‍सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने बड़ा बयान दे‍ते हुए कहा है कि 19 अक्टूबर से पहले प्रदेश में कोई नया सीएम नहीं (Parsadi Lal Meena on new Rajasthan CM) आएगा. उन्‍होंने कहा कि गहलोत के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनने के बाद ही कोई नाम सामने आएगा.

Meena MLA target Pilot: रामनारायण मीणा का पायलट पर निशाना, पहली बार के MLA की जगह अनुभवी संभालें राज्य

राजस्थान में इन दिनों सियासी हलचल तेज हो गई है. अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के प्रदेश में नया सीएम कौन होगा इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामनारायण मीणा ने ईटीवी से खास बातचीत में पायलट पर (Ramnarayan Meena target Sachin Pilot) निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहली बार के विधायक के स्थान पर किसी अनुभवी को सीएम का पद संभालना चाहिए.

Last Updated :Sep 25, 2022, 2:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details