ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2022 Live Update, राजस्थान विश्वविद्यालय में 48.39 फीसदी हुआ मतदान

author img

By

Published : Aug 26, 2022, 9:00 AM IST

Updated : Aug 26, 2022, 2:58 PM IST

Rajasthan Student Union Election 2022
Rajasthan Student Union Election 2022

14:52 August 26

छात्र संघ चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया पूरी, राजस्थान विश्वविद्यालय में 48.39 फीसदी हुआ मतदान

जयपुरः छात्र संघ चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया पूरी

सुबह 8 बजे से 1 बजे तक हुआ मतदान

राजस्थान विश्वविद्यालय का मतदान प्रतिशत 48.39 फीसदी रहा

विश्वविद्यालय में 20770 में से 10050 वोट डाले गए

कॉमर्स कॉलेज में 3518 में से 1400 वोट डाले गए

महाराजा कॉलेज में 2128 में से 1311 वोट डाले गए

महारानी कॉलेज में 4940 में से 1689 वोट डाले गए

राजस्थान कॉलेज में 3336 में से 1939 वोट डाले गए

14:32 August 26

छात्र संघ चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया पूरी

जयपुर

छात्र संघ चुनाव 2022 की मतदान प्रक्रिया पूरी

सुबह 8 बजे से 1 बजे तक हुआ मतदान

राजस्थान विश्वविद्यालय का मतदान प्रतिशत 48.39 % रहा

विश्वविद्यालय में 20770 में से 10050 वोट डाले गए

कॉमर्स कॉलेज में 3518 में से 1400 वोट डाले गए

महाराजा कॉलेज में 2128 में से 1311 वोट डाले गए

महारानी कॉलेज में 4940 में से 1689 वोट डाले गए

राजस्थान कॉलेज में 3336 में से 1939 वोट डाले गए

13:30 August 26

भरतपुर में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

Bharatpur

छात्र संघ चुनाव के तहत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न

संभाग के सबसे बड़े एमएसजे कॉलेज में मात्र 32% छात्र पहुंचे मतदान करने

जबकि आरडी गर्ल्स कॉलेज में 41.07% तक सिमट गया मतदान

बृज विश्वविद्यालय में 88.46% मतदान, बयाना के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 70.60% मतदान

13:22 August 26

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एजेंटों की मौजूदगी में मतपेटियों को किया गया सील

जयपुर - छात्र संघ चुनाव 2022

सुबह 8 बजे से 1 बजे तक हुआ मतदान

राजस्थान यूनिवर्सिटी में एजेंटों की मौजूदगी में मतपेटियों को किया गया सील

अब पुलिस सुरक्षा के बीच मतपेटियों को ले जाया जाएगा कॉमर्स कॉलेज

शनिवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी मतगणना

13:19 August 26

महाराजा कॉलेज में कुल 61.60% मतदान हुआ

जयपुर - महाराजा संस्कृत कॉलेज गांधी सर्किल का छात्रसंघ चुनाव में 35.3% मतदान हुआ

जयपुर - राजकीय महाविद्यालय कॉलेज जयपुर गांधी सर्किल पर छात्र संघ चुनाव का 76% मतदान हुआ

जयपुर - महाराजा कॉलेज में कुल 61.60% मतदान हुआ

13:19 August 26

एमडीएसयू में मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न

अजमेर। एमडीएसयू में मतदान शांति पूर्ण सम्पन्न

यूनिवर्सिटी में कुल 1139 मतदाता

791 मतदाताओं ने किया मतदान

12:43 August 26

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव

उदयपुर

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव

12 बजे तक 39.54 प्रतिशत मतदान

लॉ कॉलेज 39.4 प्रतिशत।

कॉमर्स कॉलेज 41.94 प्रतिशत।

साइंस कॉलेज 44.17 प्रतिशत।

आर्ट्स कॉलेज में 32.40 प्रतिशत हुआ मतदान।

12:24 August 26

उदयपुर में कॉमर्स कॉलेज के बाहर गरमाया माहौल

उदयपुर छात्र संघ चुनाव

कॉमर्स कॉलेज के बाहर गरमाया माहौल

विधायक प्रीति शक्तावत के आने के बाद गरमाया माहौल

बीजेपी नेता गजपाल सिंह ने किया विरोध

पुलिस के खिलाफ की जोरदार नारेबाजी

विरोध के बाद प्रीति शक्तावत को हटना पड़ा मौके से

प्रीति शक्तावत अपने समर्थन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील

