राजस्थान

rajasthan

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव रण, वोटिंग जारी, वोटर्स की करते रहे मनुहार

By

Published : Aug 26, 2022, 11:21 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 9:00 PM IST

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के रण में प्रत्याशी और उनके समर्थक आखिरी समय का वोट कैश कराने की जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. मतदान से ठीक पहले मतदाता छात्रों को Convince करने की जुगत में कुछ घुटनों पर तो कुछ दंडवत कर गुहार मनुहार कर रहे हैं.

Rajasthan Student Union Election 2022 Voting
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव रण

जयपुर.राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनावों का खुमार कैंपस पर छाया हुआ है. अपने अलग अंदाज में उम्मीवार समर्थक वोटर्स से अपने लिए अपील करते देखे जा रहे हैं. समर्थक घुटनों पर और दंडवत प्रणाम कर वोट के लिए अपील करते दिख रहे हैं तो कुछ ने प्रत्याशी को जिताने के लिए जूते चप्पल तक त्याग दिए हैं. चूंकि आज छात्र प्रत्याशी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है ऐसे में प्रशंसक अपने के साथ सेल्फी भी लेते दिखे.

सुबह 8 बजे से मतदान: प्रदेश की सरकारी यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ. राजस्थान विश्वविद्यालय में 20 हजार 770 मतदाताओं के लिए 91 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं मतदाताओं को गेट पर ही आईडी चेक करने के बाद उन्हें कैंपस में प्रवेश दिया जा रहा है. जयपुर में छात्रों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए ई रिक्शा और बसों की व्यवस्था की गई है. राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ के चार पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए पीजी के स्टूडेंट्स के साथ ही यूजी के स्टूडेंट्स भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

छात्र संघ चुनाव रण

यूजी के स्टूडेंट्स अपेक्स के चारों पद के लिए तो मतदान कर ही रहे हैं साथ ही ये छात्र अपने कॉलेज की स्टूडेंट यूनियन का चुनाव भी कर रहे हैं. यूजी का छात्र 8 वोट डाल रहा है. मतदान सुबह 8:00 बजे शुरू हुआ और ये दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा. यहां पर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है. विश्वविद्यालय और संगठन कॉलेजों में 1100 पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला हुआ है. वहीं मतदान के बाद मत पेटियों को सुरक्षित कॉमर्स कॉलेज में रखा जाएगा. जहां 27 अगस्त को होने वाली मतगणना के लिए 107 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

आपको बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय में 2011 से 2019 के छात्रसंघ चुनाव का वोटिंग प्रतिशत देखें तो ये 50% के इर्द-गिर्द ही रहा है. बीते सालों में महज 2016 में 58% वोटिंग हुई है. हालांकि इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन और संघटक कॉलेजों की ओर से जागरूकता अभियान चलाते हुए वोट कास्ट की अपील भी की है.

जोधपुर में मतदान: छात्र संघ चुनाव के लिए शहर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय सहित अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं में मतदान की प्रक्रिया सुबह 8:00 बजे से लगातार जारी है. पहले एक घंटे में केएन कॉलेज सहित सभी जगह छह से सात फीसदी मतदान हुआ हैं. कुल छह परिसर के 33 मतदान केंद्रों पर 1036 मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया है. पुलिस ने इस बार चुनाव को लेकर बेहतर प्रबंधन किया है. प्रत्येक मतदान केंद्र से करीब 500 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग की गई है और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं.

पढ़ें-छात्र संघ चुनाव 2022 Live Update, RU में पहले 1 घंटे में महज 4 फीसदी मतदान

उदयपुर में द्रोन की नजर:उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी सहित सभी कॉलेजों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कॉमर्स कॉलेज के बाहर भीड़ जुटाने वाले छात्रों को पुलिस ने खदेड़ दिया. भीड़ जमा कर प्रचार कर रहे छात्रों में तीन को हिरासत में भी लिया गया है.पुलिस ड्रोन के द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं. इस बार सबसे ज्यादा दिलचस्प मुकाबला उदयपुर के सुखाड़िया ने यूनिवर्सिटी के केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआई देव सोनी और एबीवीपी से कुलदीप सिंह के बीच है. जिले में 4 संगठन कॉलेजों को मतदान केंद्र बनाया गया है. कुल 13,572 विद्यार्थी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. वही चारों संगठन महाविद्यालयों को मतदान केंद्र बनाया गया है. इसके तहत विज्ञान महाविद्यालय में 4460, सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में 4204, वाणिज्य महाविद्यालय में 3977 तथा विधि महाविद्यालय में 931 विद्यार्थी वोट डाल रहे हैं.

अजमेर में धीमी शुरुआत: यहां मतदान की शुरुआत धीमी रही. छात्र संघ चुनाव 2022 के मद्देनजर एमडीएस यूनिवर्सिटी सहित छह प्रमुख कॉलेज कैंपस में 67 उम्मीदवार मैदान में है. इन कैंपस में सबसे ज्यादा मतदाता और उम्मीदवार सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में है. यहां 7 हजार 135 मतदाता हैं. वहीं 5 उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार है.

झुंझुनू में व्यवस्था चाक चौबंद: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव प्रभारी डॉक्टर राम नारायण झा ने बताया कि महाविद्यालय में 5 बूथ बनाए गए हैं.हर बूथ पर पांच पांच कर्मचारियों के अलावा अलग से 2 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. यहां करीब 10 किलोमीटर पहले से ही गाड़ियों की चेकिंग के लिए सिंघाना, बसई की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए चार चेक पोस्ट बनाई गई है. वहीं बबाई की तरफ से आने वाली गाड़ियों के लिए भी चार ही चेक पोस्ट बनाई गई है. डीएसपी राजेश कसाना पूरे चुनाव की मॉनिटरिंग करते हुए चुनाव प्रक्रिया के लिए 6 सीआई सहित पुलिस आरएसी का भारी जाब्ता लगाया गया है.

Last Updated : Aug 26, 2022, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details