राजस्थान

rajasthan

कांग्रेस जनसुनवाई में हंगामा, NTT विद्यार्थियों ने भर्तियों को लेकर लगाए ये आरोप...

By

Published : Aug 3, 2022, 5:38 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 8:21 PM IST

कांग्रेस जनसुनवाई के दौरान एनटीटी अभ्यर्थियों ने 2018 की भर्तियों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा (NTT students uproar in congress public hearing) किया. इस दौरान अभ्यर्थियों ने राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पहुंचकर मंत्रियों पर कई आरोप भी लगाए.

Etv BharatUproar in Public Hearing
Etv BharaUproar in Public Hearing t

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में बुधवार को जनसुनवाई के दौरान जमकर हंगामा (Uproar in Public Hearing) हुआ. इस दौरान एनटीटी छात्र-छात्राओं ने 2018 में हुई भर्तियों में फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए जनसुनवाई का विरोध (NTT students uproar in congress public hearing) शुरू कर दिया. ऐसे में हंगामा कर रहे छात्र-छात्राओं को जनसुनवाई से बाहर कर दिया गया. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे विद्यार्थियों को जब मंत्री ममता भूपेश से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने मंत्री पर कई आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में जनसुनवाई में पहुंचे स्टूडेंट्स का आरोप था कि गलत तरीके से गीता बजाज संस्थान के छात्रों को नियुक्ति दे दी गई है, जबकि इस बारे में उन्होंने मंत्री ममता भूपेश को पहले भी कहा था और उन्होंने आश्वासन भी दिया था लेकिन अपात्र कॉलेज के विद्यार्थियों को गलत तरीके से नियुक्तियां दी गईं हैं. इसके चलते 511 योग्य छात्र बाहर हो गए हैं. कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे युवाओं का आरोप था की एनटीटी की जगह पीपीसी वाले विद्यार्थियों को नियुक्ति दे दी गई है जिसमें सीधे तौर पर भ्रष्टाचार किया गया है. उन्होंने कहा कि 5 साल से अब भी एनटीटी के 511 पद खाली पड़े हैं. मंत्री केवल फर्जी मीटिंग कर दिखावा करते हैं. चेतावनी दी कि अब भी अगर अगर उन्हें फर्जीवाड़े कर भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखा गया तो उनके पास आत्महत्या करने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा.

कांग्रेस जनसुनवाई में हंगामा

पढ़ें.एनटीटी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी पहुंचे मंत्री ममता भूपेश के घर, दिया घरना

मंत्री ममता भूपेश बोलीं- मामला कोर्ट से है, कुछ नहीं कर सकते
नाराज छात्रों के बाहर जाने के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि एनटीटी की 1350 भर्तियों में से 850 की नियुक्ति सरकार कर चुकी है. कुछ भर्तियों पर कोर्ट का स्टे है जिसे लेकर विभाग कोर्ट में पैरवी भी करवा रहा है. अब कोर्ट स्टे के चलते विभाग बच्चों को भर्ती नहीं दे पा रहा है. जैसे ही कोर्ट स्टे खत्म होगा भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है.

Last Updated :Aug 3, 2022, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details