पार्षद गौरव प्रताप में बीजेपी नेताओं के साथ जमकर कहासुनी

पुलिस को करना पड़ा बीच बचाव।

11:47 August 26

जेएनवीयू में एबीवीपी ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव

3 घंटे में हुआ 27. 67 फीसदी मतदान

एबीवीपी ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

अध्यक्ष प्रत्याशी राजवीर ने कहा सरकार के दबाव में काम हो रहा है

अब तक 4667 मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग

सर्वाधिक 1848 मत केएन कॉलेज में पड़े, इसके बाद 1027 साइंस संकाय में वोट पड़े

एक बजे तक होगा मतदान, कुल 17249 मतदाता

11:35 August 26

राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र नेता लोकेंद्र और पुलिस प्रशासन के बीच हुई कहासुनी

राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र नेता लोकेंद्र और पुलिस प्रशासन के बीच हुई कहासुनी

बिना आई कार्ड कुछ स्टूडेंट्स को पुलिस प्रशासन ने नहीं करने दिया प्रवेश

लोकेंद्र ने कहा स्टूडेंट्स को आई कार्ड लाने के लिए डिपार्टमेंट तक जाने की दी जाए परमिशन

11:23 August 26

बीकानेर के डूंगर महाविद्यालय में वोटिंग बढ़ी

बीकानेर

डूंगर महाविद्यालय में वोटिंग बढ़ी

11.15 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग

एमजीएस यूनिवर्सिटी में 27 फीसदी वोटिंग

11:23 August 26

छात्र संघ चुनाव के तहत सुबह 11 बजे तक मतदान

Bharatpur

छात्र संघ चुनाव के तहत सुबह 11 बजे तक मतदान

एमएसजे कॉलेज : 6% मतदान

आरडी गर्ल्स कॉलेज :20%

बृज विश्वविद्यालय : 40% मतदान हुआ

11:23 August 26

राजस्थान यूनिवर्सिटी में शुरुआती दो घंटों में 10% मतदान

जयपुर - राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2022

राजस्थान यूनिवर्सिटी में शुरुआती दो घंटों में 10% मतदान

संघटक कॉलेजों के सहित 12% मतदान

11:22 August 26

दो घंटे में हुआ 14.70 फीसदी मतदान

जोधपुर।

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव

दो घंटे में हुआ 14.70 फीसदी मतदान

अब तक 2537 मतदाताओं ने किया मत का प्रयोग

सर्वाधिक 678 मत केएन कॉलेज में पड़े

10:40 August 26

जेएनवीयू में एक फर्जी मतदाता पुलिस हिरासत में

जोधपुर

जेएनवीयू छात्रसंघ चुनाव एक फर्जी मतदाता को लिया हिरासत में

रातानाडा पुलिस ने लिया हिरासत में, ओल्ड कैंपस मतदान केंद्र से लिया

पुलिस की पूछताछ जारी

10:05 August 26

उदयपुर में पुलिस हिरासत में तीन छात्र

उदयपुर

मतदान प्रक्रिया को लेकर पुलिस की सख्ती

वाणिज्य महाविद्यालय के बाहर पम्पलेट्स उड़ाते 3 छात्रों को पुलिस ने लिया हिरासत में

कार में सवार हो कर उड़ा रहे थे पेम्पलेट्स

09:14 August 26

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पहले 1 घंटे में महज 4 फ़ीसदी हुआ वोट कास्ट

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव पहले 1 घंटे में महज 4 फ़ीसदी हुआ वोट कास्ट

08:58 August 26

दौसा पीजी कॉलेज में प्रत्याशियों को दिया गया कॉलेज में प्रवेश

दौसा- छात्र संघ चुनाव 2022 के लिए मतदान आज,

दौसा पीजी कॉलेज में प्रत्याशियों को दिया गया कॉलेज में प्रवेश,

छात्र संघ चुनाव को देखते हुए दौसा में तैनात किए 900 सुरक्षाकर्मी,

ड्रोन कैमरो से रखी जा रही है छात्र संघ चुनाव पर नजर,

मतदान को देखते हुए गांधी तिराहे से सोमनाथ सर्किल तक मार्ग को किया बैरिकेड लगाकर बंद,

