राजस्थान

rajasthan

पायलट कैंप में शामिल विधायक वेद सोलंकी का खाचरियावास पर निशाना, कहा- मैं आपके जैसा नहीं हूं जो इधर से उधर हो जाए

By

Published : Jul 25, 2020, 11:02 PM IST

पायलट कैंप में शामिल विधायक ने शनिवार को एक वीडियो जारी कर परिवहन मंत्री खाचरियावास पर जमकर निशाना साथा. उन्होंने कहा कि खाचरियावास के ही कहने पर मैं पायलट के साथ आया था और अब अपनी निष्ठा नहीं छोड़ूंगा.

Rajasthan politics latest news,  MLA Ved Solanki
पायलट कैंप में शामिल विधायक वेद सोलंकी का खाचरियावास पर निशाना

जयपुर. राजस्थान में सियासी घटनाक्रम हर रोज बदल रहा है. एक ओर राज्यपाल से विधानसभा सत्र को बुलाने की मांग पर कांग्रेस पूरा प्रयास कर रही है तो वहीं इसी बीच एक वार पलटवार भी चल रहा है. इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को पायलट कैंप में शामिल वेद सोलंकी ने जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

पायलट कैंप में शामिल विधायक वेद सोलंकी का खाचरियावास पर निशाना

वेद सोलंकी ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने जयपुर में एक भाषण दिया, लेकिन वह भाषण देते हुए भूल जाते हैं कि वह सरकार में हैं या विपक्ष में हैं. उन्होंने कहा कि वेद सोलंकी को शर्म नहीं आती, इस शब्दों का उन्होंने इस्तेमाल किया. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उनको कितनी बार शर्म आई थी, जब वह भाजपा युवा मोर्चा में थे, एबीवीपी में थे और फिर उसके बाद कांग्रेस में आ गए थे.

'खाचरियावास ने खुद कहा था कि पायलट के साथ रहने'

वेद सोलंकी ने कहा कि प्रताप सिंह ने खुद मुझे कहा था कि सचिन पायलट आपके ऊपर विश्वास नहीं कर रहे हैं. हम दो-तीन बार अपने लोगों के साथ मिलकर उनसे मिले थे, तब उन्होंने मुझसे वादा लिया था कि मैं सचिन पायलट से बात करा देता हूं, लेकिन आपको हर हालत में सचिन पायलट के साथ रहना होगा. मैंने उसी समय वादा किया था कि मैं पायलट के साथ रहूंगा.

पढ़ें-राज्यसभा सांसद केसी वेणुगोपाल का Tweet, 27 जुलाई को कांग्रेस करेगी देश के राजभवनों का घेराव

सोलंकी ने कहा कि सचिन पायलट ने मेरा पूरा सहयोग भी किया है, लेकिन मैं प्रताप सिंह जैसा नहीं हूं. उन्होंने कहा कि जोर से बोलने से झूठी बातें सच्ची नहीं हो जाती है और सच्ची बातें झूठ नहीं. एक विधायक मैं ही हूं जो पास बना कर आया. ऐसी भाषा बोलकर प्रताप सिंह अशोक गहलोत को कमजोर ही कर रहे हैं.

वेद सोलंकी ने कहा कि मैंने भी अशोक गहलोत के साथ बहुत साल काम किया है, मेरे लिए भी उनके लिए सम्मान नहीं है. अभी हम कांग्रेस से बाहर नहीं हुए हैं, कांग्रेस के आदमी हैं, लेकिन जो भाषा आप बोल रहे हो उससे कांग्रेस गर्त में जा रही है. यह भाषा आप तब बोलते जब हम पार्टी छोड़कर चले जाते या पार्टी हमें निकाल देती.

'आपकी भाषा आपलोगों को लेकर डूबेगी'

सोलंकी ने खाचरियावास को लेकर कहा कि अशोक गहलोत थे, जो जाने दिया अगर मैं होता तो ऐसे ले आता. इसका मतलब क्या हुआ कि क्या दादागिरी से सरकार चल रही है. दादागिरी करके लोगों को बंधक बनाना चाह रहे हो, मैं अभी भी कहना चाहता हूं कि यह भाषा आप लोगों को लेकर डूबेगी. उन्होंने कहा कि अपनी भाषा पर संयम रखो. जितना संघर्ष आपने किया उतना संघर्ष हमने भी किया है.

पढ़ें-विधायक दल की बैठक: विधायकों ने कहा- चाहे PM या राष्ट्रपति के निवास पर जाकर प्रदर्शन करना पड़े, हम तैयार हैं

वेद सोलंकी ने कहा कि आपने दोनों पार्टी के लिए संघर्ष किया है, लेकिन हमने अभी तक कांग्रेस के साथ ही संघर्ष किया है. हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं और हम सचिन पायलट के साथ हैं, लेकिन अशोक गहलोत के खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट ने मुझे टिकट दिलवाई, मैं उनके साथ हूं और यह अशोक गहलोत को भी मैंने कहा था. खाचरियावस को उन्होंने कहा कि आप जैसे लोग कभी पार्टी को ऊपर नहीं ले जा सकते हैं. मैं जहां निष्ठा रखता हूं, उसी के साथ रखता हूं. आपके जैसे नहीं हूं जो इधर से उधर हो जाए. मैं जहां हूं निडरता के साथ हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details