ETV Bharat / city

एनटीटी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी पहुंचे मंत्री ममता भूपेश के घर, दिया घरना

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:33 PM IST

तीन साल से नियुक्ति का इन्तजार कर रहे एनटीटी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी सोमवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश के घर पहुंचे. यहां वे धरने पर बैठ गए. बाद में जल्द नियुक्ति का आश्वासन मिलने के बाद अभ्यर्थियों ने धरना खत्म किया.

NTT candidates staged, एनटीटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना
एनटीटी अभ्यर्थियों ने दिया धरना

जयपुर. महिला एवं बाल विकास विभाग में 2018 में निकली एनटीटी शिक्षा भर्ती के अभ्यर्थी बीते तीन साल से नियुक्ति की मांग कर रहे हैं. 1350 पदों पर आयोजित की गई भर्ती में अभी तक 450 अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई है. बाकि अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने की मांग को लेकर सोमवार को अभ्यर्थी महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री ममता भूपेश के घर पहुंचे और धरने पर बैठ गए.

पढ़ेंः बजट 2021-22 : क्या है राजस्थान को उम्मीदें, देखें विशेष चर्चा

इन अभ्यर्थियों का कहना है कि 2018 में भर्ती परीक्षा होने के बाद डेढ़ गुना अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया. लेकिन फर्जी डिग्रियों के चलते 504 अभ्यर्थी पात्र माने गए. जबकि पात्र लोगों में से 450 अभ्यर्थियों को ही जनवरी 2021 में नियुक्ति दी गई है. उनका कहना है कि शेष करीब 50 अभ्यर्थी एक संस्था विशेष के होने के चलते नियुक्ति रोक दी गई है.

वहीं, दस्तावेज सत्यापन की दूसरी सूची बीते साल दिसंबर में जारी की गई है. उसका भी काम बीच में ही रोक दिया गया है. दस्तावेज सत्यापन का काम अटकने से बाकि पदों पर भर्ती की प्रक्रिया भी अटक गई है. ऐसे में तीन साल से अटकी इस भर्ती प्रक्रिया के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी मंत्री ममता भूपेश के घर पहुंचे और धरने पर बैठ गए.

पढ़ेंः राजस्थान उपचुनाव: किसान सम्मेलनों के जरिए वोटरों को साधने की तैयारी में कांग्रेस

अभ्यर्थी राजेश तिवाड़ी ने बताया है कि मंत्री के विशिष्ट सहायक ने विभाग के सचिव केके पाठक से फोन पर चर्चा हुए आश्वासन दिया कि 50 अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश इस सप्ताह में जारी हो जाएंगे. उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि दस्तावेजों के सत्यापन का जो काम रुक गया था. उसे भी जल्द शुरू करवाया जाएगा. इसके बाद अभ्यर्थियों ने धरना खत्म किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.