राजस्थान

rajasthan

Corona Update: राजस्थान में 205 नए मामले आए सामने, 10 मौत...कुल आंकड़ा 9,50,618

By

Published : Jun 17, 2021, 8:43 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 9:59 PM IST

राजस्थान में गुरुवार को कोरोना के 205 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना (Corona Case in Rajasthan) का कुल आंकड़ा 9,50,618 पर पहुंच गया है. वहीं, प्रदेश में कोरोना से अब तक 8875 मरीजों की मौत हो चुकी है.

rajasthan covid news,  corona positive in rajasthan today
राजस्थान में कोरोना

जयपुर. राजस्थान में कोरोना (Corona Cases in Rajasthan) संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं. बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमण के 205 नए मरीज मिले हैं, जबकि 10 मरीजों की मौत हुई है. इस दौरान 895 मरीज रिकवर होने के बाद 4,262 सक्रिय संक्रमित मरीज बचे हैं.

पढ़ें- Corona Effect: जयपुर के जीप-टैक्सी संचालकों पर रोजी-रोटी का संकट

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में बीते 24 घंटों में 205 मरीज संक्रमित मिले हैं. सबसे ज्यादा 42 मरीज जयपुर में मिले हैं.

राजस्थान में कोरोना की स्थिति

अलवर में 27, बांसवाड़ा में 3, बारां में 1, भरतपुर में 2, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 9, बूंदी में 1, चित्तौड़गढ़ में 1, चूरू में 19, दौसा में 4, धौलपुर में 3, गंगानगर में 10, हनुमानगढ़ में 8, झालावाड़ में 4, झुंझुनू में 7, जोधपुर में 18, कोटा में 3, पाली में 2, प्रतापगढ़ में 6, सवाई माधोपुर में 1, सीकर में 4, सिरोही में 5, टोंक में 8 और उदयपुर में 13 संक्रमित मरीज मिले हैं.

Corona Update-1

बीते 24 घंटों में 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें उदयपुर में 5, सवाई माधोपुर में 1, जोधपुर में 1, भरतपुर में 1, भीलवाड़ा में 1 और बीकानेर में 1 मरीज की मौत हुई है. अब तक प्रदेश में कोरोना से 8,875 मरीजों की मौत हुई है. अब तक कुल 9,50,618 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि 9,37,481 मरीज रिकवर हुए हैं. इनमें से 895 मरीज बीते 24 घंटे में रिकवर हुए हैं. अब प्रदेश में 4262 सक्रिय संक्रमित मरीज हैं.

Corona Update-2
Last Updated : Jun 17, 2021, 9:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details