राजस्थान

rajasthan

संगठन में फेरबदल : NSUI ने बदले 31 जिलाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिद्धू ने जारी की सूची

By

Published : Jul 10, 2021, 6:12 PM IST

कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने आज प्रदेश में 31 जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं. प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिद्धू ने शनिवार को इस संबंध में नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.

NSUI ने बदले 31 जिलाध्यक्ष
NSUI ने बदले 31 जिलाध्यक्ष

जयपुर. कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रदेश में 31 जिलाध्यक्ष बदल दिए हैं. प्रदेश प्रभारी गुरजोत सिद्धू ने शनिवार को इस संबंध में नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.

लिस्ट के मुताबिक ओमप्रकाश नागा को सीकर, मनीष सैनी को चूरू, हिमांशु पंवार को उदयपुर, आसिफ खान को बांसवाड़ा, हिमांशु धाकड़ को बारां, पुष्पेंद्र सिंह गुर्जर को भरतपुर, राजेंद्र चौधरी को बाड़मेर, कविश शर्मा को चित्तौड़गढ़, राकेश चौधरी को अलवर, रोहित मीणा को दौसा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

जबकि पंकज तिवाड़ी को धौलपुर, अरविंद यादव को डूंगरपुर, राजेश चौधरी को जयपुर, भगवान सिंह चौहान को अजमेर, भौम सिंह को जैसलमेर, वसीम अकरम को झालावाड़, कर्मयोगी कुल्हरी को झुंझुनू, दिलीप चौधरी को जोधपुर, संग्राम गुर्जर को करौली, सुमित कुमार मारवाड़ा को बूंदी, हर्ष मेहरा को कोटा, सुंदर बेरड़ को बीकानेर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

पढ़ें-शीशराम पर 'आमने-सामने' : BJP दफ्तर के बाहर युवा जाट महासभा के युवा और भाजपा युवा मोर्चा कार्यकर्ता आमने-सामने, पुलिस ने बमुश्किल संभाले हालात

इसी तरह सुरेश भाकर को नागौर, किशोर चौधरी को पाली, कन्हैया लाल डांगी को प्रतापगढ़, राहुल पालीवाल को राजसमंद, ऋषि मीणा को सवाईमाधोपुर, रितिक मेघवाल को सिरोही, साहिल बंगाली को श्रीगंगानगर राहुल चंदेल को टोंक और अक्षय गुर्जर को भीलवाड़ा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

इससे पहले एनएसयूआई की पुरानी जिला कार्यकारिणी को भंग करने के आदेश भी गुरजोत सिद्धू ने आज ही जारी किए थे. बता दें कि अब तक जो एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष थे, वे पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के समय नियुक्त किए गए थे. अब वर्तमान अध्यक्ष अभिषेक चौधरी की अनुशंसा पर नए जिलाध्यक्षों की नियुक्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details