2013 में हुई हिंसा से सबक लेकर अलर्ट है दोसा प्रशासन,

एएसपी लालचन्द कायल व एसडीएम संजय गौरा पहुँचे पीजी कॉलेज

08:58 August 26

पीजी कॉलेज के साथ 9 कॉलेजों में छात्रसंघ पैनल के हो रहे चुनाव

चित्तौड़गढ़l

छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान शुरू

पीजी कॉलेज के साथ 9 कॉलेजों में छात्रसंघ पैनल के हो रहे चुनाव

अध्यक्ष पद के लिए कुल 23 दावेदार है मैदान में

10629 मतदाता करेंगे फैसला

सबसे अधिक हॉट इलेक्शन है पीजी कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज के

मुख्य रुप से जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज पर भाजपा नेताओं की टिकी है नजरें

08:58 August 26

जोधपुर में छात्रसंघ चुनाव का मतदान शांति पूर्वक जारी

जोधपुर

शहर में छात्रसंघ चुनाव का मतदान शांति पूर्वक जारी

जेएनवीयू के अलावा एमबीएम यूनिवर्सिटी, सीएचबी गेवरमेंट कॉलेज

लाचू कॉलेज सहित सभी जगह मतदान जारी

सर्वाधिक मतदाता केएन गर्ल्स कॉलेज में यहीं पर सभी की निगाहे

पुलिस प्रशासन के अधिकारी हर जगह मौजूद

एबीवीपी, एनएसयूआई और एसएफआई संगठन के पदाधिकारी भी मैदान में

08:58 August 26

बृज विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में हो रहा मतदान

छात्र संघ चुनाव: Bharatpur

छात्र संघ चुनाव के तहत मतदान शुरू

बृज विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में हो रहा मतदान

आरडी गर्ल्स कॉलेज में मतदान के लिए छात्राओं की लगी लंबी कतार

एक साथ सैकड़ों की संख्या में मतदान करने पहुंची छात्राएं

एमएसजे कॉलेज : अध्यक्ष पद के लिए चार, उपाध्यक्ष प्रत्याशी तीन, महासचिव के दो, संयुक्त सचिव के दो प्रत्याशी मैदान में हैं। कॉलेज के टीचिंग ब्लॉक में 19 बूथ पर मतदान। कुल मतदाता 5952 हैं।

आरडी गर्ल्स कॉलेज : अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और महासचिव पद पर दो-दो उम्मीदवार हैं। मुख्य भवन में 8 बूथ पर मतदान। कॉलेज में कुल मतदाता 2615 हैं।

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय : अध्यक्ष पद पर तीन उम्मीदवार मैदान में। ग्लोबल लॉ इंस्टीट्यूट में 2 बूथ पर मतदान। कुल मतदाता 234 हैं।

विधि महाविद्यालय : अध्यक्ष पद पर 3 प्रत्याशी मैदान में, कुल मतदाता 323 हैं। एक बूथ पर मतदान है।

08:57 August 26

राजस्थान विश्वविद्यालय में सबसे पहले एमजेएमसी के छात्र कुश ने किया वोट

राजस्थान विश्वविद्यालय में सबसे पहले एमजेएमसी के छात्र कुश ने किया वोट

08:38 August 26

राजस्थान विश्वविद्यालय में 48.39 फीसदी हुआ मतदान

भीलवाड़ा

छात्र संघ चुनाव 2022

कोरोना काल के बाद पहली बार होने जा रहे छात्र संघ चुनाव

भीलवाड़ा में छात्र संघ चुनाव के तहत मतदान हुआ शुरू

जिले के 14 महाविद्यालयों में हो रहा है छात्र संघ चुनाव का मतदान

महाविद्यालय में मतदान करने पहुंचने लगे छात्र

एमएलवी कॉलेज में 6061 , सेमूमा कॉलेज में 2892 , विधि कॉलेज में 301 , कृषि कॉलेज में 162 मतदाता करेंगे अपने मतों का प्रयोग

Last Updated : Aug 26, 2022, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.